/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/17/Z5ZJQLHLElDgekEEUqW6.jpg)
Hexaware Technologies : कंपनी हाई वैल्यू वाले अवसरों का लाभ उठाने के लिए बड़े ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ नए ग्राहकों को भी जोड़ रही है. परिचालन सुधार पर फोकस है. (Pixabay)
Hexaware Technologies Share Allotment Today : हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में आवेदन करने वालों को आज 17 फरवरी 2025 को शेयर अलॉट होने वाले हैं. अगर आपने आवदेन किया है तो बीएसई, एनएसई और रजिस्ट्रार की वेबसाइट से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को निवेशकों की ओर से ठीक ठाक रिस्पांस ही मिला है और यह करीब 2.79 गुना भरा है. आईपीओ का साइज 8750 करोड़ रुपये था, जबकि इसे कुल 17,193.424 करोड़ रुपये की बोली मिली. ग्रे मार्केट में इसे लेकर फिलहाल हलचल नहीं देखने को मिल रही है और अनलिस्टेड स्टॉक 3 रुपये के मामूली प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का स्टॉक 19 फरवरी 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट होगा.
शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक : BSE की वेबसाइट से
इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Hexaware Technologies डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक : रजिस्ट्रार की वेबसाइट से
KFin Technologies Limited इस इश्यू की रजिस्ट्रार है. इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: https://kosmic.kfintech.com/ipostatus
ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम Hexaware Technologies टाइप करें.
इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें.
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.
किस कैटेगरी को कितना मिला सब्सक्रिप्शन
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज को तीसरे और आखिरी दिन तक 2.79 गुना या 279 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह ओवरआल 0.11 गुना भरा है. QIB के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह ओवरआल 9.55 गुना भरा है. जबकि NII के लिए आईपीओ में 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह कुल 0.21 गुना ही भर पाया. जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को कुल 0.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. आईपीओ का साइज 8750 करोड़ रुपये है, जबकि इसे कुल 17,193.424 करोड़ रुपये की बोली मिली.
कंपनी के फेवर में 7 बड़े फैक्टर
1. इंडस्ट्री में कॉम्प्रेहेंसिव सॉल्यूशन के माध्यम से गहन डोमेन एक्सपर्टीज प्रदान की गई है.
2. एक स्ट्रैटेजिक पिलर के रूप में इनोवेशन के साथ एआई-लेड डिजिटल क्षमताओं और प्लेटफार्म को इन-हाउस बनाया गया है.
3. डाइवर्सिफाइड ब्लू-चिप कस्टमर बेस के साथ लॉन्ग टर्म और एंबेडेड रिलेशनशिप.
4. गो-टू-मार्केट स्ट्रैटेजी ग्राहकों के अधिग्रहण और विस्तार पर केंद्रित है.
5. प्रमाणित और कुशल टैलेंट पूल के साथ ग्लोबल, स्केलेबल, फ्लेक्सीबल डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल.
6. अनुभवी और स्थायी नेतृत्व, मजबूत ऑर्गेनाइजेशनल कल्चर.
7. ग्रोथ और कैश जेनरेशन का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड.
(सोर्स: ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी)
कंपनी की 7 प्रमुख स्ट्रैटेजी
1. ऑफरिंग और प्लेटफार्म में लगातार सुधार करना.
2. मौजूदा ग्राहकों के साथ संबंधों को गहरा और विस्तारित करना.
3. हाई वैल्यू वाले अवसरों का लाभ उठाने के लिए बड़े ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ नए ग्राहकों को भी जोड़ना.
4. अलग अलग क्षेत्रों और उद्योगों में रणनीतिक रूप से विस्तार करना.
5. एडवांस टैलैंट तैयार करना और कास्ट ऑफ डिलीवरी को ऑप्टिमाइज करना.
6. परिचालन सुधार पर फोकस करना.
7. स्ट्रैटेजिक एमएंडए का लक्ष्य नई क्षमताओं और एक्सपैंडेड जियोग्राफिक फुटप्रिंट पर है.
(सोर्स: ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी)
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)