scorecardresearch

इन 5 स्मॉलकैप फंड ने 10 साल में 6 से 7 गुना बढ़ाई दौलत, रिटर्न चार्ट पर रहा दबदबा

smallcap funds : पिछले 10 साल में इक्विटी म्‍यूचुअल फंड के रिटर्न चार्ट पर स्‍मॉफलकैप स्‍कीम का दबदबा रहा है. रिटर्न देने के मामले में 10 साल की टॉप 10 इक्विटी म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम देखें तो उसमें से 5 स्‍कीम स्‍मॉलकैप कैटेगरी से हैं.

smallcap funds : पिछले 10 साल में इक्विटी म्‍यूचुअल फंड के रिटर्न चार्ट पर स्‍मॉफलकैप स्‍कीम का दबदबा रहा है. रिटर्न देने के मामले में 10 साल की टॉप 10 इक्विटी म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम देखें तो उसमें से 5 स्‍कीम स्‍मॉलकैप कैटेगरी से हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
nippon india mutual fund, nippon india multi cap fund, nippon india top performers, nippon india mutual fund best schemes, sip return

sallcap fund : म्यूचुअल फंड की स्मॉलकैप योजनाओं में निवेश कर हाई रिटर्न चाहते हैं तो आपका लक्ष्य कम से कम 5 से 7 साल का होना चाहिए. (Freepik)

Highest Return in Mutual Funds, Smallcap Mutual Funds : पिछले 10 साल में इक्विटी म्‍यूचुअल फंड के रिटर्न चार्ट पर स्‍मॉफलकैप स्‍कीम का दबदबा रहा है. रिटर्न देने के मामले में 10 साल की टॉप 10 इक्विटी म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम देखें तो उसमें से 5 स्‍कीम स्‍मॉलकैप कैटेगरी से हैं. इन सभी स्‍कीम ने निवेशकों का पैसा कम से कम 6 गुना कर दिया है. इनमें लम्‍स सम निवेश पर 18 से 22 फीसदी एनुअलाइज्‍ड और सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान के जरिए किए गए निवेश पर  20 से 24 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है. 

खास बात है कि 10 साल की अवधि में रिटर्न देने में डॉमिनेट करने वाले इन स्‍मॉलकैप म्‍यूचुअल फंड (smallcap funds) की रेटिंग भी मजबूत है. वैल्‍यू रिसर्च पर इन सभी स्‍कीम को 3 स्‍टार से 5 स्‍टार रेटिंग मिली हुई है. इनमें एसबीआई म्‍यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड, निप्‍पॉन इंडिया म्‍यूचुअल फंड और एक्सिस म्‍यूचुअल फंड की स्‍मॉलकैप स्‍कीम शामिल हैं. 

Advertisment

Also Read : SBI की इस स्‍मॉलकैप स्‍कीम ने 15 साल में 16 गुना किया निवेशकों का पैसा, रिटर्न देने में सब पर भारी

Nippon India Small Cap Fund

रेटिंग : 4 स्‍टार
एसेट्स : 58,029 करोड़ रुपये (30 अप्रैल, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.68% (30 अप्रैल, 2025)

10 साल में लम्‍प सम पर रिटर्न : 22.27% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 7,46,791 रुपये (7.47 लाख)
कुल फायदा : 6,46,791 रुपये (6.47 लाख)

SIP का प्रदर्शन 

10 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 23.96%
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
 मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 51,18,853 रुपये

Also Read : ये मिडकैप फंड 23% की दर से दे रहा है रिटर्न, 3000 रुपये की SIP से मिले 7 करोड़, अपनी कैटेगरी में नंबर 1 

Quant Small Cap Fund

रेटिंग : 5 स्‍टार
एसेट्स : 26,222 करोड़ रुपये (30 अप्रैल, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.68% (30 अप्रैल, 2025)

10 साल में लम्‍प सम पर रिटर्न : 20.29% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 6,34,301 रुपये (6.34 लाख)
कुल फायदा : 5,34,301 रुपये (5.34 लाख)

SIP का प्रदर्शन 

10 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 24.98%
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
 मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 54,33,614 रुपये

Also Read : 5 मिडकैप म्यूचुअल फंड जिनका 10 साल से कायम है दबदबा, सभी ने 1 लाख को बनाया 5 लाख

SBI Small Cap Fund

रेटिंग : 3 स्‍टार
एसेट्स : 31,790 करोड़ रुपये (30 अप्रैल, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.72% (30 अप्रैल, 2025)

10 साल में लम्‍प सम पर रिटर्न : 19.90% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 6,14,033 रुपये (6.14 लाख)
कुल फायदा : 5,14,033 रुपये (5.14 लाख)

SIP का प्रदर्शन 

10 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 20.52%
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
 मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 41,84,206 रुपये

Also Read : ITR 4 Sugam : छोटे कारोबारियों, निवेशकों से फ्रीलांसर तक, इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करना हुआ आसान, फुल गाइडलाइंस

Axis Small Cap Fund

रेटिंग : 3 स्‍टार
एसेट्स : 23,318 करोड़ रुपये (30 अप्रैल, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.56% (30 अप्रैल, 2025)

10 साल में लम्‍प सम पर रिटर्न : 19.68% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 6,02,859 रुपये (6.03 लाख)
कुल फायदा : 5,02,859 रुपये (5.03 लाख)

SIP का प्रदर्शन 

10 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 21.68%
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
 मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 44,77,632 रुपये

Also Read : 60 + 36 + 36 के नियम का SCSS में उठाएं फायदा, पूरी लाइफ हर 90 दिन पर खाते में आएंगे 61,500 रुपये

HDFC Small Cap Fund

रेटिंग : 3 स्‍टार
एसेट्स : 30,880 करोड़ रुपये (30 अप्रैल, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.78% (30 अप्रैल, 2025)

10 साल में लम्‍प सम पर रिटर्न : 19.15% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 5,76,687 रुपये (5.77 लाख)
कुल फायदा : 4,76,687 रुपये (4.77 लाख)

SIP का प्रदर्शन 

10 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 20.80%
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
 मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 42,53,472 रुपये

(source : value reseach)

(नोट :  यहां प्रदर्शन के आधार पर फंड की जानकारी दी है. किसी फंड का पिछला प्रदर्शन भविष्य में बरकरार रह भी सकता है और नहीं भी. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें. म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं, कृपया योजना से संबंधित सभी दस्तावेज ध्यान से पढ़ें.)

smallcap funds Mutual Fund