scorecardresearch

TV Prices : सोमवार से 85,000 रुपये तक कम होंगे टेलीविजन के रेट, किस मॉडल पर कितनी मिलेगी छूट

TV Price Drop : गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स कटौती के बाद टेलीविजन (टीवी) विनिर्माता कीमतों में 2,500 रुपये से 85,000 रुपये तक की कमी करने जा रहे हैं. इससे उपभोक्ताओं को जीएसटी में कटौती का पूरा लाभ मिल सकेगा.

TV Price Drop : गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स कटौती के बाद टेलीविजन (टीवी) विनिर्माता कीमतों में 2,500 रुपये से 85,000 रुपये तक की कमी करने जा रहे हैं. इससे उपभोक्ताओं को जीएसटी में कटौती का पूरा लाभ मिल सकेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
TV Price Drop, Television Discount Offers, rs 85,000 Price Cut, New TV Price List, LED TV Discount, Smart TV Offers, 4K TV Price Reduction, OLED TV Deals, Best TV Models 2025, Television Sale India, Upcoming TV Discounts, Major TV Price Slash, Budget Smart TVs

Television Discount : टीवी इंडस्‍ट्री, इस सप्ताह नवरात्रि से शुरू होने वाले त्योहारों के दौरान बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है. (AI Image)

Television Discount Offers : गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स कटौती के बाद टेलीविजन (टीवी) विनिर्माता कीमतों में 2,500 रुपये से 85,000 रुपये तक की कमी करने जा रहे हैं. इससे उपभोक्ताओं को जीएसटी में कटौती का पूरा लाभ मिल सकेगा. साथ ही टीवी विनिर्माताओं को सोमवार से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन में अच्छी बिक्री की उम्मीद है. खपत को बढ़ावा देने के प्रयास में, जीएसटी परिषद ने इस महीने की शुरुआत में 22 सितंबर (नवरात्रि के पहले दिन) से माल एवं सेवा कर (GST) की दरों में कटौती करने का फैसला किया था, जिससे टेलीविजन और एसी, वॉशिंग मशीन जैसे कई उत्पादों की कीमतें कम हो गई हैं.

NFO Alert : म्यूचुअल फंड की 9 नई स्‍कीम में निवेश का मौका, अलग अलग थीम वाले इन एनएफओ में क्या है खास

Advertisment

32 इंच से अधिक स्क्रीन साइज वाले टीवी सेट पर शुल्क मौजूदा के 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी हो जाएगा. टीवी विनिर्माताओं ने स्क्रीन साइज और खूबियों के आधार पर कीमतों में 2,500 रुपये से 85,000 रुपये के बीच कटौती की घोषणा की है, ताकि जीएसटी में 10 फीसदी की कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा सके. टीवी इंडस्‍ट्री, जिसने इस वित्त वर्ष के पहले छह महीनों (अप्रैल से सितंबर) में लगभग स्थिर बिक्री दर्ज की है. इंडस्‍ट्री इस सप्ताह नवरात्रि से शुरू होने वाले त्योहारों के दौरान बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है.

Daily use products prices : साबुन, शैंपू, चाय, कॉफी से टूथपेस्ट तक, आपके घर रोज इस्‍तेमाल वाले प्रोडक्ट कितने हुए सस्ते, फुल लिस्‍ट

किस मॉडल की कितनी घटेगी कीमत 

सोनी इंडिया अपने 43 इंच से 98 इंच स्क्रीन साइज वाले ब्राविया टीवी मॉडल पर 5,000 रुपये से 71,000 रुपये के बीच एमआरपी में कटौती कर रही है.

सोनी इंडिया के 43 इंच वाले ब्राविया 2 की कीमत 59,900 रुपये से घटाकर 54,900 रुपये हो गई है.  

सोनी इंडिया ने 55 इंच वाले ब्राविया 7 की कीमत 2.30 लाख रुपये से घटाकर 2.50 लाख रुपये कर दी है. 

सोनी इंडिया का 98 इंच स्क्रीन साइज वाला इसका टॉप-एंड ब्राविया 5 मॉडल सोमवार से 9 लाख रुपये के मौजूदा मूल्य की तुलना में 8.29 लाख रुपये में मिलेगा.

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने 43 इंच से 100 इंच स्क्रीन साइज वाले अपने टीवी सेट की कीमतों में 2,500 रुपये से 85,800 रुपये तक की कटौती की घोषणा की है.

एलजी ने 43 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल की कीमत 30,990 रुपये से घटाकर 28,490 रुपये कर दी है.

SBI, Nippon, ICICI Pru समेत ज्यादातर म्‍यूचुअल फंड को पसंद हैं ये 3 स्‍टॉक, क्या आपने भी लगाया है पैसा

एलजी नी ने 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज वाले दो लोकप्रिय मॉडल की कीमत 3,400 रुपये कम कर दी है, जो अब 42,990 रुपये और 68,490 रुपये में मिलेंगे.

एलजी के 100 इंच टीवी की कीमत 5,85,590 रुपये से घटाकर 4,99,790 रुपये कर दी गई है.

पैनासोनिक ने 43 इंच के टीवी की कीमत 3,000 रुपये से 4,700 रुपये तक कम कर दी है, उनकी एमआरपी को 36,990 रुपये, 49,990 रुपये और 58,990 रुपये से 33,990 रुपये, 45,990 रुपये और 54,290 रुपये कर दिया है.

पैनासोनिक के 55 इंच वाले मॉडल की कीमत अब 65,990 रुपये से 76,990 रुपये के बीच है, जो 7,000 रुपये कम है. 

पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के टॉप-एंड 75 इंच वाले मॉडल की कीमत 4 लाख रुपये से घटाकर 3.68 लाख रुपये और 65 इंच वाले टॉप-एंड मॉडल की 3.20 लाख रुपये से घटाकर 2.94 लाख रुपये कर दी गई है.

निप्पॉन इंडिया म्‍यूचुअल फंड की नंबर 1 स्‍कीम, 15 साल में 16 गुना बढ़ाया पैसा, AUM 65,000 करोड़ के करीब

त्योहारी सीजन में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद 

इसके अलावा विनिर्माताओं को उम्मीद है कि कम कीमतों से बचत होने पर उपभोक्ता अतिरिक्त सुविधाओं वाले बड़े स्क्रीन साइज वाले टीवी खरीदेंगे. सोनी, एलजी और पैनासोनिक जैसे प्रमुख टीवी कंपनियां 22 सितंबर, 2025 से कम मैक्सिम रिटेल प्राइस (एमआरपी) वाली नई प्राइस लिस्‍ट लेकर आई हैं. इसके अलावा, विनिर्माताओं को उम्मीद है कि इससे साउंड बार और पार्टी स्पीकर जैसे बंडल वाले उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी और इस त्योहारी सीजन में उन्हें डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है.

Gst