scorecardresearch

UPI Lite X: इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी कर सकते हैं UPI का इस्तेमाल, समझें क्या है इसका तरीका

UPI Offline Use : UPI Lite X से इंटरनेट के बिना भी UPI लेन-देन किए जा सकते हैं. यह सुविधा कमजोर इंटरनेट कनेक्टिविटी वाली जगहों के लिए काफी फायदेमंद है.

UPI Offline Use : UPI Lite X से इंटरनेट के बिना भी UPI लेन-देन किए जा सकते हैं. यह सुविधा कमजोर इंटरनेट कनेक्टिविटी वाली जगहों के लिए काफी फायदेमंद है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
UPI Lite X, UPI Lite X offline payments, UPI without internet

UPI Lite X के जरिये इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी UPI पेमेंट किए जा सकते हैं. (Image : Pixabay)

UPI Payment Without Internet : यूपीआई लाइट एक्स (UPI Lite X) एक नई सुविधा है जिसके जरिये इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी UPI से लेन-देन किए जा सकते हैं. यह सुविधा खासतौर पर ऐसी जगहों पर काफी काम आती है, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी कमजोर होती है. मिसाल के तौर पर फ्लाइट, लिफ्ट, बेसमेंट या दूर-दराज इलाकों में. इस सुविधा से ट्रांजैक्शन आसान और तेज हो जाता है, क्योंकि इसमें न तो इंटरनेट की जरूरत होती है और न ही UPI पिन डालने की. आइए जानते हैं कि UPI Lite X कैसे काम करता है और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है.

UPI Lite X क्या है?

UPI Lite X नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा शुरू किया गया एक ऑफलाइन पेमेंट सॉल्यूशन है. यह UPI Lite के मौजूदा वॉलेट को इस्तेमाल करता है और NFC (Near Field Communication) तकनीक के जरिए भुगतान करता है. इस सुविधा के तहत, पेमेंट करने वाले के UPI Lite X अकाउंट से पैसे निकलते हैं और भुगतान पाने वाले के Lite X खाते में जमा हो जाते हैं, वह भी किसी इंटरनेट कनेक्शन के बिना.

Advertisment

Also read : UPI New Rule: यूपीआई में 1 अप्रैल से होगा बड़ा बदलाव? NPCI की नई गाइडलाइन में क्या है खास

UPI Lite X कैसे काम करता है?

  • UPI Lite X का इस्तेमाल करने के लिए पेमेंट करने और रिसीव करने वाले, दोनों के पास मोबाइल में UPI Lite X एक्टिवेट होना चाहिए.

  • पेमेंट NFC तकनीक के माध्यम से की जाती है, जिसमें सिर्फ फोन को टैप करने की जरूरत होती है.

  • अधिकतम ट्रांजैक्शन लिमिट 500 रुपये तय की गई है.

  • यह सुविधा फिलहाल केवल एंड्रॉयड मोबाइल डिवाइस पर उपलब्ध है.

  • पेमेंट प्रॉसेस को सुरक्षित रखने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. मसलन, एक बार में एक डेबिट और 10 क्रेडिट ट्रांजैक्शन की अनुमति.

Also read : Bank ATM, UPI से भी निकाल पाएंगे अपने EPF खाते में जमा पैसे, जानिए कैसे

UPI Lite X इस्तेमाल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

  1. अपने UPI ऐप को खोलें.

  2. 'Tap & Pay' आइकन पर क्लिक करें.

  3. भुगतान की रकम दर्ज करें.

  4. अपना फोन रिसीवर के डिवाइस पर टैप करें.

  5. बिना UPI पिन के पेमेंट पूरा हो जाएगा.

Also read: ATM Fee Hike: एटीएम से पैसे निकालना होगा महंगा, RBI ने बढ़ाया चार्ज, इन मामलों में बढ़ेगा कैश विथड्रॉल का खर्च

UPI Lite X के फायदे

  • बिना इंटरनेट के पेमेंट: यह सुविधा कमजोर नेटवर्क वाले इलाकों में भी अच्छी तरह काम करती है.

  • यह ट्रांजैक्शन ऑफलाइन होता है, इसलिए लेन-देन सफल नहीं होने की आशंका काफी कम रहती है.

  • आसान और तेज़ ट्रांजैक्शन: NFC तकनीक के कारण सिर्फ एक टैप से पेमेंट पूरा किया जा सकता है.

500 रुपये की लिमिट के कारण यह सुविधा छोटी रकम वाले पेमेंट के लिए सही है. यानी आप किराना स्टोर, पार्किंग, पब्लिक ट्रांसपोर्ट वगैरह में छोटे ट्रांजैक्शन के लिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also read : SBI, HDFC समेत इन बड़े बैंकों में फिक्स डिपॉजिट पर मिल रहा 8.05% तक ब्याज, सिर्फ 31 मार्च तक है स्पेशल रेट पर FD बुक करने का मौका

UPI Lite X को अनइंस्टॉल या रीइंस्टॉल करने से पहले ध्यान रखें 

अगर आप अपने UPI ऐप को अनइंस्टॉल या रीइंस्टॉल करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले UPI Lite X को डिसेबल कर दें. ऐसा न करने पर, आपका पूरा Lite X बैलेंस अस्थायी रूप से होल्ड कर दिया जाएगा. यह बैलेंस सभी लेन-देन की जांच के बाद चार दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में वापस आ जाएगा.

अगर डिवाइस बदलना हो तो क्या करें?

अगर आप उसी ऑपरेटिंग सिस्टम (Android से Android) पर नया डिवाइस ले रहे हैं, तो पुराने डिवाइस से UPI Lite X को डिसेबल करके बैलेंस बैंक खाते में वापस ले लेना चाहिए.

अगर नए डिवाइस का OS अलग हो तो क्या करें?

अगर आप Android से iOS या iOS से Android पर स्विच कर रहे हैं, तो UPI Lite X को पुराने डिवाइस से पहले ही डिसेबल करना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो आपको अपने बैंक से संपर्क करके बैलेंस रिकवरी की प्रॉसेस पूरी करनी होगी.

डिवाइस खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करें?

अगर आपका फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो आपको फौरन अपने बैंक से संपर्क करके UPI Lite X को डिसेबल करवाना होगा. इसके बाद आपका बैलेंस आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.