scorecardresearch

NFO Alert : निवेश के लिए म्‍यूचुअल फंड की 4 नई स्‍कीम, हर न्‍यू फंड ऑफर की डिटेल

New Fund Offer : अगर आप निवेश के लिए म्‍यूचुअल फंड की किसी इनोवेटिव और नई स्‍कीम की तलाश में हैं तो आपके पास अच्‍छा मौका है. आज से अगले कुछ दिनों में अलग अलग थीम वाली 4 नई म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम (NFO) खुल रही हैं.

New Fund Offer : अगर आप निवेश के लिए म्‍यूचुअल फंड की किसी इनोवेटिव और नई स्‍कीम की तलाश में हैं तो आपके पास अच्‍छा मौका है. आज से अगले कुछ दिनों में अलग अलग थीम वाली 4 नई म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम (NFO) खुल रही हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO Alert India 2025, New Mutual Fund Schemes India, Best NFOs to Invest,  Top 4 Mutual Fund NFOs, Latest Mutual Fund Offers, Investment Opportunities NFO, New Fund Offer Details India, High Growth Mutual Funds 2025, NFO Investment Guide

NFO Alert : एनएफओ के जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है. (Image : Pixabay)

Latest Mutual Fund Offers, NFO : अगर आप निवेश के लिए म्‍यूचुअल फंड की किसी इनोवेटिव और नई स्‍कीम की तलाश में हैं तो आपके पास अच्‍छा मौका है. बाजार में इन दिनों इनोवेटिव थीम पर आधारित कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपना न्यू फंड ऑफर लेकर आ रही हैं. इसके पीछे वजह है कि निवेशकों में नई थीम वाले NFO का क्रेज बढ़ रहा है. कुछ एनएफओ लॉन्‍च होने जा रहे हैं, जिन पर आप नजर रख सकते हैं. म्‍यूचुअल फंड कंपनियां उसी थीम पर न्‍यू फंड ऑफर लाती है, जिस थीम की मौजूदा मार्केट में डिमांड हो.   

एनएफओ (New Fund Offer) के जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है. एनएफओ की अवधि के दौरान, निवेशक उस म्यूचुअल फंड स्कीम की यूनिट को फेस वैल्यू पर खरीद सकते हैं, जो आमतौर पर 10 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित होती है. एनएफओ का उद्देश्य स्पेसिफिक एसेट क्लास या सेक्टर में निवेश करने के लिए निवेशकों से फंड जुटाना है. ये सभी न्‍यू फंड ऑफर अलग अलग कैटेगरी के हैं. ऐसे में आप भी म्‍यूचुअल फंड की कुछ मजबूत थीम में पैसे लगाकर आगे बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. 

Advertisment

Top 15 Stocks for October : अक्टूबर में निवेश के लिए बेस्ट 15 स्टॉक, बुल केस में निफ्टी का टारगेट 26,800

Invesco India Consumption Fund

फंड हाउस : इन्‍वेस्‍को इंडिया कंजम्‍पशन फंड
आईपीओ ओपनिंग डेट : 3 अक्‍टूबर, 2025
आईपीओ क्‍लोजिंग डेट : ।7 अक्‍टूबर, 2025
कैटेगिरी : थीमैटिक कंजम्‍पशन
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : 3 महीने के पहले भुनाने पर 0.5% 
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : NIFTY India Consumption TRI

Kalyan Jewellers : ये गोल्‍ड स्‍टॉक दे सकता है 50% रिटर्न, फेस्टिव सीजन में 42% डिस्‍काउंट पर खरीदने का मौका

ICICI Prudential Conglomerate Fund

फंड हाउस : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्‍यूचुअल फंड
आईपीओ ओपनिंग डेट : 3 अक्‍टूबर, 2025
आईपीओ क्‍लोजिंग डेट : ।7 अक्‍टूबर, 2025
कैटेगिरी : थीमैटिक 
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : 12 महीने के पहले भुनाने पर 1% 
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : BSE सेलेक्‍ट बिजनेस ग्रुप 

LG Electronics India IPO: प्राइस बैंड 1,080-1,140 रुपये, साइज 11,607 करोड़, GMP, ओपनिंग डेट और लॉट साइज डिटेल

Kotak Gold Silver Passive FoF Direct

फंड हाउस : कोटक महिंद्रा म्‍यूचुअल फंड
आईपीओ ओपनिंग डेट : 6 अक्‍टूबर, 2025
आईपीओ क्‍लोजिंग डेट : 20 अक्‍टूबर, 2025
कैटेगिरी : कमोडिटी गोल्‍ड 
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 100 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : कुछ नहीं  
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : डोमेस्टिक गोल्‍ड और सिल्‍वर प्राइस 

ABSL AMC, CAMS, Nuvama जैसे म्‍यूचुअल फंड स्‍टॉक पर मोतीलाल ओसवाल ने क्‍यों लगाया दांव?

Motilal Oswal Consumption Fund

फंड हाउस : मोतीलाल ओसवाल म्‍यूचुअल फंड
आईपीओ ओपनिंग डेट : 1 अक्‍टूबर, 2025
आईपीओ क्‍लोजिंग डेट : 20 अक्‍टूबर, 2025
कैटेगिरी : कमोडिटी गोल्‍ड 
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 500 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : 3 महीने पहले भुनाने पर 1%
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : NIFTY India Consumption TRI

(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी इंडेक्स में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Mutual Fund New Fund Offer Nfo