scorecardresearch

SSY में मंथली 5000 रुपये जमा करें तो 19 लाख रुपये मिलेगा ब्याज, मैच्योरिटी पर हाथ में होंगे 28 लाख

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate : सुकन्या समृद्धि स्‍कीम, पोस्‍ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्मॉल सेविंग्स स्कीम है. मौजूदा तिमाही के लिए इस स्‍कीम पर 8.2 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है.

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate : सुकन्या समृद्धि स्‍कीम, पोस्‍ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्मॉल सेविंग्स स्कीम है. मौजूदा तिमाही के लिए इस स्‍कीम पर 8.2 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
SSY Calculator, SSY, Sukanya Samriddhi Yojana, Govt Yojana, Govt Scheme

SSY : सुकन्या समृद्धि योजना पूरी तरह से टैक्स फ्री स्कीम है, जिसमें EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है. AI Generated)

SSY Calculator, Sukanya Samriddhi Yojana : सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड तैयार करने के लिए एक बेहतरीन बचत स्कीम है. सुकन्या समृद्धि स्‍कीम, पोस्‍ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्मॉल सेविंग्स स्कीम है. मौजूदा तिमाही के लिए इस स्‍कीम पर 8.2 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम में अगर हर महीने 5,000 रुपये निवेश करें तो आपको करीब 19 लाख रुपये तो ब्याज ही मिल जाएगा. वहीं आपका कुल 9,00,000 रुपये मूलधन अलग से. 

इस स्कीम को खासतौर से बेटियों को ध्‍यान में रखकर केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है. सुकन्या स्‍कीम के तहत अकाउंट किसी भी नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस की ब्रॉन्‍च में खुलवाया जा सकता है. स्‍कीम के तहत 2 बेटियों के लिए अलग अलग खाता खोल सकते हैं. जुड़वा होने की स्थिति में 2 से अधिक अकाउंट संभव है. यह अकाउंट 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए शुरू कर सकते हैं. 

Advertisment

Also Read : SIP Calculator : 3000 रुपये की एसआईपी को 3 करोड़ बनाने वाली स्‍कीम, कमजोर रेटिंग के बाद भी कमाल का रिटर्न

SSY : इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा 

सुकन्या समृद्धि योजना में मैच्योरिटी पीरियड 21 साल की है. लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको सिर्फ 15 साल तक ही निवेश करना होता है. 15 साल से 21 साल तक यानी 6 साल और इंतजार करने पर अकाउंट मैच्‍योर होता है. लेकिन इन 6 सालों के दौरान आपकी जमा राशि पर इस योजना के लिए फिक्‍स इंटरेस्‍ट रेट पर आपके खाते में ब्‍याज जुड़ता रहता है. इस स्‍कीम में आपको कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. 

SSY Calculator : मंथली 5000 रुपये निवेश पर

SSY में ब्याज दर : 8.2 फीसदी सालाना
मंथली निवेश : 5,000 रुपये
1 साल में निवेश : 60,000 रुपये 
15 साल में कुल निवेश : 9,00,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट : 27,73,059 रुपये
ब्याज का फायदा : 18,73,059 रुपये

Also Read : HDFC म्‍यूचुअल फंड किन स्‍टॉक में पैसे लगाकर बनाता है मुनाफा, लार्जकैप से मिडकैप की फुल लिस्‍ट

SSY Calculator : मैक्सिमम निवेश पर  

SSY में ब्याज दर : 8.2 फीसदी सालाना
मंथली निवेश : 12,500 रुपये 
1 साल में निवेश : 1,50,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 22,50,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट : 69,27,578 रुपये रुपये
ब्याज का फायदा : 46,77,578 रुपये

Also Read : 40 की उम्र तक कोई निवेश नहीं किया, क्या 20 साल में 1 करोड़ फंड के साथ 1 लाख रुपये पेंशन की हो जाएगी प्लानिंग

SSY : पूरी तरह से टैक्स फ्री स्कीम

सुकन्या समृद्धि योजना भी पीपीएफ की तरह ही पूरी तरह से टैक्स फ्री स्कीम है. सुकन्या योजना पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है. पहला इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट. दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्‍स नहीं लगता. तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्‍स फ्री है.

(सोर्स- SSY कैलकुलेटर, India Post)

SSY Calculator SSY Sukanya Samriddhi Yojana