scorecardresearch

SSY Rules : एक फैमिली में कितने खुल सकते हैं सुकन्‍या अकाउंट, पहली बार जुड़वा बेटियां हुईं तो क्‍या हैं नियम

SSY Account Limit per Family : एक बेटी के लिए सिर्फ एक खाता खोला जा सकता है. अगर उसी बेटी के नाम से दादा-दादी द्वारा खाता खोला जाता है तो उस अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा और कंट्रोल  कानूनी अभिभावक के पास रहेगा.

SSY Account Limit per Family : एक बेटी के लिए सिर्फ एक खाता खोला जा सकता है. अगर उसी बेटी के नाम से दादा-दादी द्वारा खाता खोला जाता है तो उस अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा और कंट्रोल  कानूनी अभिभावक के पास रहेगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Sukanya Samriddhi Yojana Rules, SSY Account Limit per Family, How Many SSY Accounts Allowed, SSY Guidelines for Twins or Triplets, SSY Account Rules India 2025, Sukanya Samriddhi Yojana Eligibility, SSY Account Opening Rules, Maximum SSY Accounts per Family, Twins/Triplets SSY Account Rules, सुकन्या समृद्धि योजना

SSY Revised Interest : सुकन्या समृद्धि योजना में मौजूदा समय में 8.2 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. (AI Image)

Sukanya Samriddhi Yojana Rules : सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) केंद्र सरकार की एक पॉपुलर बचत योजना है, जिसे खासतौर से बेटियों के लिए शुरू किया गया था. इस स्‍कीम का एक खास नियम है कि इसे 10 साल की बेटी के नाम से शुरू किया जा सकता है. यह अकाउंट अभिभावक के कंट्रोल में रहता है, जब तक बेटी 18 साल की नहीं हो जाती. स्‍कीम की मैच्‍योरिटी 21 साल है. हालांकि इसमें 15 साल ही निवेश करना होता है. 

सुकन्या समृद्धि योजना बेहद पॉपुलर है, इस वजह से इसे लेकर कई तरह के सवाल भी सोशल मीडिया पर पूछे जाते हैं. बहुत से लोगों को यह पता है कि यह अकाउंट 2 बेटियों के नाम से खुल सकता है. लेकिन अगर पहली बार में जुड़वा बेटियां पैदा हुईं तो बाद में पैदा होने वाली बेटी के लिए अकाउंट खुल सकता है या नहीं. या दूसरी बार में जुड़वा या ट्रिपलेट यानी 3 बेटियां पैदा हुईं और पहले से एक अकाउंट चल हा है तो क्‍या होगा. 

Advertisment

NFO Alert : निवेश के लिए म्‍यूचुअल फंड की 4 नई स्‍कीम, हर न्‍यू फंड ऑफर की डिटेल

पहले जान लें योजना की प्रमुख विशेषताएं

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में मौजूदा समय में 8.2 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. 

इस योजना में मिनिमम 250 रुपये सालाना और अधिकतम 1.5 लाख रुपये एक वित्त वर्ष में जमा किया जा सकता है.

एक बेटी के लिए सिर्फ एक खाता खोला जा सकता है. अगर उसी बेटी के नाम से दादा-दादी द्वारा खाता खोला जाता है तो उस अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा और कंट्रोल  कानूनी अभिभावक के पास रहेगा.

SSY खाता पोस्ट ऑफिस और अधिकृत सरकारी व निजी बैंक में खोला जा सकता है, जैसे SBI, HDFC Bank, और ICICI Bank.

खाते की मैच्‍योरिटी 21 साल होती है, हाांकि इसमें निवेश 15 साल ही करना होता है. 

मैच्‍योरिटी से पहले खाते से पैसे हयर एजुकेशन के लिए निकाले जा सकते हैं, और अगर लड़की 18 साल की उम्र के बाद विवाह कर लेती है, तो समय से पहले खाता बंद करना संभव है.

इस खाते में जमा राशि पर इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्‍शन 80सी के तहत टैक्‍स का लाभ भी मिलता है. 

PPF Rate Revision : 12 से घटकर 7.1% पर आ चुका है ब्‍याज, फिर भी ये स्कीम बना देगी मिलियनेयर

अकाउंट के लिए जरूरी दस्तावेज

SSY खाता खोलने के लिए अभिभावक को Form 1 के साथ ये दस्तावेज़ जमा करने होंगे.

बेटी का डेट ऑफ बर्थ 

अभिभावक का आधार कार्ड और PAN कार्ड (पहचान और निवास प्रमाण के लिए)

Post Office Scheme 2025 : पोस्‍ट ऑफिस में 7.5% या ज्यादा ब्याज देने वाली 5 स्कीम, एक पैसे का रिस्क नहीं

एक फैमिली में कितने अकाउंट 

नियम के अनुसार एक परिवार अधिकतम 2 बेटियों के लिए SSY अकाउंट खोला जा सकता है.

लेकिन, कुछ मामलों में अपवाद है, जैसे जुड़वा बेटी होने पर या एक साथ 3 बेटी पैदा होने पर. 

अगर दूसरी जन्म में ट्विंस या ट्रिपलेट बेटियां होती हैं, तो सभी बेटियों के लिए SSY खाते खोले जा सकते हैं, भले ही पहले से एक बेटी के नाम पर अकाउंट चल रहा है. 

अगर पहली जन्म में ही ट्विंस या ट्रिपलेट बेटियां थीं, तो उन सभी के नाम पर अकाउंट खुल सकता है. लेकिन बाद में जन्मी एक या ज्यादा बेटियों के लिए कोई अतिरिक्त खाता नहीं खोला जा सकता.

Sukanya Samriddhi Yojana Post Office SSY