/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/03/gnNkGjw072kemXMrBequ.jpg)
Top rated smallcap funds : 10 साल की अवधि में रिटर्न देने में डॉमिनेट करने वाले इन स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड की रेटिंग भी मजबूत है. (Freepik)
Smallcap Mutual Funds Dominates in 10 Years : बीते 1 दशक यानी 10 साल की बात करें तो इक्विटी म्यूचुअल फंड में स्मॉलकैप कैटेगरी क्लीयर विनर साबित हुई है. 10 साल में जिन 10 इक्विटी फंड्स का रिटर्न सबसे ज्यादा है, उनमें से 50 फीसदी यानी 5 स्कीम स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स की हैं. इन 5 स्कीम ने लम्प सम निवेश पर 10 साल में 19 से 22 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इनमें निवेशकों का पैसा 6 से 7.5 गुना तक बढ़ गया, वह भी सिर्फ 10 साल में. वहीं एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए किए गए निवेश पर 20 से 24 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है.
10 साल की अवधि में रिटर्न देने में डॉमिनेट करने वाले इन स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड (smallcap funds) की रेटिंग भी मजबूत है. वैल्यू रिसर्च पर इन सभी स्कीम को 3 स्टार से 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है. इनमें एसबीआई म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड और एक्सिस म्यूचुअल फंड की स्मॉलकैप स्कीम शामिल हैं. हमने यहां नंबर 1 से नंबर 5 रही स्कीम की जानकारी दी है.
नंबर 5 : HDFC Small Cap Fund
रेटिंग : 3 स्टार
एसेट्स : 30,880 करोड़ रुपये (30 अप्रैल, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.78% (30 अप्रैल, 2025)
10 साल में लम्प सम पर रिटर्न : 19.15% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 5,76,687 रुपये (5.77 लाख)
कुल फायदा : 4,76,687 रुपये (4.77 लाख)
SIP का प्रदर्शन
10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 20.80%
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 42,53,472 रुपये
Also Read : 5 मिडकैप म्यूचुअल फंड जिनका 10 साल से कायम है दबदबा, सभी ने 1 लाख को बनाया 5 लाख
नंबर 4 : Axis Small Cap Fund
रेटिंग : 3 स्टार
एसेट्स : 23,318 करोड़ रुपये (30 अप्रैल, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.56% (30 अप्रैल, 2025)
10 साल में लम्प सम पर रिटर्न : 19.68% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 6,02,859 रुपये (6.03 लाख)
कुल फायदा : 5,02,859 रुपये (5.03 लाख)
SIP का प्रदर्शन
10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.68%
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 44,77,632 रुपये
नंबर 3 : SBI Small Cap Fund
रेटिंग : 3 स्टार
एसेट्स : 31,790 करोड़ रुपये (30 अप्रैल, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.72% (30 अप्रैल, 2025)
10 साल में लम्प सम पर रिटर्न : 19.90% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 6,14,033 रुपये (6.14 लाख)
कुल फायदा : 5,14,033 रुपये (5.14 लाख)
SIP का प्रदर्शन
10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 20.52%
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 41,84,206 रुपये
नंबर 2 : Quant Small Cap Fund
रेटिंग : 5 स्टार
एसेट्स : 26,222 करोड़ रुपये (30 अप्रैल, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.68% (30 अप्रैल, 2025)
10 साल में लम्प सम पर रिटर्न : 20.29% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 6,34,301 रुपये (6.34 लाख)
कुल फायदा : 5,34,301 रुपये (5.34 लाख)
SIP का प्रदर्शन
10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 24.98%
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 54,33,614 रुपये
नंबर 1 : Nippon India Small Cap Fund
रेटिंग : 4 स्टार
एसेट्स : 58,029 करोड़ रुपये (30 अप्रैल, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.68% (30 अप्रैल, 2025)
10 साल में लम्प सम पर रिटर्न : 22.27% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 7,46,791 रुपये (7.47 लाख)
कुल फायदा : 6,46,791 रुपये (6.47 लाख)
SIP का प्रदर्शन
10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.96%
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 51,18,853 रुपये
(source : value reseach)
(नोट : यहां प्रदर्शन के आधार पर फंड की जानकारी दी है. किसी फंड का पिछला प्रदर्शन भविष्य में बरकरार रह भी सकता है और नहीं भी. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें. म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं, कृपया योजना से संबंधित सभी दस्तावेज ध्यान से पढ़ें.)