scorecardresearch

Stallion India IPO: स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेम का आईपीओ आज से खुला, GMP, ऑफर साइज, प्राइस बैंड और लिस्टिंग समेत हर जरूरी डिटेल

Stallion India Fluorochemicals IPO Alert: स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का आईपीओ आज यानी 16 जनवरी को खुल रहा है. एक दिन पहले तक कंपनी का GMP 36% के आसपास चल रहा था.

Stallion India Fluorochemicals IPO Alert: स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का आईपीओ आज यानी 16 जनवरी को खुल रहा है. एक दिन पहले तक कंपनी का GMP 36% के आसपास चल रहा था.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
Jinkushal Industries IPO 2025, Jinkushal Industries brokerage rating, Jinkushal IPO subscription status, Indian stock market IPO news, Jinkushal IPO analysis, Latest IPOs in India

Stallion India Fluorochemicals का IPO फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिक्स है. (Image : Freepik)

Stallion India Fluorochemicals IPO opens on January 16: स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज यानी 16 जनवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा. इस आईपीओ को लेकर बाजार में काफी उत्साह देखा जा रहा है, जिसकी वजह से एक दिन पहले तक ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 33 रुपये यानी 90 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर करीब 36% तक पहुंच चुका था. निवेशक इस आईपीओ के जरिए कंपनी की संभावनाओं का लाभ उठाने की उम्मीद कर रहे हैं.

Stallion India IPO: ऑफर साइज और प्राइस बैंड

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का यह आईपीओ फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिक्स है. इसमें 1.78 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी कीमत लगभग 160.73 करोड़ रुपये होगी. साथ ही, 43.05 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत पेश किए जाएंगे, जिनकी कीमत 38.72 करोड़ रुपये आंकी गई है. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.

Advertisment

Also read : SBI म्यूचुअल फंड की इस हाइब्रिड स्कीम में इक्विटी इनवेस्टमेंट 25% से कम, फिर भी 11% से ऊपर है 5 साल का एवरेज रिटर्न, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

Stallion India IPO: लॉट साइज और मिनिमम इनवेस्टमेंट

रिटेल निवेशक कम से कम 165 शेयरों का एक लॉट खरीद सकते हैं, जिसकी न्यूनतम निवेश राशि 14,850 रुपये होगी. छोटे नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (sNII) के लिए 14 लॉट यानी 2,07,900 रुपये का निवेश जरूरी होगा. वहीं, बड़े नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (bNII) को कम से कम 68 लॉट के लिए आवेदन करना होगा, जिसकी कीमत 10,09,800 रुपये होगी.

Also read : Liquid FD : बैंक ऑफ बड़ौदा के इस एफडी से सेविंग अकाउंट की तरह निकाल सकते हैं पैसे, कितना मिलेगा ब्याज?

Stallion India IPO से जुड़ी अहम तारीखें

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का आईपीओ 16 जनवरी को खुलेगा और 20 जनवरी 2025 को बंद हो जाएगा. शेयरों का अलॉटमेंट 21 जनवरी को होगा, जबकि 22 जनवरी को निवेशकों के डिमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. एनएसई और बीएसई पर इस कंपनी की लिस्टिंग 23 जनवरी 2025 को प्रस्तावित है.

Also read : Rupee Fall Impact : रुपये में गिरावट का क्या होगा असर? आपकी जेब, इकॉनमी और निवेश को प्रभावित करने वाली 5 बड़ी बातें

Stallion India का बिज़नेस मॉडल

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स मुख्य रूप से रेफ्रिजरेंट और इंडस्ट्रियल गैसों के कारोबार में लगी हुई है. कंपनी डिबल्किंग, ब्लेंडिंग और प्रोसेसिंग के माध्यम से गैसों का निर्माण करती है. इसके अलावा, कंपनी प्री-फिल्ड कैन और छोटे सिलेंडर भी बेचती है.

कंपनी की चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा में स्थित हैं. ये सभी सुविधाएं सुरक्षित माहौल में गैसों को स्टोर करने के लिए डिजाइन की गई हैं. कंपनी के उत्पाद एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, फायर सेफ्टी, सेमीकंडक्टर निर्माण, ऑटोमोबाइल, फार्मा और मेडिकल्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग किए जाते हैं.

Also read : HDFC AMC Q3 Results: एचडीएफसी एएमसी के बेहतरीन तिमाही नतीजे, नेट प्रॉफिट 31% बढ़कर 641 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Stallion India की क्या है खासियत

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स को रेफ्रिजरेंट गैस सेगमेंट में 20 वर्षों का अनुभव है, जिससे यह एक प्रतिष्ठित ब्रांड बन चुका है. कंपनी की ग्रोथ में कंपटीटिव प्राइसिंग, बेहतर सर्विस और हाई क्वॉलिटी का बड़ा हाथ है. वक्त पर डिलीवरी और क्वॉलिटी कंट्रोल के मामले में कंपनी की साख अच्छी है.

संभावित रिस्क फैक्टर और कंपटीशन

कंपनी की आय का 80% से अधिक हिस्सा रेफ्रिजरेंट गैसों की बिक्री से आता है, इसलिए मांग में कमी या पॉलिसी में होने वाले बदलावों से कंपनी की आय प्रभावित हो सकती है. इसके अलावा, कंपनी का अधिकतर कारोबार महाराष्ट्र और दिल्ली पर निर्भर है, जिससे रीजनल रिस्क बढ़ जाता है. कच्चे माल की सप्लाई चीन से होने के कारण ग्लोबल हालात का असर भी कंपनी के कारोबार पर पड़ सकता है. स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स की मुख्य प्रतिस्पर्धी कंपनियों में SRF लिमिटेड, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड और नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड शामिल हैं. 

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का IPO फ्लोरोकेमिकल्स इंडस्ट्री में निवेश का मौका दे रहा है. लेकिन इसमें निवेश के बारे में कोई भी फैसला करने से पहले संभावित रिस्क फैक्टर्स को समझना जरूरी है.

IPO से जुड़ी जरूरी बातें

  • IPO ओपनिंग डेट: 16 जनवरी 2025

  • IPO क्लोजिंग डेट: 20 जनवरी 2025

  • फ्रेश इश्यू: 1.78 करोड़ शेयर, 160.73 करोड़ रुपये

  • OFS (Offer for Sale): 43.05 लाख शेयर, 38.72 करोड़ रुपये

  • कुल इश्यू साइज: 199.45 करोड़ रुपये

  • प्राइस बैंड: 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर

  • लॉट साइज: 165 शेयर (न्यूनतम निवेश 14,850 रुपये)

  • अलॉटमेंट डेट: 21 जनवरी 2025

  • रिफंड डेट: 22 जनवरी 2025

  • लिस्टिंग डेट: 23 जनवरी 2025 (NSE और BSE)

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.) 

IPO Alert Gmp Ipo