/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/20/PyXAW16ANlfLPJNi9GAf.jpg)
Tax Benefit on SSY : सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स फ्री स्कीम है. इस पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है. (Pixabay)
Sukanya Samriddhi Yojana : पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) ऐसी स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme) है, जिसमें आप जितना कुल निवेश करेंगे, मैच्योरिटी पर उसका 3 गुना मुनाफा मिलेगा. आपको इसमें मिलने वाला ब्याज, कुल निवेश की तुलना में डबल होगा. यानी अगर आपने 15 साल में स्कीम में 5 लाख रुपये जमा किए तो आपको 21 साल की मैच्योरिटी पर 15 लाख रुपये मिलेंगे, जिसमें 10 लाख रुपये तो सिर्फ ब्याज का होगा. है ना यह आपकी बेटी के लिए एक बेहद शानदार स्मॉल सेविंग्स स्कीम. इस स्कीम के जरिए अधिकतम जमा पर अधिकतम 70 लाख रुपये जुटा सकते हैं. अगर आपका टारगेट 50 लाख रुपये जुटाने का है तो आपको महीना कितना जमा करना होगा.
सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्मॉल सेविंग्स स्कीम
सुकन्या समृद्धि योजना में अभी ब्याज दर 8.2 फीसदी सालाना है. खास बात यह है कि इसमें आपको 15 साल निवेश करना है, वहीं अगले 6 साल तक यानी मैच्योरिटी तक कुल क्लोजिंग बैलेंस पर ब्याज जुड़ता रहेगा. 21 साल बाद मेच्योरिटी पर पूरी रकम मिलेगी. इस स्कीम में एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1,50,000 रुपये सालाना जमा कर सकते हैं. वहीं मिनिमम 250 रुपये जमा कर सकते हैं. इस योजना के तहत माता-पिता 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम पर अकाउंट खोल सकते हैं.
SSY : टैक्स फ्री स्कीम
सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स फ्री स्कीम है. इस पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है. पहला इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट. दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता. तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स फ्री है. सुकन्या समृद्धि योजना को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में 22 जनवरी 2022 को शुरू किया गया था. इस योजना को बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के तहत शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य बेटियों का बेहतर भविष्य है.
क्या मैच्योरिटी के पहले निकाल सकते हैं पैसा
बेटी की उम्र 18 साल होने पर उसकी शादी के लिए मैच्योरिटी के पहले 50 फीसदी रकम निकाली जा सकती है. इसके अलावा अकाउंट शुरू होने के 5 साल बाद कुछ परिस्थितियों में मैच्योरिटी के पहले पैसा निकाला जा सकता है. जैसे खाताधारक की अचानक मृत्यु होने, अभिभावक की मौत होने, खाताधारक को गंभीर बीमारी होने या अकाउंट जारी रखने में असमर्थ होने पर.
SSY Calculator : कैसे बनेगा 50 लाख
SSY अकाउंट शुरू करने का साल : 2024
SSY में ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
सालाना निवेश: 1,10,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश: 16,50,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 50,80,224 रुपये
अकाउंट मैच्योर होने का साल : 2045
ब्याज का फायदा: 34,30,224 रुपये
नोट: यहां देख सकते हैं कि आपने 15 साल में कुल 16.50 लाख रुपये जमा किए, जबकि आपको मैच्योरिटी पर 50.80 लाख रुपये मिल गए. यानी कुल निवेश का करीब 3 गुना फायदा हुआ. इसमें ब्याज की अमाउंट 34 लाख रुपये से ज्यादा है, जो आपके निवेश का करीब डबल है. वहीं आपको 50 लाख का फंड बनाने के लिए हर साल 1.10 लाख रुपये जमा करना होगा.
(सोर्स- SSY कैलकुलेटर, India Post)