scorecardresearch

टाटा एसेट मैनेजमेंट ने लॉन्च किया नया ऑल इन वन इनवेस्टिंग ऐप, निवेशकों को स्मार्ट अनुभव देने का दावा

Tata Asset Management All-in-One Investment App: टाटा एसेट मैनेजमेंट ने एक नया ऑल-इन-वन मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जो निवेशकों की दुनिया को स्मार्ट, आसान और पर्सनलाइज्ड बनाने का वादा करता है.

Tata Asset Management All-in-One Investment App: टाटा एसेट मैनेजमेंट ने एक नया ऑल-इन-वन मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जो निवेशकों की दुनिया को स्मार्ट, आसान और पर्सनलाइज्ड बनाने का वादा करता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
tata mutual fund app, tata investment app features, all in one investing app, tata asset management app, best investment app India

टाटा एसेट मैनेजमेंट ने एक नया ऑल-इन-वन इनवेस्टमेंट ऐप लॉन्च किया है. (Image : Pixabay)

Tata Asset Management All-in-One Investment App: टाटा एसेट मैनेजमेंट ने एक नया ऑल-इन-वन मोबाइल इनवेस्टमेंट ऐप लॉन्च किया है, जो निवेशकों की दुनिया को स्मार्ट, आसान और पर्सनलाइज्ड बनाने का वादा करता है. यह ऐप निवेशकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर उनकी पूरी फाइनेंशियल स्थिति का 360 डिग्री व्यू देता है. इस ऐप का मकसद है, "वन ऐप, वन व्यू, इनफाइनाइट ऑपर्च्युनिटीज (One App. One View. Infinite Opportunities)"

फाइनेंशियल रोडमैप, पोर्टफोलियो 360 समेत कई फीचर

यह ऐप सिर्फ निवेश करने तक सीमित नहीं है, बल्कि निवेशक की यात्रा के हर दौर में उनका साथ देता है. बात चाहे सीखने की हो, योजना बनाने की हो या निवेश को ट्रैक करने की. इस ऐप में फाइनेंशियल रोडमैप, पोर्टफोलियो 360, फायर कैलकुलेटर, स्मार्ट कार्ट, चैटबॉट, लर्निंग मॉड्यूल जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं.

Advertisment

Also read : 5 साल में 3 गुनी तो 10 साल में 5.5 गुनी कर दी दौलत, रेटिंग भी 5 स्टार, कैटेगरी के सबसे बड़े फंड के दमदार आंकड़े

सीमलेस ट्रैकिंग, पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस पर जोर

टाटा एसेट मैनेजमेंट के चीफ डिस्ट्रीब्यूशन एंड डिजिटल ऑफिसर, हेमंत कुमार ने कहा, "वन ऐप, वन व्यू, इनफाइनाइट ऑपर्च्युनिटीज सिर्फ एक टैगलाइन नहीं है, बल्कि हमारे विज़न का हिस्सा है. आज के निवेशक एक ऐसा प्लेटफॉर्म चाहते हैं जो उन्हें सभी फाइनेंशियल असेट्स पर क्लैरिटी और कंट्रोल दे. हमारा यह ऐप बिल्कुल यही करता है. सीमलेस ट्रैकिंग, पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस और भरोसे के साथ निवेश करने की ताकत देता है."

Also read : ITR Filing : ITR-1 और ITR-4 की यूटिलिटी में हुआ ये बड़ा बदलाव, क्या आपके HRA क्लेम पर होगा असर

फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस की ओर एक कदम

इस ऐप में "FIRE Calculator" जैसी सुविधा है, जिससे निवेशक यह प्लान कर सकते हैं कि वे कितनी जल्दी फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस और रिटायरमेंट प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही, "Smart Cart" जैसी सुविधा से पसंदीदा निवेश ऑप्शन को सेव कर अगली बार आसानी से निवेश किया जा सकता है.

Also read : Best Value Funds : 5 साल में 3 से 4 गुना हुए पैसे, 33% तक रहा टॉप 8 वैल्यू फंड्स का एनुअल रिटर्न

निवेश सीखने और समझने का भी मौका

ऐप में मौजूद लर्निंग मॉड्यूल्स से नए और पुराने दोनों तरह के निवेशकों को सही जानकारी मिलती है जिससे वे बेहतर निर्णय ले सकते हैं. आसान और सुरक्षित ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया इस ऐप को यूज़र फ्रेंडली बनाती है. टाटा म्यूचुअल फंड का यह नया कदम ऐप Google Play और App Store पर डाउनलोड के लिए मौजूद है.

Tata Group Tata Mutual Fund