scorecardresearch

सोना संकट के हर दौर में इक्विटी और चांदी पर पड़ा भारी, 20 साल में 1,200% रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड

Gold : अनिश्चितता के समय में निवेशक बार-बार सोने की ओर रुख करते हैं. इसकी स्थिरता इसे एक सुरक्षित और अच्छा प्रदर्शन करने वाला निवेश विकल्प बनाती है. पिछले 20 साल में, सोना सबसे भरोसेमंद एसेट क्‍लास साबित हुआ है.

Gold : अनिश्चितता के समय में निवेशक बार-बार सोने की ओर रुख करते हैं. इसकी स्थिरता इसे एक सुरक्षित और अच्छा प्रदर्शन करने वाला निवेश विकल्प बनाती है. पिछले 20 साल में, सोना सबसे भरोसेमंद एसेट क्‍लास साबित हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Gold Stock, Bullion Stock, P N Gadgil Jewellers, Gold Return, Gold Price, Buy P N Gadgil Jewellers, motilal oswal on bullion stocks

Gold Return : साल 2005 से अबतक गोल्‍ड में जहां 1,200% तेजी आई है, वहीं सेंसेक्स ने इसी दौरान 815% और चांदी ने 669% रिटर्न दिया. (Image : Canva)

Gold Outshines Equity and Silver : सोना (गोल्‍ड) आज फिर सुर्खियों में है. मिडिल ईस्‍ट में टेंशन बढ़ने से सोना एमसीएक्‍स पर 1 लाख रुपये के भाव (Gold Rates Today) को पार कर गया. सोने में की यह चमक कोई नई नहीं है, 2005 से ही यह सबसे भरोसेमंद निवेश विकल्प के रूप में उभरा है. साल 2005 ये अबतक गोल्‍ड ने 1,200% से अधिक बढ़त दर्ज की है. आज 13 जून 2025 को गोल्‍ड ने एक बार फिर 1,00,000 प्रति 10 ग्राम का स्तर ब्रेक कर दिया और रिकॉर्ड हाई बनाया. 

केडिया एडवाइजरी की रिपोर्ट के अनुसार साल 2005 से अबतक गोल्‍ड में जहां 1,200 फीसदी से ज्‍यादा तेजी आई है, वहीं सेंसेक्स ने इसी दौरान 814.86 फीसदी और चांदी ने 668.84 फीसदी का रिटर्न दिया. वहीं अनिश्तिता या ग्‍लोबल संकट के समय सोने की स्थिरता ने इसे दूसरे एसेट क्‍लास के मुकाबले और ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण बना दिया है.

Advertisment

Also Read : PM Kisan 20th Installment Updates : पीएम किसान से जुड़े समझ लें 5 जरूरी नियम, एक भी किस्त नहीं होगी मिस, आजीवन मिलेगा लाभ

साल 2008 में, जब सेंसेक्स में 52.44% गिरावट आई थी, सोना 28.6% मजबूत हुआ था. साल 2011 और 2020 में भी सोने ने बेहतर प्रदर्शन किया, जब बाजार करेक्शन मोड में रहे. वहीं 2013 और 2015 जैसे करेक्‍शन वाले साल में भी, सोने में गिरावट इक्विटी की तुलना में बहुत कम रहा.

सोने की चमक: इक्विटी और चांदी से बेहतर प्रदर्शन

2005 से 13 जून 2025 तक, सोना 7,638 रुपये  बढ़कर 1,00,000 रुपये रति 10 ग्राम हो गया, जो 1,200.84% की ग्रोथ है. 

इसी अवधि में चांदी में 668.84% की बढ़ोतरी (Gold Vs Silver) हुई, जो सोने से काफी कम है.

सेंसेक्स ने इस दौरान 814.86% का रिटर्न दिया, लेकिन इस दौरान संकट वाले सालों में इसमें भारी उतार-चढ़ाव देखा गया.

सोने ने 20 सालों में से 16 साल पॉजिटिव रिटर्न दिया.

2008 और 2011 जैसे बड़े संकट के समय सेंसेक्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा.

Also Read : 28 साल में 18% एनुअलाइज्ड रिटर्न के ट्रैक रिकॉर्ड वाला लार्जकैप फंड, 5000 रुपये SIP की वैल्‍यू हो गई 4 करोड़

सोना सबसे भरोसेमंद निवेश

चांदी और सेंसेक्स में कई मौकों पर अस्थिरता देखने को मिली.

चांदी ने कुछ साल में जैसे 2009 और 2010 में शानदार मुनाफा दिया, लेकिन 2013 में -24.25% की भारी गिरावट जैसे नुकसान भी झेले.

सेंसेक्स का प्रदर्शन संकट के समय जैसे 2008 और मंदी के सालों में काफी प्रभावित हुआ, जिससे इसकी कमजोरी उजागर हुई.

Also Read : Gold price today : सोना MCX पर फिर 1,00,000 रुपये के पार, इजराइल का ईरान पर भीषण हमले के बाद आई तेजी

निवेशकों के लिए सोना एक सुरक्षित विकल्प

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्‍टर अजय केडिया का कहना है कि अनिश्चितता के समय में निवेशक बार-बार सोने की ओर रुख करते हैं. इसकी स्थिरता, खासतौर पर बाजार की गिरावट के दौरान, इसे एक सुरक्षित और सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला निवेश विकल्प बनाती है. इसी वजह से पिछले 20 साल में, सोना सबसे भरोसेमंद एसेट क्‍लास साबित हुआ है.

Also Read : बीमा सखी : LIC की खास स्‍कीम, मंथली 7,000 रुपए स्‍टाइपेंड के साथ हर पॉलिसी पर 2,000 रुपए मिलेगा कमीशन, उठाएं फायदा

ग्‍लोबल अस्थिरता में गोल्‍ड सबसे भरोसेमंद 

सोना इस हफ्ते मजबूत बढ़त की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि वैश्विक निवेशक बढ़ती अस्थिरता के बीच इसे सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं. मध्य पूर्व में जारी जियो-पॉलिटिकल तनाव ने कमोडिटी बाजार पर गहरा असर डाला है. ऐसे अस्थिर समय में अक्सर निवेशक कीमती धातुओं की ओर रुख करते हैं. सोने की बढ़ती कीमतें बाजार की इजरायल और ईरान में जंग बढ़ने की आशंका पर रिएक्‍शन को दर्शाती हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि मध्य पूर्व के हालात वैश्विक स्थिरता और आर्थिक स्थितियों पर संभावित प्रभाव डाल सकते हैं.

Gold Vs Silver Gold Rates Today Silver Equity