/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/22/eKY2rshuoV5eLoDqoubC.jpg)
Multibagger Stock : हमने यहां स्मॉलकैप कैटेगरी से 3 स्टॉक चुने हैं, जिन्होंने 1 साल में 131 गुना तक रिटर्न दिया है. (Pixabay)
Multibagger Stocks : शेयर बाजार में निवेशक पैसा लगाते हैं कि उन्हें कम से कम समय में ज्यादा रिटर्न मिले. अगर निवेश के लिए सही विकल्प मिल जाए तो निवेशकों का यह उद्देश्य पूरा भी हो जाता है. बाजार में कुछ ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक हैं, जिन्होंने एक साल में निवेशकों का पैसा कई गुना बढ़ा दिया है. ऐसे स्टॉक हर कैटेगरी में हैं, लेकिन स्मॉलकैप कैटेगरी में शामिल कुछ शेयरों ने बड़ा कमाल किया है. हमने यहां स्मॉलकैप कैटेगरी से 3 स्टॉक (Smallcap Stocks) चुने हैं, जिन्होंने 1 साल में 131 गुना तक रिटर्न दिया है. यानी 1 लाख का निवेश 1.31 करोड़ रुपये हो गया, वो भी 12 महीनों में.
आरआरपी सेमीकंडक्टर्स
स्मॉलकैप कंपनी आरआरपी सेमीकंडक्टर्स (RRP Semiconductor) के स्टॉक ने 1 साल में 12,707 फीसदी रिटर्न दिया है. 1 साल पहले शेयर की कीमत 22 रुपये थी और यह अब बढ़कर 2,890 रुपये हो गया. कंपनी की शुरूआत 1989 में हुई थी और यह सेमीकंडक्टर और चिप के बिजनेस में है.
1 साल में स्टॉक की कीमत में 131 गुना इजाफा हुआ है, इस तरह से इसने 1 लाख रुपये के निवेश को सिर्फ 12 महीने में 1.30 करोड़ रुपये बना दिया. कंपनी का मार्केट कैप 3,937 करोड़ रुपये है. स्टॉक के लिए 1 साल का हाई और लो 2,890 रुपये और 23.2 रुपये है. स्टॉक P/E 465 है. ROCE 80.2 फीसदी और ROE 196 फीसदी है.
कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ पिछले 5 साल में 180% CAGR रही है. लेकिन स्टॉक अभी अपने बुक वैल्यू के 228 गुना पर ट्रेड कर रहा है. प्रमोटर्स होल्डिंग बहुत लो 1.28% है. कंपनी शायद ब्याज खर्च को पूंजी में जोड़ रही है. यानी कंपनी अपने ब्याज खर्च को सीधे खर्च में दिखाने की बजाय उसे किसी एसेट (जैसे प्रोजेक्ट) की लागत में जोड़ रही है. कंपनी का कर्ज वसूली का समय बहुत लंबा 279 दिन है. पिछले 3 सालों में प्रोमोटरों की हिस्सेदारी में 73.2% की कमी आई है.
कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन
स्मॉलकैप कंपनी कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन (Kothari Industrial Corporation) ने 1 साल में 3614 फीसदी रिटर्न दिया है. 1 साल पहले शेयर की कीमत 11 रुपये से कुछ अधिक थी और यह अब बढ़कर 500 रुपये के करीब है. कंपनी की शुरूआत 1970 में हुई थी और यह फर्टिलाइजर्स, एफएमसीजी प्रोडक्ट और हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है.
1 साल में स्टॉक की कीमत में 44 गुना इजाफा हुआ है, इस तरह से इसने 1 लाख रुपये के निवेश को सिर्फ 12 महीने में 44 लाख रुपये बना दिया. कंपनी का मार्केट कैप 3,842 करोड़ रुपये है. स्टॉक के लिए 1 साल का हाई और लो 501 रुपये और 11.5 रुपये है. स्टॉक का ROCE -12.6 फीसदी और ROE -17.2 फीसदी है.
पॉजिटिव यह है कि कंपनी ने अपना कर्ज कम किया है. कंपनी लगभग कर्जमुक्त हो चुकी है. कंपनी को ग्राहकों से पैसा मिलने में अब पहले से कम समय लग रहा है. पहले 41.7 दिन लगते थे, अब सिर्फ 16.4 दिन लगते हैं.
लेकिन कुछ चिंताएं भी हैं. जैसे शेयर असली (बुक) वैल्यू से 21 गुना ज्यादा पर ट्रेड हो रहा है. कंपनी का इंटरेस्ट कवर रेश्यो (ब्याज चुकाने की क्षमता) कमजोर है. पिछली तिमाही में प्रोमोटर की हिस्सेदारी 0.50% कम हो गई है.
कंपनी को कर्ज महंगे ब्याज दर पर मिल रहा है वर्किंग कैपिटल दिन बहुत बढ़ गए हैं और ये 15.3 दिनों से बढ़कर अब 474 दिन हो गए हैं. यानी कंपनी को अपना रोजमर्रा का कारोबार चलाने के लिए अब ज्यादा समय और पैसा लग रहा है.
सुमीत इंडस्ट्रीज
सुमीत इंडस्ट्रीज (Sumeet Industries) ने 1 साल में 3005 फीसदी रिटर्न दिया है. 1 साल पहले शेयर की कीमत 4 रुपये थी और यह अब बढ़कर 128 रुपये के करीब है. कंपनी की शुरूआत 1993 में हुई थी और यह पॉलियेस्टर चिप्स और पॉलियेस्टर यार्न की मैन्युफैक्चरिंग करती है.
1 साल में स्टॉक की कीमत में 32 गुना इजाफा हुआ है, इस तरह से इसने 1 लाख रुपये के निवेश को सिर्फ 1 साल में 32 लाख रुपये बना दिया. कंपनी का मार्केट कैप 1,348 करोड़ रुपये है. स्टॉक के लिए 1 साल का हाई और लो 141 रुपये और 2.88 रुपये है. स्टॉक का बुक वैल्यू 17.6 रुपये है. ROCE -2.14 फीसदी और ROE -135 फीसदी है.
कंपनी के साथ पॉजिटिव यह है कि कंपनी ने अपना कर्ज कम किया है. पिछली तिमाही में प्रोमोटर की हिस्सेदारी 89.8 फीसदी बढ़ी है. कंपनी को कारोबार चलाने के लिए कम पूंजी की जरूरत पड़ रही है.
लेनि कुछ चिंताएं हें, जैसे अभी शेयर इसकी बुक वैल्यू से 7.28 गुना ज्यादा पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का इंटरेस्ट कवरेज रेश्यो (ब्याज चुकाने की क्षमता) कम है. पिछले 5 सालों में कंपनी की बिक्री (सेल्स) में सिर्फ 7.25% की कमजोर बढ़त हुई है.
कंपनी शायद अपने ब्याज खर्च को पूंजी में जोड़ रही है. कमाई में 192 करोड़ रुपये की अदर इनकम शामिल है. यानी कंपनी की कुल कमाई में एक बड़ा हिस्सा उसके मुख्य बिजनेस से नहीं, बल्कि किसी और सोर्स से आया है.
(return source : screener)
(नोट: हमने यहां सिर्फ रिटर्न के आधार पर 3 स्टॉक के बारे में जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)