/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/21/eeufqTGMZtTggr6eLIZY.jpg)
Parag Parikh Flexi Cap Fund फ्लेक्सीकैप कैटेगरी की सबसे ज्यादा AUM वाली स्कीम है, जिसे निवेशकों का भरपूर भरोसा मिला है. (AI Generated Image / ChatGPT)
Parag Parikh Flexi Cap Fund : अगर आप लॉन्ग टर्म में बेहतर और स्टेबल रिटर्न की तलाश में हैं, तो पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड (Parag Parikh Flexi Cap Fund) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह स्कीम फ्लेक्सीकैप कैटेगरी की सबसे ज्यादा एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) वाली म्यूचुअल फंड स्कीम है, जिसे निवेशकों का भरपूर भरोसा मिला है. पिछले 10 साल में इस फंड ने निवेशकों के 1 लाख रुपये के वनम टाइम इनवेस्टमेंट को 5 लाख रुपये से ज्यादा कर दिया है, वहीं 5,000 रुपये की SIP पर 20% सालाना रिटर्न के साथ शानदार वेल्थ क्रिएशन की मिसाल पेश की है.
फ्लेक्सी कैप कैटेगरी में सबसे ज्यादा AUM
पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड का AUM 95,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जो इसे फ्लेक्सीकैप कैटेगरी की सबसे बड़ी स्कीम बनाता है. फ्लेक्सी कैप फंड्स को किसी भी कैप साइज – लार्ज, मिड या स्मॉल – में निवेश करने की आजादी होती है. यही वजह है कि इन फंड्स के मैनेजर बेहतर रिटर्न हासिल करने के लिए मार्केट के रुझान के हिसाब से निवेश रणनीति बदल सकते हैं.
ऊंची रेटिंग और बेहतर प्रदर्शन का भरोसा
पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड को वैल्यू रिसर्च (Value Research) की तरफ से 5 स्टार और क्रिसिल (Crisil) की ओर से 4 स्टार रेटिंग मिली है, जो इसकी कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस को दर्शाता है. पिछले 5 सालों में इस फंड ने 28.59% सालाना रिटर्न दिया है, जो कैटेगरी एवरेज 24.05% से कहीं बेहतर है. वहीं 10 साल में यह रिटर्न 17.68% रहा है, जबकि कैटेगरी एवरेज सिर्फ 13.73% रहा.
10 साल में 5 गुना हुई एकमुश्त निवेश की रकम
Parag Parikh Flexi Cap Fund ने लंपसम इन्वेस्टमेंट पर शानदार मुनाफा दिया है. अगर आपने 5 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश किए होते, तो अब यह साढ़े तीन गुना बढ़कर 3,51,828 रुपये हो गए होते. वहीं 10 साल में यह रकम 5 गुने से भी ज्यादा बढ़कर 5,10,101 रुपये हो गई होती. इस स्कीम ने एकमुश्त निवेश पर 5 साल में 28.59% और 10 साल में 17.68% का एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.
5000 रुपये की मंथली SIP से जुटे 17 लाख
अगर किसी निवेशक ने पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड में 10 साल पहले 5,000 रुपये की मंथली SIP शुरू की होगी, तो उसकी मौजूदा फंड वैल्यू 17.34 लाख रुपये हो चुकी होगी. जबकि इस दौरान उसका अपना निवेश कुल 6 लाख रुपये ही होगा. यह कमाल स्कीम 20.15% एन्युलाइज्ड रिटर्न का है. इसी तरह 5 साल पहले 5,000 रुपये की मंथली SIP शुरू करने वालों की मौजूदा फंड वैल्यू भी 3 लाख रुपये के निवेश पर 5.10 लाख रुपये हो गई होगी, जो 21.42% का एन्युलाइज्ड रिटर्न दिखाता है.
एसेट एलोकेशन और टॉप होल्डिंग्स
पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड (Parag Parikh Flexi Cap Fund) के 31 मार्च 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक स्कीम के कॉर्पस का 75.45% हिस्सा इक्विटी में और 22.13% डेट इंस्ट्रूमेंट्स में लगा था, जबकि 2.42% फंड कैश के रूप में था. स्कीम की टॉप इक्विटी होल्डिंग्स में कई मजबूत कंपनियां शामिल हैं. इनके नाम और होल्डिंग का प्रतिशत इस प्रकार है:
कंपनी / पोर्टफोलियो में हिस्सा
HDFC Bank : 8.38%
Bajaj Holdings : 7.10%
Coal India : 6.01%
Power Grid : 5.99%
ICICI Bank : 5.05%
(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)
रिस्क ज्यादा, लेकिन रिटर्न दमदार
पराग पारीख म्यूचुअल फंड की इस स्कीम का रिस्कोमीटर बहुत अधिक (Very High) है. इसलिए निवेशकों को पैसे लगाने का फैसला करने से पहले रिस्क का असेसमेंट जरूर कर लेना चाहिए. हालांकि 10 साल या उससे ज्यादा की लंबी अवधि में यह जोखिम कम हो जाता है. हाल ही में सामने आई एक रिसर्च रिपोर्ट में भी बताया गया है कि 10 साल या उससे ज्यादा अवधि के दौरान लगभग सभी इक्विटी फंड्स के रिटर्न पॉजिटिव रहे हैं. स्कीम का एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio) रेगुलर प्लान में 1.33% और डायरेक्ट प्लान में 0.63% है.
लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन पर फोकस
कुल मिलाकर, पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड (Parag Parikh Flexi Cap Fund) एक ऐसी स्कीम है, जिसने बीते एक दशक में निवेशकों को भरोसेमंद और दमदार रिटर्न दिए हैं. कैटेगरी के सबसे बड़े AUM से पता चलता है कि निवेशकों ने भी शानदार रेटिंग वाली इस स्कीम पर काफी भरोसा किया है. फ्लेक्सिबल स्ट्रेटजी इसे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए एक मजबूत विकल्प बनाते हैं. खासकर वे निवेशक जो SIP के जरिये वेल्थ बनाना चाहते हैं और मार्केट से जुड़ा रिस्क उठाने की क्षमता रखते हैं, इस पर विचार कर सकते हैं. लेकिन उन्हें यह बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए कि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में पिछले रिटर्न के भविष्य में भी जारी रहने की कोई गारंटी नहीं होती. लेकिन इक्विटी म्यूचुअल फंड 10 साल या उससे लंबी अवधि के दौरान आम तौर पर पॉजिटिव रिटर्न देते हैं.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश के फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)