scorecardresearch

Return : 1 लाख जिन्होंने किया था निवेश, उन्हें मिल गए 20 लाख, ICICI प्रू म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने किया कमाल

ICICI Pru AMC : टेक्‍नोलॉजी जैसे डिमांडिंग थीम पर बेस्‍ड इस स्‍कीम ने 25 साल में वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट पर 21 गुना के करीब रिटर्न दिया है. वहीं, इसमें एसआईपी करने वालों को 25 साल में सालाना 19 फीसदी की दर से रिटर्न मिला है.

ICICI Pru AMC : टेक्‍नोलॉजी जैसे डिमांडिंग थीम पर बेस्‍ड इस स्‍कीम ने 25 साल में वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट पर 21 गुना के करीब रिटर्न दिया है. वहीं, इसमें एसआईपी करने वालों को 25 साल में सालाना 19 फीसदी की दर से रिटर्न मिला है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
ICICI Prudential Technology Fund, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्‍नोलॉजी फंड, ICICI Prudential Technology Fund Completes 25 Years, SIP Calculator, SIP ka King, Lump Sum return of ICICI Pru Technology Fund

SIP Return : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्‍नोलॉजी फंड ने 25 साल में SIP करने वालों को 18.81 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. (Image : Pixabay)

ICICI Prudential Technology Fund : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्‍नोलॉजी फंड ने मार्च में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. सिल्‍वर जुबली मनाने वाली इस स्‍कीम ने अपनी पूरी जर्नी में निवेशकों का भरोसा जीता है. टेक्‍नोलॉजी जैसे डिमांडिंग थीम पर बेस्‍ड इस स्‍कीम ने 25 साल में वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट पर 21 गुना के करीब रिटर्न दिया है. वहीं, इसमें एसआईपी करने वालों को 25 साल में सालाना 19 फीसदी की दर से रिटर्न मिला है. इस लिहाज से 5,000 रुपये की एसआईपी 2.50 करोड़ रुपये में बदल गई. 

Also Read : LIC म्‍यूचुअल फंड की 5 स्‍कीम ने 10 साल में 4 गुना तक बढ़ाई दौलत, दे रही हैं 12 से 16% सालाना रिटर्न

Advertisment

यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम (Mutual Fund) है जो टेक्नोलॉजी सेक्टर में प्रमुख रुप से निवेश करती है. जो निवेशक इक्विटी में लंबी अवधि तक निवेश के जरिए हाई रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए य​ह फंड बेहतर विकल्प है. इसमें डेली, वीकली, मंथली बेसिस पर एसआईपी की सुविधा उपलब्ध है. इस फंड में मिनिमम 100 रुपये के साथ SIP शुरू की जा सकती है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्‍नोलॉजी फंड को 3 मार्च 2000 को लॉन्‍च किया गया था. यह फंड निवेशकों के भरोसे पर पूरी तरह से खरी उतरी है. 25 साल की जर्नी में इसने अलग अलग फेज में बेंचमार्क को पीछे छोड़ा है. 

फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन

इंसेप्‍शन डेट : 3 मार्च, 2000 
इंसेप्‍शन के बाद एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 12.68%
इंसेप्‍शन के बाद 1 लाख रुपये की वैल्‍यू : 20,62,400 रुपये 

1 साल का रिटर्न : 12.39%
1 साल में 1 लाख रुपये की वैल्‍यू : 1,12,498 रुपये  

3 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 16.97%
3 साल में 1 लाख रुपये की वैल्‍यू : 1,60,086 रुपये

5 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 30.05% 
5 साल में 1 लाख रुपये की वैल्‍यू : 3,72,274 रुपये 

(सोर्स : ICICI Prudential Mutual Fund फैक्‍ट शीट)

Also Read : Highest Return : 20 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न वाला मिडकैप फंड, 5,000 रुपये की SIP को बनाया पूरे 1 करोड़, लम्‍प सम पर 32 गुना मुनाफा

फंड का SIP Return

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्‍नोलॉजी फंड ने 25 साल में SIP करने वालों को 18.81 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. इस फंड ने मंथली 5000 रुपये की एसआईपी करने वालों का पैसा 25 साल में 2.56 करोड़ रुपये कर दिया. ये आंकड़े वैल्‍यू रिसर्च पर उपलब्‍ध हैं. 

25 साल में SIP रिटर्न : 18.81% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 5000 रुपये 
25 साल में कुल निवेश : 15,00,000 रुपये
25 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 2,56,81,357 रुपये 

(सोर्स : वैल्‍यू रिसर्च)

Also Read : NFO : निवेश के लिए खुले हुए हैं 2 मल्‍टी फैक्‍टर फंड, हाई रिटर्न के लिए म्यूचुअल फंड इस थीम पर क्‍यों लगा रहे दांव

फंड के बारे में 

लॉन्‍च डेट : 3 मार्च 2000
कम से कम निवेश अमाउंट : 5000 रुपये 
NAV (रेगुलर प्‍लान - ग्रोथ) :  189.43
AUM (30 जून, 2025 तक) :  13,900 करोड़ रुपये 
एक्‍सपेंस रेश्‍यो रेगुलर प्‍लान (30 जून, 2025 तक) : 1.75% 
कम से कम निवेश का लक्ष्‍य : 5 साल या इससे अधिक 
फंड मैनेजर : वैभव दुसाद 

Also Read : SWP Income : 5,000 मंथली एसआईपी से हर महीने कमाएं 1 लाख रुपये, 22 साल का पूरा कैलकुलेशन

टॉप होल्डिंग्‍स : स्‍टॉक पोर्टफोलियो

इंफोसिस : 21.10%
टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज : 9.21%
भारती एयरटेल : 7.16%
टेक महिंद्रा : 5.31%
एलटीआई माइंडट्री : 5.23%

टॉप होल्डिंग्‍स : सेक्‍टर 

आईटी : 68.69%
टेलिकम्‍युनिकेशन : 14.23%
कंज्‍यूमर सर्विसेज : 8.78%
सर्विसेज : 1.71%
फाइनेंशियल सर्विसेज : 1.55%

(सोर्स : आईसीआईसीआई म्‍यूचुअल फंड फैक्‍ट शीट)

(नोट : हमने यहां एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. किसी भी स्‍कीम का पुराना प्रदर्शन आगे भी जारी रहे, इस बात की कोई गारंटी नहीं है. यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)

SIP Return ICICI Prudential Mutual Fund Mutual Fund