scorecardresearch

NFO Update : यूनियन म्‍यूचुअल फंड ने लॉन्‍च किया डाइवर्सिफाइड इक्विटी आल कैप एक्टिव एफओएफ, क्‍या है ये स्‍कीम

Union Diversified Equity All Cap Active FoF : कई निवेशकों को यह तय करने में मुश्किल होती है कि मार्केट में कब निवेश करें, किस मार्केट कैप सेगमेंट में कितना पैसा लगाएं और फंड बदलते समय टैक्स कैसे मैनेज करें.

Union Diversified Equity All Cap Active FoF : कई निवेशकों को यह तय करने में मुश्किल होती है कि मार्केट में कब निवेश करें, किस मार्केट कैप सेगमेंट में कितना पैसा लगाएं और फंड बदलते समय टैक्स कैसे मैनेज करें.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO, NFO Review, NFO Alert, Union AMC NFO, Union Mutual Fund, Mutual Fund New Scheme, FoF, fund of fund

Union AMC NFO : स्कीम लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक्टिव इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटेजी अपनाएगी. इसकी एसेट एलोकेशन स्ट्रेटेजी एंकर एक्‍सप्‍लोरर फ्रेमवर्क पर आधारित है. (Freepik)

Union Mutual Fund New Equity Scheme : यूनियन म्‍यूचुअल फंड ने एक नई स्‍कीम लॉन्‍च की है. यह न्‍यू फंड ऑफर (NFO) यूनियन डाइवर्सिफाइड इक्विटी आल कैप एक्टिव एफओएफ (Union Diversified Equity All Cap Active FoF) के नाम से लॉन्‍च हुआ है. यह एक ओपन-एंडेड फंड ऑफ फंड है, जो अलग-अलग मार्केट कैप वाली इक्विटी स्कीम्स में निवेश करेगा.  एनएफओ (New Fund Offer) निवेश के लिए 1 सितंबर को खुल चुका है और 15 सितंबर को बंद होगा.

फंड, अलॉटमेंट के 5 बिजनेस दिनों के अंदर लगातार खरीद और बिक्री के लिए दोबारा खुल जाएगा. इस स्कीम का उद्देश्य लंबी अवधि में कैपिटल एप्रिसिएशन है. इसके लिए यह ज्‍यादातर ऐसे इक्विटी फंड्स में निवेश करेगा जो अलग-अलग मार्केट कैप पर आधारित हों, और FoF (फंड ऑफ फंड) की एसेट एलोकेशन के अनुसार हों. फंड में डायरेक्‍ट और रेगुलर दोनों तरह के प्‍लान होंगे, और हर प्लान में ग्रोथ और IDCW विकल्प मिलेंगे.

Advertisment

Low Rating High Return : कमजोर रेटिंग वाले म्यूचुअल फंड ने 34 गुना बढ़ाया पैसा, हर साल 18% की दर से मिला रिटर्न

NFO : एनएफओ की डिटेल 

फंड हाउस : यूनियन म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 1 सितंबर, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 15 सितंबर, 2025
कैटेगरी : इक्विटी फ्लेक्‍सीकैप  
लम्‍प सम मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,000 रुपये 
SIP के लिए : 500 रुपये  
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 1 साल के पहले भुनाने पर 1%
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : BSE 500 TRI
फंड मैनेजर : गौरव चोपड़ा और प्रतीक धर्मशी

Return ka Raja : मिरे एसेट एएमसी की स्‍कीम बनी रिटर्न किंग, हर साल 20% की दर से बढ़ा रही पैसा, 1 लाख के बने 15 लाख

निवेशकों को निर्णय लेने की आसानी 

कई नए निवेशकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है, सही समय पर निवेश शुरू करना और सही तरह का डाइवर्सिफाइड फंड चुनना. कई निवेशकों को यह तय करने में मुश्किल होती है कि मार्केट में कब निवेश करें, किस मार्केट कैप सेगमेंट में कितना पैसा लगाएं और फंड बदलते समय टैक्स कैसे मैनेज करें. यूनियन म्‍यूचुअल फंड ने इसके लिए एक अनोखा समाधान निकाला है. यह फंड हर मार्केट कैप लार्जकैप, मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों के बीच डायनमिक एलोकेशन करेगा.

SCSS में उठाएं 5 + 3 + 3 के नियम का फायदा, हर महीने में मिलते रहेंगे 20,500 रुपये

यानी, निवेशकों को टाइमिंग, सेलेक्‍शन और एलोकेशन की जटिलताओं से नहीं जूझना पड़ेगा. यूनियन एएमसी के अनुसार म्यूचुअल फंड का दायरा बढ़ रहा है, लेकिन इसे और गहरा करने के लिए हमें साधारण और हर मौसम में काम आने वाले इक्विटी प्रोडक्ट्स देने होंगे, जिससे निवेशकों के लिए फैसले लेना आसान हो सके. 

फंड का एलोकेशन 

90 से 100% : इक्विटी फंड्स में
0 से 10% : डेट और मनी मार्केट फंड्स में
0 से 5% : मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स और नकद/कैश इक्विवेलेंट्स में

138x Return : HDFC लार्जकैप फंड बना 100 गुना से ज्‍यादा रिटर्न वाला प्‍लान, 1 लाख के बदले मिला 1.38 करोड़

निवेश की स्‍ट्रैटेजी 

यह स्कीम अपने निवेश लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक्टिव इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटेजी अपनाएगी. इसकी एसेट एलोकेशन स्ट्रेटेजी एक खास एंकर एक्‍सप्‍लोरर फ्रेमवर्क पर आधारित है. एंकर फंड बाजार के मध्यम से लंबी अवधि के दृष्टिकोण (स्टेबल और स्ट्रैटेजिक निवेश) को दर्शाते हैं. एक्‍सप्‍लोरर फंड शार्ट से मिड ड्यूरेशन के अवसरों के हिसाब से चुने जाते हैं (लचीले और डायनेमिक निवेश).

यह मॉडल मध्यम और लंबी अवधि के भरोसेमंद निवेश को छोटे समय के अवसरों के साथ जोड़ने की सुविधा देता है. इस तरीके से निवेशकों को सभी तरह के मार्केट कैप में एक्सपोज़र मिलता है, और फंड मैनेजर समय और आवंटन को सक्रिय रूप से मैनेज कर पाता है.

(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी इंडेक्स में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

New Fund Offer Nfo