scorecardresearch

Govt Scheme : बेटी को 21 साल पर देना है 51 लाख रु गिफ्ट, एसएसवाई में कितना जमा करना होगा पैसा

SSY Interest Rate : यह बेटियों के नाम पर चल रही टैक्स फ्री स्मॉल-सेविंग स्कीम है. इस पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है. अप्रैल से जून 2024 तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज 8.2 फीसदी सालाना है.

SSY Interest Rate : यह बेटियों के नाम पर चल रही टैक्स फ्री स्मॉल-सेविंग स्कीम है. इस पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है. अप्रैल से जून 2024 तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज 8.2 फीसदी सालाना है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Mahila Samman Savings Scheme, Mahila Samman Savings Certificate

Safe Investment : सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा समर्थित होने के नाते 100 फीसदी सुरक्षित है. (File - FE)

Sukanya Samriddhi Yojana : सरकारी स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) स्मॉल सेविंग्स स्कीम में सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम है. यह केंद्र सरकार की ऐसी स्‍कीम है, जिसके जरिए आप अपनी बेटी के बेहतर भविष्‍य का इंतजाम कर सकते हैं. इस स्‍कीम में एफडी, आरडी या एनएससी की तुलना में न सिर्फ ऊंचा ब्याज मिल रहा है. सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा समर्थित होने के नाते 100 फीसदी सुरक्षित है. अनुशासित तरीके से इस स्कीम में निवेश करें तो बेटी के 21 साल पूरे होने पर अच्छे खासे फंड का इंतजाम कर सकते हैं. ध्यान रहे कि यही उम्र हायर एजुकेशन से लेकर शादी व्याह की हो सकती है. ऐसे में SSY बहुत काम की स्कीम साबित हो सकती है. 

कम रिस्क में ज्यादा मुनाफा, 5 साल में 22% तक सालाना रिटर्न, हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीम ने किया कम बैक

ज्यादा ब्याज, साथ ही टैक्स का फायदा (Tax Free Scheme)

Advertisment

अप्रैल से जून 2024 तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज 8.2 फीसदी सालाना है. यह बेटियों के नाम पर चल रही टैक्स फ्री स्मॉल-सेविंग स्कीम है. इस पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है. पहला  इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट. दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता. तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स फ्री है. इस योजना को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में 22 जनवरी 2022 को बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के तहत शुरू किया गया था.

सिर्फ 4% ब्याज पर 300000 रुपये का लोन, किसानों के लिए स्पेशल क्रेडिट कार्ड, सरकार की स्कीम है KCC

कितना कर सकते हैं जमा

इस स्कीम में एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1,50,000 रुपये निवेश किया जा सकता है. वहीं इस स्कीम में एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है. निवेश का विकल्प मंथली बेसिस पर भी हो सकता है. इस स्कीम की मैच्योरिटी 21 साल की है, लेकिन आपको 15 साल तक ही इसमें निवेश करना होता है. जिसके 6 साल बाद खाता मैच्‍योर होता है. बचे 6 साल में आपकी जमा पर स्‍कीम के तहत तय ब्याज मिलता रहता है. 

स्कीम के लिए योग्यता (SSY Eligibility)

एसएसवाई में 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके लिए बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट होना जरूरी है. पैरेंट्स के आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ की भी जरूरत होगी. स्‍कीम के तहत 2 बेटियों के लिए अलग अलग खाता खोल सकते हैं. जुड़वा होने की स्थिति में 2 से अधिक अकाउंट संभव है.

कैसे दे सकेंगे 51 लाख (SSY Calculator)

SSY में ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
एक वित्त वर्ष में निवेश: 1,11,000 रुपये
15 साल में निवेश: 16,65,000 रुपये (16.65 लाख रुपये)
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 51,26,408 रुपये (करीब 51 लाख रुपये)
ब्याज का फायदा: 34,61,408 रुपये (करीब 34.61 लाख रुपये)

अगर अधिकतम लिमिट जमा करें  

SSY में ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
अधिकतम निवेश: 1,50,000 रुपये सालाना
15 साल में निवेश: 22,50,000 रुपये (22.50 लाख रुपये)
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 69.80 लाख रुपये
ब्याज का फायदा: 47.30 लाख रुपये

SSY Eligibility SSY Calculator Sukanya Samriddhi Yojana SSY