/financial-express-hindi/media/media_files/5MCr2ascdP0XM0N6jVD7.jpg)
Invest in SSY : इस योजना में एक वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपये,. वहीं अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. (Freepik)
Post Office Sukanya Samriddhi Yojana : पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम में सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) सबसे ज्यादा फायदा देने वाली स्कीम है. सुकन्या समृद्धि योजना पर अभी 8.2 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको 15 साल तक ही निवेश करना है, जबकि 15 साल से मैच्योरिटी तक आपको अकाउंट में ब्याज के साथ जमा रकम पर सरकार ब्याज देती रहेगी. सिर्फ सीनियर सिटीजन स्कीम ही अकेली ऐसी पोस्ट ऑफिस की योजना है, जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना के बराबर ब्याज है. लेकिन 6 साल तक बिना निवेश किए ब्याज पर ब्याज सुकन्या स्कीम को ज्यादा आकर्षक बना देता है.
रिटर्न की गारंटी, 7.6% सालाना ब्याज
सुकन्या समृद्धि योजना में अभी ब्याज दर 8.2 फीसदी सालाना है. इस योजना के तहत माता-पिता को सिर्फ 15 साल तक बेटी के नाम पर निवेश करना होता है. जबकि खाते की मेच्योरिटी अवधि 21 साल है. 15 साल के बाद बचे हुए 6 साल के दौरान 15 साल के क्लोजिंग बैलेंस पर 8.2 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिलेगा. 21 साल बाद मेच्योरिटी पर पूरी रकम मिलेगी. इस स्कीम में आपको अपने 100 फीसदी निवेश पर सरकार की ओर से सुरक्षा की गारंटी दी जाती है.
कितना जमा कर सकते हैं पैसा
इस योजना में एक वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है. वहीं एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. सुकन्या समृद्धि स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड 21 साल है. इस अकाउंट में आपको 15 साल तक निवेश करना होता है. जिसके 6 साल बाद खाता मैच्योर होता है.
कैसे बनेगा 50 लाख रुपये का फंड
SSY अकाउंट शुरू करने का साल : 2024
SSY में ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
सालाना निवेश: 1,09,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश: 16,35,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 50,34,040 रुपये
अकाउंट मैच्योर होने का साल : 2045
ब्याज का फायदा: 33,99,040 रुपये
यहां एक साल में 109000 रुपये जमा करने से टारगेट पूरा हो रहा है, यानी आपको हर महीने 9,083 रुपये बचत करनी होगी.
अधिकतम कितना हो सकता है फायदा
SSY अकाउंट शुरू करने का साल : 2024
SSY में ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
सालाना निवेश: 1,50,000 रुपये
15 साल में निवेश: 22,50,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 69,27,578 रुपये
अकाउंट मैच्योर होने का साल : 2045
ब्याज का फायदा: 46,77,578 रुपये
टैक्स छूट का लाभ
सुकन्या समृद्धि योजना भी पीपीएफ की तरह ही पूरी तरह से टैक्स फ्री स्कीम है. सकन्या पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है. पहला इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट. दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता. तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स फ्री है.
(सोर्स- SSY कैलकुलेटर, India Post)