/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/23/GqquYqiAwefmT9AkLCfV.jpg)
Multi Asset Allocation Funds को बाजार में अस्थिरता के दौरान निवेश का बेहतर विकल्प माना जाता है. (Image : Freepik)
Top 7 Multi Asset Allocation Funds of 2024: मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स (MAAFs) को बाजार में अस्थिरता के दौरान निवेश का बेहतर विकल्प माना जाता है. दरअसल हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स कैटेगरी में आने वाली इन स्कीम की खास बात ये है कि इनके माध्यम से एक ही फंड में पैसे लगाकर इक्विटी, डेट और गोल्ड जैसे अलग-अलग एसेट्स क्लास में निवेश किया जा सकता है. इस डायवर्सिफिकेशन की वजह से ही इन फंड्स का रिस्क और रिटर्न के बीच संतुलन काफी बेहतर होता है. पिछले एक साल के दौरान देश के कम से कम 7 टॉप मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स ऐसे रहे हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को 20% से ज्यादा रिटर्न दिया है. इनमें सबसे ज्यादा मुनाफा कराने वाले फंड का एक साल का रिटर्न तो 31% से भी ज्यादा रहा है. हाइब्रिड फंड्स के लिए यह काफी अच्छा प्रदर्शन माना जा सकता है.
1 साल में मैक्सिमम रिटर्न देने वाले टॉप 7 मल्टी एसेट फंड
स्कीम का नाम / 1 साल का औसत सालाना रिटर्न
1. Quant Multi Asset Fund - (Direct Plan) : 31.22%
2. UTI Multi Asset Allocation Fund - Direct Plan : 24.18%
3. Aditya Birla Sun Life Multi Asset Allocation Fund - Direct Plan : 21.01%
4. Kotak Multi Asset Allocation Fund - Direct Plan : 20.71%
5. DSP Multi Asset Allocation Fund - Direct Plan : 20.65%
6. WhiteOak Capital Multi Asset Allocation Fund - Direct Plan : 20.29%
7. ICICI Prudential Multi-Asset Fund - Direct Plan : 20.09%
5 और 10 साल में भी दिया अच्छा मुनाफा
मल्टी एसेट फंड्स ने सिर्फ पिछले साल ही नहीं, बल्कि लंबी अवधि के दौरान भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए आकर्षक रिटर्न दिए हैं. यही वजह है कि इनमें निवेशकों की दिलचस्पी अच्छी खासी रही है. 5 और 10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले फंड्स के नाम आप यहां देख सकते हैं.
5 साल में बेस्ट रिटर्न देने वाले टॉप 5 मल्टी एसेट फंड
स्कीम का नाम / 5 साल का औसत सालाना रिटर्न
1. Quant Multi Asset Fund - Direct Plan : 28.99%
2. ICICI Prudential Multi-Asset Fund - Direct Plan : 21.33%
3. HDFC Multi-Asset Fund - Direct Plan - Growth : 16.51%
4. UTI Multi Asset Allocation Fund - Direct Plan : 16.37%
5. SBI Multi Asset Allocation Fund - Direct Plan : 14.88%
10 साल में बेस्ट रिटर्न देने वाले टॉप 5 मल्टी एसेट फंड
स्कीम का नाम / 10 साल का औसत सालाना रिटर्न
1. Quant Multi Asset Fund - Direct Plan : 17.76%
2. ICICI Prudential Multi-Asset Fund - Direct Plan : 15.19%
3. SBI Multi Asset Allocation Fund - Direct Plan : 11.98%
4. HDFC Multi-Asset Fund - Direct Plan - Growth : 11.68%
5. Axis Multi Asset Allocation Fund - Direct Plan : 11.35%
मल्टी एसेट फंड्स की निवेश रणनीति
मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स का मुख्य उद्देश्य निवेशकों को बाजार की उथल-पुथल के दौरान भी संतुलित और स्टेबल रिटर्न देने होता है. इसके लिए ये फंड इक्विटी, डेट, और गोल्ड के अलावा रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) और इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (InvITs) में भी निवेश करते हैं. इक्विटी, डेट, और गोल्ड में इनका निवेश कम से कम 10-10% होता है, जिससे बाजार की अस्थिरता के समय भी निवेशकों को बेहतर रिटर्न प्राप्त होता है. ये फंड मार्केट के हालात को ध्यान में रखते हुए अपने एसेट एलोकेशन में बदलाव करते रहते हैं, ताकि कम रिस्क में बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सके.
Also read : Mutual Fund Champions: लार्ज एंड मिड कैप फंड के 11 चैम्पियन, 1 साल में 51% तक रहा रिटर्न
किन निवेशकों के लिए सही हैं मल्टी एसेट फंड्स
जो निवेशक बाजार की अस्थिरता के दौरान स्टेबल रिटर्न देने वाले इनवेस्टमेंट ऑप्शन की तलाश में हैं, वे मल्टी एसेट एलोकेशन फंड में पैसे लगाने पर विचार कर सकते हैं. हालांकि स्टेबल रिटर्न देने की क्षमता के बावजूद अधिकांश मल्टी एसेट फंड्स का रिस्क लेवल ‘हाई’ या ‘वेरी हाई’ है. इसका मतलब ये है कि इनमें निवेश के साथ रिस्क जुड़ा हुआ है. इसलिए कोई भी फैसला अपनी रिस्क लेने की क्षमता को ध्यान में रखकर ही लें.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ स्कीम की जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला सेबी के मान्यताप्राप्त निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)