scorecardresearch

Investment : 10 साल के निवेश पर 10.75% सालाना मिलेगा ब्याज, सम्मान कैपिटल एनसीडी में कमाई का बेहतरीन मौका

Non Convertible Debentures : सम्मान कैपिटल का नॉन कन्‍वर्टिबल डिबेंचर (NCD) 9 दिसंबर 2024 को खुल गया है. यह एनसीडी आपके निवेश पर हाई रिटर्न ऑफर कर रहा है.

Non Convertible Debentures : सम्मान कैपिटल का नॉन कन्‍वर्टिबल डिबेंचर (NCD) 9 दिसंबर 2024 को खुल गया है. यह एनसीडी आपके निवेश पर हाई रिटर्न ऑफर कर रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NCD, Non Convertible Debentures, Samman capital NCD, Samman capital NCD Interest Rates, सम्मान कैपिटल एनसीडी, नॉन कन्‍वर्टिबल डिबेंचर, एनसीडी, एफडी या एनसीडी

High Interest Rate : अलग अलग अवधि में मैच्‍योर होने वाली स्‍कीम पर कंपनी 10.75 फीसदी तक सालाना ब्‍याज दे रही है. (Pixabay)

Sammaan Capital NCD : अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर विकल्‍प की तलाश में हैं तो आपके पास अच्‍छा मौका है. सम्मान कैपिटल का नॉन कन्‍वर्टिबल डिबेंचर (Non Convertible Debentures) 9 दिसंबर 2024 को खुल गया है. यह एनसीडी आपके निवेश पर हाई रिटर्न ऑफर कर रहा है. अलग अलग अवधि में मैच्‍योर होने वाली स्‍कीम पर कंपनी 10.75 फीसदी तक सालाना ब्‍याज दे रही है. 1000 रुपये के फेस वैल्‍यू पर इस नॉन कन्‍वर्टिबल डिबेंचर का साइज 300 करोड़ रुपये  है. इसका बेस साइज 100 करोड़ है, जबकि इसमें 200 करोड़ रुपये के ग्रीन शू का भी विकल्‍प है. इस एनसीडी में 20 दिसंबर 2024 तक निवेश किया जा सकता है. एनसीडी को BSE और NSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट कराया जाएगा. 

LIC की सुपरहिट स्कीम, 1 लाख को बना दिया 16 लाख, 5000 रुपये महीना जमा करने पर मिले 1.28 करोड़

Advertisment

NCD : 10.75% सालाना तक ब्‍याज

एनसीडी की 12 सीरीज हैं, जिनमें कूपन रेट फिक्‍स्ड हैं. एनसीडी के तहत 24 महीने, 36 महीने, 60 महीने, 84 महीने और 120 महीने की अवधि के लिए निवेश के विकल्‍प हैं. इनमें सालाना, मंथली और कम्युलेटिव बेसिस पर ब्‍याज के भुगतान का विकल्‍प लिया जा सकता है. अलग अलग अवधि में मैच्‍योर होने वाले विकल्‍पों के लिए ब्‍याज दरें 9.90 फीसदी से 10.75 फीसदी सालाना हैं. 

NCD : निवेश की लिमिट

एक एनसीडी की कीमत 1000 रुपये है. निवेशकों को कम से कम 10 एनसीडी में निवेश करना होगा. यानी निवेशकों को कम से कम 10 हजार रुपये निवेश करना होगा. इसे बीएसई लिमिटेड की इलेक्ट्रॉनिक बुक में आवेदन अपलोड करने की तारीख के आधार पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटन किया जाएगा.

SIP Magic : मिस्टर X इस स्‍कीम में शुरू से करते गए 3 हजार रुपये मंथली निवेश, अब देखा तो बन गए 8 करोड़, सबसे अधिक रिटर्न वाला फंड

एनसीडी की रेटिंग (Rating of NCD)

इश्यू के तहत जारी किए जाने वाले एनसीडी को क्रिसिल रेटिंग द्वारा CRISIL AA/Stable रेटिंग दी गई है. वहीं इकरा द्वारा ICRA AA (Stable) रेटिंग मिली है. इस रेटिंग वाले विकल्‍पों को वित्तीय दायित्वों की समय पर सेवा के संबंध में उच्च स्तर की सुरक्षा वाला माना जाता है. ऐसे उपकरणों में क्रेडिट रिस्‍क बहुत कम होता है. एनसीडी को बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट किया जाएगा.

SIP Super Stars : बच्चों के नाम पर एसआईपी के लिए बेस्ट 3 स्‍कीम, सभी में 5000 रुपये महीना जमा करने पर मिला 1 करोड़

क्या है NCD?

एनसीडी कंपनियों के लिए बाजार से पैसे जुटाने का जरिया है. जिस तरह से कंपनियां आईपीओ के जरिए पैसे जुटाती हैं, उसी तरह से एनसीडी से भी पैसे जुटाती हैं. कोई कंपनी जब NCD के जरिए पैसा जुटाती है तो इसे कर्ज (Debt) की तरह लेती है. इसलिए कंपनी को लिए गए कर्ज पर ब्याज का भुगतान करना होता है. NCD की एक फिक्स्ड मैच्योरिटी डेट होती है और इसमें निवेशकों को एक निश्चित ब्याज दर के साथ रिटर्न मिलता है. 

(Disclaimer : हमने यहां एनसीडी के बारे में जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एडवाइजर से सलाह लें. एनसीडी के बारे में अच्छे से रिसर्च करें.)

Non Convertible Debentures NCD Fixed Deposit