scorecardresearch

Highest Long Term Return: लॉन्ग टर्म रिटर्न में सबसे आगे रहे ये इक्विटी फंड, 10 साल में 8 गुना कर दी दौलत, SIP ने भी दिखाया मैजिक

Mutual Funds with Best SIP Returns: इक्विटी म्यूचुअल फंड लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन के लिए बेस्ट इनवेस्टमेंट ऑप्शन माने जाते हैं. आप इनमें एसआईपी के जरिये निवेश करके भी बड़ा कॉर्पस जुटा सकते हैं.

Mutual Funds with Best SIP Returns: इक्विटी म्यूचुअल फंड लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन के लिए बेस्ट इनवेस्टमेंट ऑप्शन माने जाते हैं. आप इनमें एसआईपी के जरिये निवेश करके भी बड़ा कॉर्पस जुटा सकते हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
sip top up, sip, salary hike, annual increment in salary, how to do financial planning from increment amount

Top 11 Equity Funds ने एसआईपी और एकमुश्त निवेश पर शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)

Equity Mutual Funds with Best SIP Return: लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन करना हो, तो इक्विटी म्यूचुअल फंड को इसका सबसे बेहतर तरीका माना जाता है. आप चाहें तो इनमें लंपसम (Lumpsum) यानी एकमुश्त भी निवेश कर सकते हैं, लेकिन सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये थोड़ा-थोड़ा करके भी पैसे डालना रिस्क-रिटर्न के बीच संतुलन के लिहाज से बेहतर तरीका माना जाता है. आज हम आपको ऐसे ही 11 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पिछले 10 साल के दौरान एकमुश्त और SIP इनवेस्टमेंट पर सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है.

10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 11 फंड

यहां हम जिन 11 इक्विटी फंड्स का जिक्र करने जा रहे हैं, वे अलग-अलग कैटेगरी में आते हैं. लेकिन इन सभी ने पिछले 10 साल में SIP और लंपसम इनवेस्टमेंट पर जबरदस्त रिटर्न दिए हैं. एकमुश्त निवेश करने वालों के पैसों को इन फंड्स ने 10 साल में करीब 8.5 गुना तक कर दिया है, जबकि एसआईपी पर भी सालाना 24% से 28% तक रिटर्न दिया है. इनमें से कई फंड्स ने 10 हजार रुपये की मंथली SIP को 10 साल में 50 लाख रुपये या उससे भी ज्यादा कर दिया है. 

Advertisment

Also read : High Return Investment : इस स्कीम ने 5 साल में 3 गुना किए पैसे, लॉन्च से अब तक 4346% एब्सोल्यूट रिटर्न, 1 लाख के हो गए 44 लाख

1. Nippon India Small Cap Fund (Direct Plan)

1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 8,45,627 रुपये (CAGR : 23.78%)

10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 51,38,165 रुपये (CAGR : 27.38%)

एक्सपेंस रेशियो : 0.68%

2. Motilal Oswal Midcap Fund (Direct Plan)

1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 7,64,228 रुपये (CAGR : 22.53%)

10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 50,42,717 रुपये (CAGR : 27.03%)

एक्सपेंस रेशियो : 0.57%

3. HSBC Small Cap Fund (Direct Plan)

1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 7,42,951 रुपये (CAGR : 22.19%)

10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 45,68,640 रुपये (CAGR : 25.21%)

एक्सपेंस रेशियो : 0.68%

Also read : Mutual Fund Champions: लार्ज एंड मिड कैप फंड के 11 चैम्पियन, 1 साल में 51% तक रहा रिटर्न

4. Quant ELSS Tax Saver Dir (Direct Plan)

1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 7,26,113 रुपये (CAGR : 21.91%)

10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 43,64,811 रुपये (CAGR : 24.37%)

एक्सपेंस रेशियो : 0.59%

5. Quant Small Cap Fund (Direct Plan)

1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 6,93,016 रुपये (CAGR : 21.34%)

10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 53,24,514 रुपये (CAGR : 28.04%)

एक्सपेंस रेशियो : 0.64%

6. Axis Small Cap Fund (Direct Plan)

1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 6,85,252 रुपये (CAGR : 21.20%)

10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 43,93,692 रुपये (CAGR : 24.49%)

एक्सपेंस रेशियो : 0.56%

7. Edelweiss Mid Cap Fund (Direct Plan)

1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 6,76,230 रुपये(CAGR : 21.04%)

10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 44,64,342 रुपये (CAGR : 24.78%)

एक्सपेंस रेशियो : 0.39%

Also read : Best Multi Cap Funds in 2024: मल्टी कैप के लिए शानदार रहा यह साल, टॉप 9 फंड्स ने दिया 30% से 38% तक रिटर्न, टॉपर बनी ये स्कीम

8. Invesco India Mid Cap Fund (Direct Plan)

1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 6,44,404 रुपये (CAGR : 20.46%)

10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 43,36,395 रुपये (CAGR : 24.25%)

एक्सपेंस रेशियो : 0.58%

9. Quant Infrastructure Fund - (Direct Plan)

1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 6,24,255 रुपये(CAGR : 20.08%)

10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 49,24,025 रुपये (CAGR : 26.59%)

एक्सपेंस रेशियो : 0.66%

10. ICICI Prudential Technology Fund (Direct Plan)

1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 6,21,389 रुपये (CAGR : 20.02%)

10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 43,68,199 रुपये (CAGR : 24.38%)

एक्सपेंस रेशियो : 0.98%

11. Invesco India Infrastructure Fund (Direct Plan)

1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 5,99,774 रुपये (CAGR : 19.60%)

10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 44,72,708 रुपये (CAGR : 24.82%)

एक्सपेंस रेशियो : 0.74%

यहां सभी आंकड़े डायरेक्ट प्लान के दिए गए हैं, जिनमें एक्सपेंस रेशियो कम रहता है. रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेशियो अधिक रहने की वजह से उनका रिटर्न डायरेक्ट प्लान के मुकाबले कुछ कम होता है.

Also read : SME IPO : 10 करोड़ के आईपीओ पर 14,385 करोड़ के एप्लीकेशन ! 2200 गुना से ज्यादा ओवर-सब्सक्राइब हुआ NACDAC इंफ्रा का इश्यू

रिस्क समझने के बाद करें फैसला

लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के जरिये वेल्थ क्रिएशन में दिलचस्पी रखने वालों के लिए इक्विटी फंड बेहतरीन ऑप्शन होते हैं. लेकिन निवेश का फैसला करने से पहले निवेश से जुड़े रिस्क को समझना जरूरी है, क्योंकि इन पर मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ावों का सीधा असर पड़ता है. इक्विटी फंड होने की वजह से ऊपर दिए गए सभी सभी फंड का रिस्क लेवल बहुत अधिक (Very High) है. लेकिन आम तौर पर स्मॉल कैप फंड को मिड कैप और लार्ज कैप की तुलना में ज्यादा जोखिम भरा माना जाता है. सेक्टोरल और थीमैटिक फंड भी हाई रिस्क वाले निवेश होते हैं. इसलिए निवेश का फैसला करने से पहले अपनी जोखिम बर्दाश्त करने की क्षमता को अच्छी तरह जांच-परख लें.

(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. यह जरूरी नहीं है कि किसी म्यूचुअल फंड का पिछला रिटर्न भविष्य में भी जारी रहे. निवेश से जुड़े फैसले अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह से ही करें.)

Sip Mutual Fund SIP Best Mutual Funds Sip Calculator Long Term SIP Monthly Sip