/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/25/kBTGmxMkkSJ6fvTPQSt1.jpg)
Warren Buffett: वॉरेन बफेट की ये 7 किताबें बनाएंगी आपको स्मार्ट इन्वेस्टर. (Image : Reuters)
Warren Buffett Best Book List: वॉरेन बफेट शेयर बाजार के एक जादूगर कहे जाते हैं. निवेश की दुनिया में उन्हें दशकों का अनुभव हासिल है. अगर आप निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं, तो बफेट की सुझाई ये 7 किताबें आपके लिए गेमचेंजर साबित हो सकती हैं. इन किताबों में निवेश की मूल बातें, पैसे को समझने का नजरिया और लॉन्ग-टर्म वेल्थ बनाने की सोच सिखाई गई है. वॉरेन बफेट नए निवेशकों को इन किताबों को पढ़ने की सलाह देते हैं जो निवेश की दुनिया में कदम रखने के लिए एक अच्छा मार्गदर्शक हो सकती हैं.
निवेश में मददगार साबित हो सकती हैं ये 7 किताबें
द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर (The Intelligent Investor)
वित्त की दुनिया में कई किताबें आती हैं और समय के साथ भुला दी जाती हैं, लेकिन कुछ किताबें ऐसी होती हैं जो सालों बाद भी उतनी ही काम की होती हैं. द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर ऐसी ही एक किताब है. इसे 1949 में बेंजामिन ग्राहम (Benjamin Graham) ने लिखा था और आज, 76 साल बाद भी यह निवेशकों के लिए एक अहम गाइड बनी हुई है. दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट भी निवेश जगत में इसे अब तक की सबसे बेहतरीन किताब मानते हैं. इसमें वैल्यू इन्वेस्टिंग यानी वैल्यू आधारित निवेश के मुख्य सिद्धांत बताए गए हैं. ये किताब सिखाती है कि निवेश करते समय सुरक्षा की गुंजाइश (margin of safety) होनी चाहिए और जल्दबाजी करने की बजाय धैर्य और लंबी सोच से निवेश करना चाहिए.
सिक्योरिटी एनालिसिस (Security Analysis)
निवेशकों के लिए बफेट की दूसरी पंसदीदा किताब सिक्योरिटी एनालिसिस (Security Analysis) है जिसे बेंजामिन ग्राहम (Benjamin Graham) और डेविड डॉड (David Dodd) द्वारा लिखी गई है. यह किताब The Intelligent Investor से एक कदम आगे की है. इसमें शेयर और बॉन्ड्स का गहराई से विश्लेषण करने के तरीके (फंडामेंटल एनालिसिस) को समझाया गया है.
कॉमन स्टॉक एंड अनकॉमन प्रॉफिट (Common Stocks and Uncommon Profits)
बफेट की तीसरी पंसदीदा किताब कॉमन स्टॉक एंड अनकॉमन प्रॉफिट (Common Stocks and Uncommon Profits) है. जिसे फिलिप फिशर (Philip Fisher) ने लिखा है. बफेट ने बेंजामिन ग्राहम की वैल्यू इन्वेस्टिंग को फिशर की ग्रोथ इन्वेस्टिंग से मिलाया. फिशर इस पर जोर देते हैं कि कंपनी में निवेश करने से पहले उसके प्रबंधन, भविष्य की संभावनाओं और प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त जैसी बातों को अच्छे से समझना चाहिए.
Also read : Llama 4 की एंट्री, मेटा ने ChatGPT और Gemini को दी सीधी टक्कर, फुल डिटेल
द एसे ऑफ वारेन वफेट (The Essays of Warren Buffett)
बफेट द्वारा सुझाई गई पसंदीदा किताबों की इस लिस्ट में अगला नाम द एसे ऑफ वारेन वफेट (The Essays of Warren Buffett) है, जो लारेंस कनिंघम (Lawrence Cunningham) द्वारा लिखी गई है. यह किताब बफेट के शेयरहोल्डर्स को लिखे गए पत्रों को इकट्ठा करके एक गाइड की तरह पेश करती है. इसमें उनके निवेश और व्यापार के विचार बताए गए हैं, जैसे पूंजी का सही इस्तेमाल, कंपनी का संचालन और बाजार की मानसिकता को समझना.
पुअर चार्ली अल्मानैक (Poor Charlie’s Almanack)
इस लिस्ट में अगला नाम पुअर चार्ली अल्मानैक (Poor Charlie’s Almanack) है. चार्ल्स टी मंगर (Charles T. Munger) ने इस किताब को रचा है. यह किताब चार्ली मंगर की स्पीचों और विचारों का कलेक्शन है. इसमें बताया गया है कि सही सोच, अलग-अलग क्षेत्रों से सीखना, और भावनाओं पर काबू पाना क्यों ज़रूरी है. उनका सर्किल ऑफ कंपिटेंस (circle of competence) का विचार बहुत अहम है.
द लिटिल बुक ऑफ कॉमन सेंस इनवेस्टिंग (The Little Book of Common Sense Investing)
इसे जॉन सी बोग्ले (John C. Bogle) ने लिखा है. बफेट अक्सर आम निवेशकों को कम खर्च वाले इंडेक्स फंड्स (जैसे S&P 500) में निवेश करने की सलाह देते हैं. यह किताब बताती है कि ज़्यादातर मामलों में ऐसे फंड्स, जो पूरे बाजार को फॉलो करते हैं, उन फंड्स से बेहतर होते हैं जो स्टॉक्स को चुनकर निवेश करते हैं.
बिजनेस एडवेंचर (Business Adventures)
बफेट की टॉप 7 किताबों की इस लिस्ट में आखिरी नाम बिजनेस एडवेंचर (Business Adventures) का है जिसे जॉन ब्रुक्स (John Brooks) ने रचा है. बफेट इसे भी अपनी पसंदीदा बिजनेस किताब मानते हैं. बताया जाता है कि बफेट ने बिल गेट्स को भी बिजनेस एडवेंचर किताब पढ़ने के लिए सुझाई थी. जॉन ब्रूक्स की लिखी यह किताब सीधे निवेश की गाइड नहीं है, लेकिन इसमें वॉल स्ट्रीट (अमेरिकी शेयर बाजार) की असली कहानियों के जरिए बताया गया है कि बिजनेस की दुनिया में कैसे चीजें काम करती हैं.