/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/23/motilal-oswal-mutual-fund-return-chart-2025-07-23-15-58-28.jpg)
Mutual Fund Return : अगर कोई म्यूचुअल फंड स्कीम 30 फीसदी सालाना रिटर्न दे रही है तो इसका मतलब है कि 5 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न 350 फीसदी के करीब होगा. (AI Generated)
Motilal Oswal Mutual Fund : देश की टॉप एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम का प्रदर्शन बेहद मजबूत दिख रहा है. अगर एवरेज 5 साल का निवेश देखें तो इस अवधि में फंड हाउस की कम से कम 5 इक्विटी स्कीम ऐसी हैं, जिनका सालाना रिटर्न 30 फीसदी या इससे भी ज्यादा रहा है. अगर कोई म्यूचुअल फंड स्कीम 30 फीसदी सालाना रिटर्न दे रही है तो इसका मतलब है कि 5 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न 350 फीसदी के करीब होगा. इस तरह से इन सभी 5 फंडों ने 5 साल में निवेशकों का पैसा 3.50 से 5 गुना कर दिया.
Motilal Oswal Midcap Fund
Return : 37.16%
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने 5 साल में 37.16 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड ने 1 लाख रुपये के निवेश को 5 साल में 4,85,442 रुपये बना दिया. यानी करीब 5 गुना का रिटर्न निवेशकों को मिला. इस फंड का 30 जून 2025 तक कुल एसेट्स 33,053 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्ट प्लान का एक्स्पेंस रेश्यो 0.68% है. इस फंड में कम से कम 500 रुपये लम्प सम और कम से कम 500 रुपये की SIP की सुविधा है.
Motilal Oswal Nifty Smallcap 250 Index Fund
Return : 32.86%
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड ने 5 साल में 32.86 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड ने 1 लाख रुपये के निवेश को 5 साल में 4,13,972 रुपये बना दिया. इस फंड का 30 जून 2025 तक कुल एसेट्स 978 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्ट प्लान का एक्स्पेंस रेश्यो 0.33% है. इस फंड में कम से कम 500 रुपये लम्प सम और कम से कम 500 रुपये की SIP की सुविधा है.
Motilal Oswal Nifty Midcap 100 ETF
Return : 31.32%
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी मिडकैप ईटीएफ ने 5 साल में 31.32 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड ने 1 लाख रुपये के निवेश को 5 साल में 3,90,530 रुपये बना दिया. इस फंड का 30 जून 2025 तक कुल एसेट्स 709 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्ट प्लान का एक्स्पेंस रेश्यो 0.29% है. इस फंड में कम से कम 500 रुपये लम्प सम की सुविधा है.
Motilal Oswal Large and Midcap Fund
Return : 30.88%
मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड ने 5 साल में 30.88 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड ने 1 लाख रुपये के निवेश को 5 साल में 3,84,030 रुपये बना दिया. इस फंड का 30 जून 2025 तक कुल एसेट्स 11,816 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्ट प्लान का एक्स्पेंस रेश्यो 0.64% है. इस फंड में कम से कम 500 रुपये लम्प सम और कम से कम 500 रुपये की SIP की सुविधा है.
Motilal Oswal Nifty Midcap 150 Fund
Return : 30.47%
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी मिडकैप 150 फंड ने 5 साल में 30.47 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड ने 1 लाख रुपये के निवेश को 5 साल में 3,78,054 रुपये बना दिया. इस फंड का 30 जून 2025 तक कुल एसेट्स 2,460 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्ट प्लान का एक्स्पेंस रेश्यो 0.26% है. इस फंड में कम से कम 500 रुपये लम्प सम और कम से कम 500 रुपये की SIP की सुविधा है.
(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी म्यूचुअल फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होता है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)