scorecardresearch

Daily use products prices : साबुन, शैंपू, चाय, कॉफी से टूथपेस्ट तक, आपके घर रोज इस्‍तेमाल वाले प्रोडक्ट कितने हुए सस्ते, फुल लिस्‍ट

Grocery items cheaper : FMCG कंपनियों ने घटी जीएसटी दरों का लाभ ग्राहकों को देना शुरू कर दिया. डेली इस्‍तेमाल के प्रोडक्‍ट बनाने वाली कंपनियों ने साबुन, शैम्पू, डायपर, टूथपेस्ट, रेजर जैसे उत्पादों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है.

Grocery items cheaper : FMCG कंपनियों ने घटी जीएसटी दरों का लाभ ग्राहकों को देना शुरू कर दिया. डेली इस्‍तेमाल के प्रोडक्‍ट बनाने वाली कंपनियों ने साबुन, शैम्पू, डायपर, टूथपेस्ट, रेजर जैसे उत्पादों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Everyday essentials price reduction in India, Cheapest personal care products list 2025, Daily use products prices, Soap shampoo discount, Toothpaste cheaper price list, Tea coffee price drop, Household essentials low price, FMCG products cheaper, Daily essentials price cut

Everyday essentials prices : एफएमसीजी कंपनियों ने अपने प्रोडक्‍ट की एक रिवाइज्‍ड लिस्‍ट जारी की है और बताया कि रेट कितने कम हुए हैं. (AI Image)

FMCG products cheaper : केंद्र सरकार ने जीएसटी रिफॉर्म के जरिए कंज्‍यूमर्स को बड़ी राहत देते हुए ज्‍यादातर डेली प्रोडक्‍ट पर लगने वाले टैक्‍स को 12 से घटाकर 5 फीसदी करने का फैसला लिया है. जिसके बाद से अब एफएमसीजी कंपनियों ने भी घटी जीएसटी दरों का लाभ ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है. डेली इस्‍तेमाल के प्रोडक्‍ट बनाने वाली कंपनियों ने 22 सितंबर से साबुन, शैम्पू, बेबी डायपर, टूथपेस्ट, रेजर और आफ्टर-शेव लोशन जैसे अन्य उत्पादों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. इसका मकसद कंज्‍यूमर्स को जीएसटी दरों में कटौती का लाभ देना है.

AUM : एसेट्स के मामले में टॉप 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड, 3, 5 और 10 का साल में कैसा है रिटर्न

Advertisment

कंपनियों ने नई प्राइस लिस्‍ट जारी की है. इसके बारे में कंपनियों की वेबसाइट के माध्यम से उनके संबंधित डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स और कंज्‍यूमर्स को इस बारे में इंफॉर्म किया गया है. प्रॉक्टर एंड गैंबल ने अपने प्रोडक्‍ट की एक रिवाइज्‍ड लिस्‍ट जारी की है. इसमें उसने विक्स, हेड एंड शोल्डर्स, पैंटीन, पैम्पर्स (डायपर), जिलेट, ओल्ड स्पाइस और ओरल-बी आदि ब्रांड के प्रोडक्‍ट की कीमतों में कमी की है.  

प्रॉक्टर एंड गैंबल के प्रोडक्‍ट्स 

विक्स एक्शन 500 एडवांस और विक्स इनहेलर : कीमत 69 रुपये से घटाकर 64 रुपये
हेड एंड शोल्डर्स कूल मेंथॉल (300एमएल) : कीमत 360 रुपये से घटकर 320 रुपये
हेड एंड शोल्डर्स स्मूथ एंड सिल्की (72एमएल) : कीमत 89 रुपये से घटकर 79 रुपये
पैंटीन शैम्पू हेयर फॉल कंट्रोल : कीमत 410 रुपये से घटकर 355 रुपये 

पैंटीन शैम्पू डीप रिपेयर (340एमएल) : कीमत 410 रुपये से घटकर 355 रुपये
जिलेट शेविंग क्रीम रेगुलर (30 ग्राम) : कीमत 45 रुपये से घटकर 40 रुपये
जिलेट शेविंग ब्रश : कीमत 85 रुपये से घटकर 75 रुपये
ओल्ड स्पाइस आफ्टर शेव लोशन ओरिजिनल (150 मिली) : कीमत 320 रुपये से घटकर 284 रुपये
ओरल-बी एवरीडे केयर टूथब्रश : कीमत 35 रुपये से घटकर 30 रुपये

High Return Fund : 22 साल में 22 गुना रिटर्न, इस मल्टी कैप म्यूचुअल फंड ने साल दर साल दिया 15.24% रिटर्न

इमामी (Emami) के प्रोडक्‍ट्स 

बोरोप्लस आयुर्वेदिक एंटीसेप्टिक क्रीम (80 मिली) : कीमत 165 रुपये से घटकर 155 रुपये
नवरत्न आयुर्वेदिक ऑयल कूल (180 मिली) : कीमत 155 रुपये से घटकर 145 रुपये
डर्मीकूल प्रिक्ली हीट पाउडर मेन्थॉल रेगुलर (150 ग्राम) : कीमत 159 रुपये से घटकर 149 रुपये

केश किंग गोल्ड आयुर्वेदिक तेल (100 मिली) : कीमत 190 रुपये से घटाकर 178 रुपये 
झंडू बाम (25 मिली) : कीमत 125 रुपये से घटाकर 118 रुपये
झंडू सोना चांदी च्यवनप्लस (900 ग्राम) : कीमत भी 385 रुपये से घटाकर 361 रुपये
बोरोप्लस एंटीसेप्टिक मॉइस्चराइजिंग सैंडल सोप (125 ग्राम, 6 का पैक) : कीमत 384 रुपये से घटाकर 342 रुपये

NPS, UPS, APY New Charges : एनपीएस, यूपीएस, अटल पेंशन योजना पर 1 अक्टूबर से नए चार्ज लागू, चेक करें अब कितने लगेंगे पैसे

HUL के प्रोडक्‍ट्स 

डेली उपयोग का सामान बनाने वाली एक और प्रमुख कंपनी एचयूएल ने भी जीएसटी सुधारों के बाद 22 सितंबर से डव शैम्पू, हॉर्लिक्स, किसान जैम, ब्रू कॉफी, लक्स और लाइफबॉय साबुन सहित अपने उपभोक्ता उत्पाद रेंज की कीमतों में कमी करने की घोषणा की है. 

डव हेयर फॉल शैंपू (340 मिली) : कीमत 490 रुपये से घटाकर 435 रुपये 
डव सीरम बार (75 ग्राम) : कीमत 45 रुपये से घटाकर 40 रुपये
क्लिनिक प्लस स्ट्रॉन्ग एंड लॉन्ग शैंपू (355 मिली) : कीमत 393 रुपये से घटाकर 340 रुपये
सनसिल्क ब्लैक शाइन शैंपू (350 मिली) : कीमत 430 रुपये से घटाकर 370 रुपये

लाइफबॉय (75 ग्राम के 4 पैक) : कीमत 68 रुपये से घटाकर 60 रुपये
लक्स रेडिएंट ग्लो सोप (75 ग्राम के 4 पैक) : कीमत 96 रुपये से घटाकर 85 रुपये
क्लोजअप टूथपेस्ट (150 ग्राम) : कीमत 145 रुपये से घटाकर 129 रुपये
हॉर्लिक्स चॉकलेट (200 ग्राम) : कीमत 130 रुपये से घटाकर 110 रुपये
बूस्ट (200 ग्राम) : कीमत 124 रुपये से घटाकर 110 रुपये

SBI म्‍यूचुअल फंड की सबसे बड़ी स्‍कीम, 800% एब्सॉल्यूट रिटर्न के साथ 1 लाख को बना दिया 9 लाख

किसान केचप (850 ग्राम) : 100 रुपये से घटाकर 93 रुपये
किसान जैम (200 ग्राम) : कीमत 90 रुपये से घटाकर 80 रुपये
ब्रू कॉफी (75 ग्राम) : कीमत 300 रुपये से घटाकर 270 रुपये

बता दें कि जीएसटी काउंसिल ने इस महीने की शुरुआत में जीएसटी के 4 स्लैब की जगह 2 स्लैब करने का फैसला किया है. अब टैक्‍स की दरें 5 और 18 फीसदी होंगी, जबकि लग्‍जरी प्रोडक्‍ट्स पर 40 फीसदी की विशेष दर लागू होगी. सिगरेट, तंबाकू और अन्य संबंधित वस्तुओं को छोड़कर नई कर दरें 22 सितंबर से प्रभावी हो जाएंगी. 

Emami Fmcg Hul