scorecardresearch

NFO : यूटीआई म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया Quant Fund, मिनिमम 500 रुपये से कर सकते हैं SIP, क्या होगी निवेश की स्ट्रैटेजी

UTI Quant Fund : यूटीआई म्यूचुअल फंड ने अपनी म्यूचुअल फंड की नई स्कीम, यूटीआई क्वांट फंड लॉन्च की है. यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 2 जनवरी, 2025 से 16 जनवरी, 2025 तक खुला रहेगा. यह एक​ ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है

UTI Quant Fund : यूटीआई म्यूचुअल फंड ने अपनी म्यूचुअल फंड की नई स्कीम, यूटीआई क्वांट फंड लॉन्च की है. यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 2 जनवरी, 2025 से 16 जनवरी, 2025 तक खुला रहेगा. यह एक​ ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO, NFO Alert, New Fund Offer, Baroda BNP Paribas Energy Opportunities Fund, Baroda BNP Paribas Mutual Fund, म्यूचुअल फंड, एनएफओ, न्यू फंड ऑफर

New Fund Offer : यूटीआई क्वांट फंड में कम से कम निवेश राशि 1000 रुपये जरूरी है और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं. Photograph: (Pixabay)

UTI Mutual Fund NFO : यूटीआई म्यूचुअल फंड (UTI Mutual Fund) ने अपनी म्यूचुअल फंड की नई स्कीम (New Fund Offer), यूटीआई क्वांट फंड (UTI Quant Fund) लॉन्च की है. यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 2 जनवरी, 2025 से 16 जनवरी, 2025 तक खुला रहेगा. यह एक​ ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो क्वांटिटेटिव इन्वेस्टमेंट थीम पर आधारित है. इस फंड का उद्देश्य इक्विटी और इक्विटी से जुड़े निवेश के विकल्पों में पैसा लगाकर लंबी अवधि में निवेशकों को हाई रिटर्न देना है. 

Top Return : साल 2024 में म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने किया टॉप, 10 साल से देती आ रही है 24% सालाना SIP रिटर्न

NFO की डिटेल 

Advertisment

फंड हाउस : UTI Mutual Fund
एनएफओ ओपेन डेट : 2 जनवरी, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 16 जनवरी, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगिरी : इक्विटी थीमैटिक 
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 1000 रुपये 
लॉक-इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : 90 दिन के पहले भुनाने पर 1%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : BSE 200 TRI

Mutual funds investment in 2025 : नए साल के लिए चुनें बेस्‍ट म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम, निवेश के लिए पॉपुलर रहेंगे ये 6 ट्रेंड

एग्जिट लोड और बेंचमार्क 

इस स्कीम को बीएसई 200 टीआरआई के आधार पर बेंचमार्क किया जाएगा और इसका मैनेजमेंट श्रवण कुमार गोयल और दीपेश अग्रवाल द्वारा किया जाएगा. अलॉटमेंट के डेट से 90 दिनों के अंदर रिडीम/स्विच-आउट करने पर 1% का एग्जिट लोड लागू होगा, और उसके बाद एग्जिट लोड शून्य होगा. इस स्कीम को थीमैटिक फंड के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जो क्वांटिटेटिव मॉडल के माध्यम से पहचाने गए सेक्टोरल और थीमैटिक अवसरों पर फोकस करता है.

Rules of Investing : 5 साल से कम समय में डबल, 8 साल से कम समय में ट्रिपल हो जाएगा पैसा, ये फॉर्मूला समझाएगा कहां करें निवेश

मिनिमम SIP और लम्प सम अमाउंट  

यूटीआई क्वांट फंड में कम से कम निवेश राशि 1000 रुपये जरूरी है और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं. फोलियो के अंतर्गत बाद की मिनिमम निवेश राशि 1000 रुपये है और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं.

डेली, वीकली और मंथली एसआईपी के लिए मिनिमम अमाउंट 500 ​​रुपये है और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं. तिमाही एसआईपी के लिए मिनिमम एसआईपी अमाउंट 1500 रुपये है और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं.

IPO Year : 1 साल में 30% आईपीओ बने जैकपॉट, नए लिस्ट होने वाले 29 स्टॉक ने दिए 50 से 300% तक रिटर्न, सिर्फ 29% हुए फेल

निवेश की रणनीति 

इस थीमैटिक फंड के पास क्वांटिटेटिव इन्वेस्टमेंट थीम के आधार पर 80-100% इक्विटी और इक्विटी से संबंधित निवेश के विकल्‍पों में पैसा लगाने का विकल्‍प होगा. वहीं क्वांटिटेटिव इन्वेस्टमेंट थीम के अलावा इक्विटी और इक्विटी से संबंधित विकल्‍पों में 0-20% एलोकेशन का विकल्‍प होगा. जबकि यह फंड 0-20% डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में और 0-10% REITs और InvITs द्वारा जारी यूनिट्स में आवंटित कर सकता है. यह योजना एक एक्टिव इन्‍वेस्‍टमेंट पॉलिसी का पालन करती है. फंड की आउटलाइन स्‍ट्रैटेजी क्वांटिटेटिव इन्वेस्टमेंट अप्रोच का पालन करके लंबी अवधि में हाई रिटर्न जेनरेट करना है.

(Disclaimer : हमने यहां म्यूचुअल फंड की नई स्कीम के बारे में जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में रिस्क होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपट की सलाह लें.)

New Fund Offer Nfo Quant Mutual Fund Mutual Fund