/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/12/R5I9IinBmsbGSPQcwFDy.jpg)
Small Cap Funds Return : स्मॉल कैप फंड्स के पिछले 5 साल के रिटर्न शानदार हैं, लेकिन इनके भविष्य में जारी रहने की गारंटी नहीं है. (Image : Pixabay)
Small Cap Fund Long Term Returns : शेयर बाजार में उथल-पुथल के बीच स्मॉल कैप फंड्स के शॉर्ट टर्म रिटर्न को लेकर काफी चर्चा हो रही है. उनके 1 महीने, 3 महीने और 6 महीने के रिटर्न निगेटिव या कमजोर दिख रहे हैं, जिसके चलते एक्सपर्ट्स के बीच बहस छिड़ी हुई है. लेकिन ज्यादातर स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स के पिछले 5 साल के रिटर्न अब भी काफी मजबूत बने हुए हैं. सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) हो या एकमुश्त निवेश (Lump Sum Investment), स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स के पिछले 5 साल के सालाना रिटर्न 20% से ऊपर ही बने हुए हैं.
स्मॉल कैप फंड्स का 5 साल का SIP रिटर्न
कुल 22 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स के 5 साल के SIP रिटर्न के आंकड़े वैल्यू रिसर्च के पोर्टल पर मौजूद हैं, जो शेयर बाजार में हाल में आई गिरावट के बावजूद काफी आकर्षक नजर आ रहे हैं. इन सभी फंड्स ने 5 साल की एसआईपी पर करीब 20 से 35 फीसदी तक सालाना रिटर्न दिए हैं.
स्मॉल कैप फंड का नाम / 5 साल में SIP पर रिटर्न
- Quant Small Cap (Direct Plan) : 35.25 %
- Bandhan Small Cap (Direct Plan) : 33.08 %
- Nippon India Small Cap (Direct Plan) : 31.15 %
- Invesco India Smallcap (Direct Plan) : 30.32 %
- Tata Small Cap (Direct Plan) : 29.10 %
- HSBC Small Cap (Direct Plan) : 29.09 %
- Franklin India Smaller Companies (Direct Plan) : 28.60 %
- Edelweiss Small Cap (Direct Plan) : 28.59 %
- Bank of India Small Cap (Direct Plan) : 28.40 %
- LIC MF Small Cap (Direct Plan) : 27.71 %
- HDFC Small Cap (Direct Plan) : 27.59 %
- ITI Small Cap (Direct Plan) : 26.77 %
- Canara Robeco Small Cap (Direct Plan) : 26.45 %
- Motilal Oswal Nifty Smallcap 250 Index (Direct Plan) : 25.93 %
- Sundaram Small Cap (Direct Plan) : 25.83 %
- Kotak Small Cap (Direct Plan) : 25.73 %
- DSP Small Cap (Direct Plan) : 25.68 %
- ICICI Pru Smallcap (Direct Plan) : 25.62 %
- Axis Small Cap (Direct Plan) : 25.42 %
- Union Small Cap (Direct Plan) : 23.79 %
- SBI Small Cap (Direct Plan) : 22.59 %
- ABSL Small Cap (Direct Plan) : 20.76 %
एकमुश्त निवेश पर भी शानदार मुनाफा
ऊपर दिए आंकड़े बताते हैं कि स्मॉल कैप फंड्स ने पिछले 5 साल के दौरान एसआईपी के जरिये निवेश करने वालों को कितने आकर्षक रिटर्न दिए हैं. इसके साथ ही इन फंड्स में एक बार में निवेश करने वालों को भी पिछले 5 साल में बेहतरीन मुनाफा दिया है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के पोर्टल पर कुल 19 स्मॉल कैप फंड्स के पिछले 5 साल के रिटर्न के आंकड़े मौजूद हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि स्मॉल कैप फंड्स ने लंपसम इनवेस्टमेंट पर भी पिछले 5 साल में 20 से लेकर 40 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
पिछले रिटर्न का आगे भी जारी रहना जरूरी नहीं
स्मॉल कैप फंड्स के पिछले 5 साल के रिटर्न के आधार पर यह तो कहा जा सकता है कि इनमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना फायदेमंद रहा है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आगे भी इन पर ऐसे ही रिटर्न मिलते रहेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इक्विटी म्यूचुअल फंड के रिटर्न शेयर बाजार की चाल से प्रभावित होते हैं. लिहाजा, पिछले रिटर्न के भविष्य में जारी रहने की कोई गारंटी नहीं होती है. स्मॉल कैप फंड्स को वैसे भी लार्ज कैप, मिड कैप या फ्लेक्सी कैप और मल्टी कैप जैसे फंड्स की तुलना में ज्यादा जोखिम भरा माना जाता है. इसीलिए निवेशकों को आम तौर पर अपने पोर्टफोलियो में स्मॉल कैप फंड्स की हिस्सेदारी ज्यादा नहीं रखने की सलाह दी जाती है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश से जुड़ी सिफारिश करना नहीं. म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न के भविष्य में जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश से जुड़े फैसले सेबी से मान्यता प्राप्त निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)