scorecardresearch

UTI म्यूचुअल फंड की स्कीम्स अब ONDC नेटवर्क पर भी उपलब्ध, निवेशकों के लिए क्या है इसका मतलब

UTI Mutual Fund on ONDC Network : यूटीआई म्यूचुअल फंड ने अपनी स्कीम्स को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के नेटवर्क पर उपलब्ध कराने का ऐलान किया है.

UTI Mutual Fund on ONDC Network : यूटीआई म्यूचुअल फंड ने अपनी स्कीम्स को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के नेटवर्क पर उपलब्ध कराने का ऐलान किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
UTI Mutual Fund ONDC, UTI AMC on ONDC network, Mutual fund via ONDC

UTI Mutual Fund ने अपनी स्कीम्स को ONDC के नेटवर्क पर उपलब्ध कराने का ऐलान किया है. (Image : Freepik)

UTI Mutual Fund on ONDC Network : देश की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड कंपनियों में शामिल यूटीआई म्यूचुअल फंड ने अब अपनी स्कीम्स को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के नेटवर्क पर उपलब्ध कराने का ऐलान किया है. यह पहल निवेश को और अधिक लोगों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे देश के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को डिजिटल माध्यम की मदद से म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सुविधा मिल पाएगी.

ONDC और UTI के हाथ मिलाने का मतलब 

ONDC भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत DPIIT की एक पहल है, जिसका उद्देश्य डिजिटल कॉमर्स को लोकतांत्रिक बनाना है. यह एक ओपन नेटवर्क है जो अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म को एक-दूसरे से जोड़कर यूजर्स को आसान, सस्ते और ट्रांसपेरेंट ढंग से लेनदेन करने की सुविधा देता है. UTI म्यूचुअल फंड ने साइब्रिला (Cybrilla) नाम की फिनटेक कंपनी के सहयोग से इस नेटवर्क में शामिल होने की घोषणा की है. इससे UTI की म्यूचुअल फंड स्कीम्स अब ONDC नेटवर्क पर भी उपलब्ध होंगी, जिससे देश के अधिक से अधिक लोग म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश कर पाएंगे.

Advertisment

Also read : Parag Parikh Flexi Cap Fund : कैटेगरी की सबसे ज्यादा एसेट वाली स्कीम, 10 साल में 5 गुना किए पैसे, SIP पर 20% सालाना रिटर्न

निवेशकों को क्या होगा फायदा?

UTI AMC ने अपने बयान में कहा है कि इस पहल से खासकर टियर 2 और टियर 3 शहरों की पहुंच निवेश के फ़ॉर्मल तरीकों तक होगी, जो अब तक इससे दूर रहे हैं. इससे न केवल पहली बार निवेश करने वालों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि वे भारत की आर्थिक विकास यात्रा में भागीदारी भी कर सकेंगे.

Also read : Multibagger Scheme : 5 साल में 3 गुना हो गए पैसे, HDFC म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने कैसे किया ये कमाल

वेल्थ क्रिएशन का मौका मिलेगा

UTI AMC के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर विनय लाखोटिया ने कहा, “यह इंटीग्रेशन हमारी फाइनेंशियल इनक्लूजन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हम निवेशकों के बड़े समुदाय को अपने प्रोडक्ट्स के जरिए मजबूत बनाना चाहते हैं. इस साझेदारी से बड़ी संख्या में लोगों को वेल्थ क्रिएशन के लिए बराबरी का अवसर मिलेगा.”

Also read : HDFC म्‍यूचुअल फंड के 4 स्‍टार, सभी ने 10 साल में 4 से 5 गुना बढ़ाई दौलत, 18% तक मिल रहा है सालाना रिटर्न

ONDC के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (SVP), फाइनेंशियल सर्विसेज, ऋषिकेश मेहता ने कहा, “साइब्रिला (Cybrilla) के जरिए ONDC नेटवर्क पर UTI AMC का आना, निवेश की सुविधा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की दिशा में एक अहम कदम है. यह साझेदारी दिखाती है कि कैसे भरोसेमंद संस्थान अब उन लोगों तक पहुंच बना सकते हैं जो पारंपरिक वित्तीय ढांचे से बाहर रहे हैं.” UTI म्यूचुअल फंड के ONDC नेटवर्क से जुड़ने से भारत के छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को फाइनेंशियल फ्रीडम की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी और देश में डिजिटल निवेश भी बढ़ेगा.

Ondc Mutual Fund