/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/23/stock-market-investment-tips-freepik-2025-09-23-20-40-24.jpg)
Stock Market Investment: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो कुछ आम गलतियों से बचना बेहद जरूरी है. (Image : Freepik)
Stock Market Investment Strategy : शेयर बाजार में निवेश करने वालों का मकसद मुनाफा कमाना ही होता है. इसमें कोई बुरी बात भी नहीं है. लेकिन मुनाफे की लालसा अगर लालच में बदलकर निवेश के फैसलों पर हावी होने लग जाए, तो कई बार गलती की वजह बन जाती है. ऐसी छोटी-छोटी गलतियां निवेशकों का भारी नुकसान भी करा देती हैं. अगर आप शेयर बाजार में सही तरीके से निवेश करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो इन आम गलतियों से बचना बेहद जरूरी है.
भावनाओं में बहने से बचें
शेयर बाजार में डर और लालच सबसे बड़े दुश्मन हैं. जब बाजार नीचे जाता है, तो डर के कारण शेयर बेच देना या रैली के दौरान किसी स्टॉक का पीछा करना बाद में पछतावा दे सकता है. इसलिए निवेश में हमेशा धैर्य और अनुशासन बनाए रखना जरूरी है.
हॉट टिप्स और ट्रेंड्स के पीछे आंख बंद करके न भागें
सोशल मीडिया की चर्चा, IPO का हल्ला या किसी दोस्त की स्टॉक टिप लुभावनी लग सकती है. लेकिन बिना रिसर्च के खरीदारी करने का नतीजा अक्सर ऊंची कीमत पर कमजोर क्वॉलिटी वाले शेयर में पैसा फंसाने के तौर पर देखने को मिलता है. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स के बारे में ठीक से जानकारी हासिल करना जरूरी है.
कंपनी की आर्थिक स्थिति को नजरअंदाज न करें
किसी कंपनी के सिर्फ मुनाफे के लेटेस्ट आंकड़े देखकर फौरन यह नतीजा निकालना ठीक नहीं कि वह कंपनी वाकई मजबूत है. अगर कंपनी पर कर्ज ज्यादा है या कैश फ्लो कमजोर है, तो सिर्फ अर्निंग्स को देखकर निवेश करना गलत हो सकता है. बैलेंस शीट, कर्ज का लेवल और वर्किंग कैपिटल के बारे में बारीकी से जानकारी लेना भी निवेशकों के लिए जरूरी है.
रिस्क मैनेजमेंट की अनदेखी न करें
सारा पैसा कुछ ही स्टॉक्स या सेक्टर्स में लगाना जोखिम बढ़ा देता है. ओवरट्रेडिंग या केवल मार्केट मोमेंटम का पीछा करना भी नुकसान पहुंचा सकता है. पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने और साफ योजना बनाकर निवेश करने से नुकसान को कम करने में मदद मिलती है.
रातों-रात मोटे मुनाफे की उम्मीद न पालें
शेयर बाजार धैर्य रखने वालों को इनाम देता है, जल्दबाजी करने वालों को नहीं. जल्दी बाहर निकलना या "जल्दी अमीर बनाने" वाली स्कीम्स के चक्कर में फंसना लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन के रास्ते से भटका देता है. सही रणनीति के साथ रेगुलर इनवेस्टमेंट करना ही वेल्थ क्रिएशन का सही तरीका है.
अगर आप इन बातों का ध्यान रखकर निवेश करेंगे, तो बेवजह के नुकसान से बचने में मदद मिलेगी. हालांकि तमाम सावधानियों के बावजूद यह बात याद रखना भी जरूरी है कि शेयर बाजार में रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती और उसमें किया गया कोई भी निवेश रिस्क से अछूता नहीं रह सकता. आप सही रणनीति पर चलकर रिस्क को कम कर सकते हैं, पूरी तरह खत्म नहीं कर सकते.