/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/26/1tx9kXAsCuHSAA65scGz.jpg)
High Dividend : हाई डिविडेंड देने वाली फंडामेंटली मजबूत कंपनियों के शेयर उतार चढ़ाव के दौर में डिविडेंड के जरिए पोर्टफोलियो को बैलेंस कर सकते हैं. (Pixabay)
Dividend Yield Stocks 2025 : शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव का दौर जारी है. बाजार कल कैसा रहेगा, इसका अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में एक्सपर्ट भी स्टॉक स्पेसिफिक रहने या सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक पर ही फोकस करने की बात कह रहे हैं. ऐसे स्टॉक्स में वे भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी डिविडेंड देने की हिस्ट्री बेहतर रही है. कुछ कंपनियां अपने शेयरधारकों को समय-समय पर अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में देती रहती हैं. इन शेयरों को डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स भी कहते हैं. हाई डिविडेंड देने वाली फंडामेंटली मजबूत कंपनियों के शेयर उतार चढ़ाव के दौर में डिविडेंड के जरिए पोर्टफोलियो को बैलेंस कर सकते हैं. डिविडेंड स्टॉक्स में वैल्यू अप्रेसिएशन की संभावना भी होती है.
लेटेस्ट डिविडेंड यील्ड चार्ट
कंपनी | Current DPS | बीते 12 महीने में डिविडेंड (Rs) | डिविडेंड यील्ड (बीते 12 महीने में %) |
Aster DM Healthcare | 4.0 | 124.0 | 30% |
NMDC | 1.5 | 7.25 | 12% |
Vedanta | 8.5 | 43.5 | 11% |
Chennai Petroleum | 55.0 | 55.0 | 11% |
Banco Products (India) | 11.0 | 31.0 | 10% |
DB Corp | 5.0 | 20.0 | 10% |
Coal India | 5.6 | 31.6 | 9% |
MSTC | 32.0 | 46.0 | 9% |
ONGC | 5.0 | 17.5 | 8% |
Hindustan Zinc | 19.0 | 29.0 | 7% |
NALCO | 4.0 | 12.0 | 7% |
Dividend Yield Stocks : कैसे दिलाते हैं फायदा
मान लिया कि आपके पास किसी कंपनी के 10,000 शेयर हैं और उनमें आपने प्रति शेयर 250 रुपये के लिहाज से 25,00,000 रुपये निवेश किया है. अगर इन शेयरों में एक साल में 12 फीसदी रिटर्न आया है, वहीं कंपनी ने निवेशकों को एक साल में 15 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया है.
कुल शेयर: 10,000
कुल निवेश: 25,00,000 रुपये (25 लाख रुपये)
1 साल का रिटर्न: 12 फीसदी
निवेश पर रिटर्न: 3,00,000 रुपये
डिविडेंड: 15 रु प्रति शेयर
कुल डिविडेंड: 1,50,000 रुपये
कुल फायदा: 3,00,000 + 1,50,000 = 4,50,000 रु
मुनाफा कमाने वाली कंपनियां देती हैं डिविडेंड
कंपनियों द्वारा लगातार डिविडेंड देना एक संकेत होता है कि वे कंपनियां लगातार ग्रोथ दिखा रही हैं और मुनाफा कमा रही हैं. डिविडेंड पेमेंट ही कंपनी की कैश रिच होने और लगातार मुनाफा हासिल करने की क्षमता का सबसे बड़ा संकेतक है. हाई डिविडेंड वाले शेयर अगर पोर्टफोलियो में हैं तो इसका फायदा यह है कि निवेशकों को उतार चढ़ाव वाले बाजार में कुछ सुरक्षा मिलती है. कुछ शेयर ऐसे हैं, जिनमें मिलने वाला डिविडेंड यील्ड कई बार एफडी की ब्याज दरों की तरह होती है.
वहीं हर मार्केट कैप वाली कंपनियां डिविडेंड देती हैं, ना कि सिर्फ बड़ी कंपनियों द्वारा डिविडेंड पे किया जाता है. लार्जकैप ही नहीं मिड-कैप और स्मॉल-कैप कंपनियों द्वारा डिविडेंड का पेमेंट किया जा रहा है. डिविडेंड पेमेंट करने वाली कंपनियों की एक अन्य प्रमुख विशेषता यह है कि जब शेयर के भाव में उतार-चढ़ाव की बात आती है तो इन कंपनियों के स्टॉक आम तौर पर ओवरआल बाजार की तुलना में कम अस्थिर होते हैं.
(Disclaimer : यहां डिविडेंड स्टॉक्स और उनके लेटेस्ट यील्ड के बारे में ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के आधार पर जानकारी दी गई है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट से सलाह लें.)