scorecardresearch

Mutual Fund SIP: हर महीने 2200 रुपये के निवेश ने बनाया करोड़पति, सोने पर सुहागा है टैक्स की बचत

Quant ELSS Tax Saver Fund ने अपने निवेशकों को लंबे समय में जबरदस्त रिटर्न दिए हैं. जिन लोगों ने इस स्कीम के लॉन्च के समय ही निवेश शुरू कर दिया होगा, वे 2200 रुपये की छोटी एसआईपी से भी करोड़पति बन चुके होंगे.

Quant ELSS Tax Saver Fund ने अपने निवेशकों को लंबे समय में जबरदस्त रिटर्न दिए हैं. जिन लोगों ने इस स्कीम के लॉन्च के समय ही निवेश शुरू कर दिया होगा, वे 2200 रुपये की छोटी एसआईपी से भी करोड़पति बन चुके होंगे.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Premier Energies Listing Day Strategy

Quant ELSS Tax Saver Fund ने अपने निवेशकों को एकमुश्त और SIP पर शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)

Mutual Fund SIP in Quant ELSS Tax Saver Fund: क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड के ग्रोथ ऑप्शन (Quant ELSS Tax Saver Fund - Growth) ने अपने निवेशकों को लंबी अवधि में धमाकेदार रिटर्न दिए हैं. 24 साल पहले लॉन्च हुई इस इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम में अगर किसी ने शुरुआत से अब तक हर महीने 2200 रुपये सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश किए होंगे, तो आज उनकी फंड वैल्यू 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी होगी. खास बात यह है कि टैक्स सेवर फंड होने की वजह से आप Quant ELSS Tax Saver Fund में निवेश करके न केवल वेल्थ क्रिएशन कर सकते हैं, बल्कि टैक्स की बचत का लाभ भी उठा सकते हैं. तो हुई न सोने पर सुहागे वाली बात!

मामूली निवेश ने कैसे बनाया करोड़पति

क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (Quant ELSS Tax Saver Fund) में एकमुश्त और एसआईपी के कंबिनेशन के जरिये किया गया निवेश कैसे करोड़पति बना सकता है, इसका कैलकुलेशन नीचे दिया गया है:

Advertisment
  • एकमुश्त निवेश: 50,000 रुपये
  • मंथली SIP : 2200 रुपये
  • SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न: 17.84%
  • निवेश की अवधि: 24 साल
  • 24 साल में कुल निवेश: 6,83,600 रुपये
  • 24 साल बाद फंड वैल्यू: 1,01,30,809 रुपये (1.01 करोड़ रुपये)

Also read : Mutual Fund Returns : फ्लेक्सी कैप, मल्टी कैप या ELSS? रिटर्न देने में कौन है सबसे आगे, आपके लिए क्या है सही ऑप्शन

इस कैलकुलेशन से साफ है कि सही स्कीम में लंबे समय तक छोटी रकम का नियमित निवेश भी आपको कैसे करोड़पति बना सकता है. Quant ELSS टैक्स सेवर फंड का उद्देश्य मुख्य रूप से उन इक्विटी शेयरों में निवेश करके पूंजी में वृद्धि करना है, जिनमें ग्रोथ की संभावना है. इस स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 11,065 करोड़ रुपये है, जबकि इसमें न्यूनतम निवेश की रकम और मिनिमम SIP अमाउंट महज 500 रुपये है. 

Also read : HDFC के इस रिटायरमेंट फंड में 2600 रुपये की SIP से जमा हो गए 5 लाख, एक साथ डालने पड़े सिर्फ 50 हजार

Quant ELSS टैक्स सेवर फंड का पोर्टफोलियो

Quant ELSS टैक्स सेवर फंड के पोर्टफोलियो में इक्विटी की हिस्सेदारी 95.02% है, जबकि 4.98% फंड कैश और कैश जैसे एसेट्स में निवेश किया गया है. स्कीम की प्रमुख होल्डिंग्स में इन कंपनियों के शेयर शामिल हैं:

  • अडानी पावर (Adani Power)
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  • सम्वर्धना मदरसन (Samvardhana Motherson)
  • जिओ फाइनेंशियल (JIO Financial)
  • जीवन बीमा निगम (LIC)
  • अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma)
  • ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries)
  • आईटीसी (ITC)

Also read : Mutual Fund : टॉप 6 मल्टी एसेट फंड्स ने 5 साल में SIP पर दिया 32% तक रिटर्न, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

ELSS क्या है?

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम या ELSS का मतलब है ऐसा इक्विटी आधारित म्यूचुअल फंड, जिसमें निवेश करने पर आयकर अधिनियम 1961 के सेक्शन 80C के तहत साल में 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स में छूट मिलती है. इस स्कीम में किए गए निवेश 3 साल का लॉक-इन पीरियड लागू होता है. लॉक-इन समाप्त होने के बाद निवेशक अपनी यूनिट्स को रिडीम या स्विच कर सकते हैं.

Also read : Mutual Fund Return : 50 हजार रुपये ऐसे बने 5 लाख! Nippon India के ETF ने 5 साल में दिया बंपर रिटर्न

किनके लिए सही है यह स्कीम 

Quant ELSS Tax Saver Fund उन निवेशकों के लिए के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है, जो वेल्थ क्रिएशन के लिए लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट करने के साथ ही टैक्स की बचत भी करना चाहते हैं. निवेशकों को यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि इक्विटी फंड होने की वजह से इस स्कीम के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता.

(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में किए गए निवेश पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. हमारा मकसद किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं, सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

Elss Quant Mutual Fund Mutual Fund