/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/27/special-fd-offering-by-banks-2025-08-27-11-44-23.jpg)
Fixed Deposit : कुछ बैंक खास समय के लिए अभी एफडी स्कीम ऑफर कर रहे हैं, जिनमें ब्याज भी ज्यादा मिल रहा है. (AI Image)
Special FD for 444, 555, 700 Days Maturity : भारत में एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) सुरक्षित निवेश का बेहद पॉपुलर विकल्प है. एफडी (Fixed Deposit) में जहां फिक्स्ड इंटरेस्ट के हिसाब से आपका पैसा बढ़ता है, वहीं इसमें बाजार के उतार चढ़ाव का कोई असर नहीं होता. इसी को देखते हुए कुछ सरकारी और निजी बैंक पहले से चल रही हैं एफडी के अलावा स्पेशल एफडी स्कीम भी लॉन्च करती रहती हैं.
कुछ बैंक खास समय के लिए अभी एफडी स्कीम ऑफर कर रहे हैं. इनमें एसबीआई (SBI), इंडियन बैंक (Indian Bank) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की 444 दिन, 555 दिन और 700 दिनों की स्पेशल एफडी भी शामिल हैं, जिन पर सामान्य से ऊंचा रिटर्न मिल रहा है. इनमें से कुछ की डेडलाइन खत्म होने वाली है.
SBI Amrit Vrishti : 444 दिन की FD
मैच्योरिटी : 444 दिन
आम नागरिकों को ब्याज : 6.60% सालाना
वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज : 7.10% सालाना
अति वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज : 7.20% सालाना
इंडियन बैंक Ind Secure : 444 दिन की FD
मैच्योरिटी : 444 दिन
आम नागरिकों को ब्याज : 6.70% सालाना
वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज : 7.20% सालाना
अति वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज : 7.45% सालाना
डेडलाइन : 30 सितंबर, 2025
इंडियन बैंक Ind Green : 555 दिन की FD
मैच्योरिटी : 555 दिन
आम नागरिकों को ब्याज : 6.60% सालाना
वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज : 7.10% सालाना
अति वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज : 7.35% सालाना
डेडलाइन : 30 सितंबर, 2025
IDBI Utsav FD : 444 दिन की FD
मैच्योरिटी : 444 दिन
आम नागरिकों को ब्याज : 6.70% सालाना
वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज : 7.20% सालाना
अति वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज : 7.35% सालाना
डेडलाइन : 30 सितंबर, 2025
Post Office Scheme : सिर्फ 15 साल निवेश से 69 लाख मिलने की गारंटी, पूरी तरह टैक्स फ्री
IDBI Utsav FD : 555 दिन की FD
मैच्योरिटी : 555 दिन
आम नागरिकों को ब्याज : 6.75% सालाना
वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज : 7.25% सालाना
अति वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज : 7.40% सालाना
डेडलाइन : 30 सितंबर, 2025
IDBI Utsav FD : 700 दिन की FD
मैच्योरिटी : 700 दिन
आम नागरिकों को ब्याज : 6.60% सालाना
वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज : 7.10% सालाना
अति वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज : 7.25% सालाना
डेडलाइन : 30 सितंबर, 2025
IDBI चिरंजीवी सुपर सीनियर सिटीजंस FD
यह 80 साल या अधिक उम्र के सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए है. इसमें 444 दिनों की एफडी पर 7.35%, 555 दिनों की एफडी पर 7.40% और 700 दिनों की एफडी पर 7.25% सालाना ब्याज है.
खास FD क्या होती है?
ये एफडी स्कीम सामान्य से अलग समय अवधि के लिए होती हैं, जैसे 444 दिन, 555 दिन या 700 दिन. इनमें आम नागरिकों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों (सिनियर सिटिजंस) और अति वरिष्ठ नागरिकों (सुपर सीनियर सिटिजंस) को ज्यादा ब्याज मिलता है. बैंक इन्हें सीमित समय के लिए जारी करते हैं. आखिरी तारीख पर बैंक इसे बंद भी कर सकता है या ब्याज दर बदलकर जारी रख सकता है. अगर आप अपनी अतिरिक्त राशि निवेश करना चाहते हैं, तो ये खास एफडी डेडलाइन से पहले एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं.