/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/16/PWRTKmtuxIE4JvUVuaQs.jpg)
Gold Return : साल 2005 से अबतक गोल्ड में जहां 1,200% तेजी आई है, वहीं सेंसेक्स ने इसी दौरान 815% और चांदी ने 669% रिटर्न दिया. (Image : Canva)
Gold Outshines Equity and Silver : सोना (गोल्ड) आज फिर सुर्खियों में है. मिडिल ईस्ट में टेंशन बढ़ने से सोना एमसीएक्स पर 1 लाख रुपये के भाव (Gold Rates Today) को पार कर गया. सोने में की यह चमक कोई नई नहीं है, 2005 से ही यह सबसे भरोसेमंद निवेश विकल्प के रूप में उभरा है. साल 2005 ये अबतक गोल्ड ने 1,200% से अधिक बढ़त दर्ज की है. आज 13 जून 2025 को गोल्ड ने एक बार फिर 1,00,000 प्रति 10 ग्राम का स्तर ब्रेक कर दिया और रिकॉर्ड हाई बनाया.
केडिया एडवाइजरी की रिपोर्ट के अनुसार साल 2005 से अबतक गोल्ड में जहां 1,200 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है, वहीं सेंसेक्स ने इसी दौरान 814.86 फीसदी और चांदी ने 668.84 फीसदी का रिटर्न दिया. वहीं अनिश्तिता या ग्लोबल संकट के समय सोने की स्थिरता ने इसे दूसरे एसेट क्लास के मुकाबले और ज्यादा महत्वपूर्ण बना दिया है.
साल 2008 में, जब सेंसेक्स में 52.44% गिरावट आई थी, सोना 28.6% मजबूत हुआ था. साल 2011 और 2020 में भी सोने ने बेहतर प्रदर्शन किया, जब बाजार करेक्शन मोड में रहे. वहीं 2013 और 2015 जैसे करेक्शन वाले साल में भी, सोने में गिरावट इक्विटी की तुलना में बहुत कम रहा.
सोने की चमक: इक्विटी और चांदी से बेहतर प्रदर्शन
2005 से 13 जून 2025 तक, सोना 7,638 रुपये बढ़कर 1,00,000 रुपये रति 10 ग्राम हो गया, जो 1,200.84% की ग्रोथ है.
इसी अवधि में चांदी में 668.84% की बढ़ोतरी (Gold Vs Silver) हुई, जो सोने से काफी कम है.
सेंसेक्स ने इस दौरान 814.86% का रिटर्न दिया, लेकिन इस दौरान संकट वाले सालों में इसमें भारी उतार-चढ़ाव देखा गया.
सोने ने 20 सालों में से 16 साल पॉजिटिव रिटर्न दिया.
2008 और 2011 जैसे बड़े संकट के समय सेंसेक्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा.
सोना सबसे भरोसेमंद निवेश
चांदी और सेंसेक्स में कई मौकों पर अस्थिरता देखने को मिली.
चांदी ने कुछ साल में जैसे 2009 और 2010 में शानदार मुनाफा दिया, लेकिन 2013 में -24.25% की भारी गिरावट जैसे नुकसान भी झेले.
सेंसेक्स का प्रदर्शन संकट के समय जैसे 2008 और मंदी के सालों में काफी प्रभावित हुआ, जिससे इसकी कमजोरी उजागर हुई.
निवेशकों के लिए सोना एक सुरक्षित विकल्प
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि अनिश्चितता के समय में निवेशक बार-बार सोने की ओर रुख करते हैं. इसकी स्थिरता, खासतौर पर बाजार की गिरावट के दौरान, इसे एक सुरक्षित और सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला निवेश विकल्प बनाती है. इसी वजह से पिछले 20 साल में, सोना सबसे भरोसेमंद एसेट क्लास साबित हुआ है.
ग्लोबल अस्थिरता में गोल्ड सबसे भरोसेमंद
सोना इस हफ्ते मजबूत बढ़त की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि वैश्विक निवेशक बढ़ती अस्थिरता के बीच इसे सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं. मध्य पूर्व में जारी जियो-पॉलिटिकल तनाव ने कमोडिटी बाजार पर गहरा असर डाला है. ऐसे अस्थिर समय में अक्सर निवेशक कीमती धातुओं की ओर रुख करते हैं. सोने की बढ़ती कीमतें बाजार की इजरायल और ईरान में जंग बढ़ने की आशंका पर रिएक्शन को दर्शाती हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि मध्य पूर्व के हालात वैश्विक स्थिरता और आर्थिक स्थितियों पर संभावित प्रभाव डाल सकते हैं.