/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/24/Bkp17AChad5QXIdd32J7.jpg)
Stock Market Crash : Multibagger Stock : Trent का स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. 3 और 5 साल में इसका रिटर्न 62 फीसदी CAGR रहा है. (Image : Pixabay)
Macquarie Buy call on Trent : बाजार की मौजूदा गिरावट में भी मजबूती से डटे रहने वाले टाटा ग्रुप स्टॉक ट्रेंट में मौजूदा तेजी जारी रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस मैक्वेरी ने ट्रेंड में 37 फीसदी अपसाइड की उम्मीद जताई है और 7000 रुपये का बड़ा टारगेट प्राइस दिया है. ट्रेंट की बात करें तो यह मार्केट गुरू, शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और कारोबारी राधाकिशन दमानी के पसंदीदा शेयरों में शामिल है. उनके पोर्टफोलियो में यह स्टॉक करीब 10 साल से शामिल है. ब्रोकरेज हाउस मैक्वेरी का कहना है कि ट्रेंट एक मजबूत सप्लाई चेन, डिजाइन क्षमताओं और फ्रेंचाइजी स्टोर के मिक्स के माध्यम से एशिया फैशन रिटेलर सेक्टर को लीड कर रहा है. ये फैक्टर ट्रेंट को इंडस्ट्री लीडर के रूप में आगे बढ़ा सकते हैं.
आरके दमानी की पसंद का स्टॉक है Trent
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक कहे जाने वाले राधाकिशन दमानी (RK Damani Portfolio) को ट्रेंट के स्टॉक पर लंबे समय से भरोसा बना हुआ है. ट्रेंडलाइन के डाटा के अनुसार यह स्टॉक उनके पोर्टफोलियो में दिसंबर 2015 तिमाही से बना हुआ है. पिछली 3 तिमाही से उनकी ट्रेंट में 1.3 फीसदी की होल्डिंग बनी हुई है. उनके पास मौजूदा तिमाही में कंपनी के 4,507,407 स्टॉक हैं. दिसंबर 2015 तिमाही में उनके पास कंपनी के 911,523 स्टॉक यानी तब 2.74 फीसदी हिस्सेदारी थी.
मल्टीबैगर रहा है ये स्टॉक
Trent का स्टॉक (Trent Stock Price) निवेशकों के लिए मल्टीबैग्र साबित हुआ है. 1 साल में स्टॉक ने 37 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि 3 साल में इसका रिटर्न 62 फीसदी CAGR, 5 साल का रिटर्न भी 62 फीसदी CAGR और 10 साल का रिटर्न 43 फीसदी CAGR रहा है.
स्टॉक में ग्रोथ के पीछे 3 फैक्टर
• ट्रेंट वैल्यू टू मिड-प्रीमियम स्पेस में भारत का अग्रणी फैशन रिटेलर है. ग्रोथ, रिटर्न प्रोफाइल और इन्वेंट्री टर्न के मामले में एशियाई प्रतिस्पर्धियों से आगे है.
• इसे एंटीग्रेटेड बैक-एंड के रूप में बनाए रखना तेजी से फैशनफॉरवर्ड स्टाइल ड्रॉप्स और फ्रैंचाइजी रूट के जरिए नए स्टोर्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होती है, जिससे रिटर्न प्रोफाइल में मदद मिलती है.
• एशिया के बेस्ट रिटेलिंग मेट्रिक्स और फैशन में भारत के बढ़ते विवेकाधीन खर्च के चलते इसे फायदा होगा.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)