scorecardresearch

SIP Magic : मिस्टर X इस स्‍कीम में शुरू से करते गए 3 हजार रुपये मंथली निवेश, अब देखा तो बन गए 8 करोड़, सबसे अधिक रिटर्न वाला फंड

Best SIP Return : इस स्कीम का उद्देश्य रिसर्च बेस्ड अप्रोच के जरिए इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश कर लॉन्ग टर्म में हाई रिटर्न हासिल करना है. ग्रोथ फंड के पोर्टफोलियो में औसत से अधिक ग्रोथ वाली कंपनियां शामिल की जाती हैं.

Best SIP Return : इस स्कीम का उद्देश्य रिसर्च बेस्ड अप्रोच के जरिए इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश कर लॉन्ग टर्म में हाई रिटर्न हासिल करना है. ग्रोथ फंड के पोर्टफोलियो में औसत से अधिक ग्रोथ वाली कंपनियां शामिल की जाती हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IPO Return, IPO Market 2024, Success Mantra in IPO Market, IPO News, Super Hit IPO, Small Cap IPO, Big Size IPO

Growth Fund : ग्रोथ फंड के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनियां मुनाफे का बड़ा हिस्‍सा कंपनी के एक्‍सपेंशन, अधिग्रहण और रिसर्च एंड डेवलपमेंट में रीइन्‍वेस्‍ट करती हैं. (Freepik)

Highest SIP Return : मिस्‍टर X (काल्‍पनिक नाम) ने आज से 29 साल पहले शुरू हुई एक म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम पर भरोसा करते हुए मंथली 3000 रुपये सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए निवेश करना शुरू किया. शुरूआती महीनों में बेहतर रिटर्न हासिल हुआ तो उनका भरोसा स्‍कीम पर और अधिक बढ़ गया और उन्‍होंने 3000 रुपये मंथली निवेश लगातार जारी रखा. पिछले दिनों जब खबर आई कि स्‍कीम के 29 साल पूरे हो गए तो उन्‍होंने अपना SIP अकाउंट चेक किया. उन्‍हें यकीन नहीं हुआ कि उनका मंथली बेसिस पर छोटा छोटा निवेश अब 8 करोड़ रुपये हो चुका है. इस स्‍कीम का नाम निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund) है. 

निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड को 8 अक्‍टूबर, 1995 को शुरू किया गया था.  इसने हाल ही में अपने 29 साल पूरे कर लिए हैं. इन 29 साल में इस फंड ने एकमुश्‍त निवेश करने वालों को 22.86% फीसदी सालाना और SIP करने वालों को 23.53 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है.  इसके लिए बेंचमार्क NIFTY Midcap 150 TRI है. फंड का कुल एयूएम 30 नवंबर 2024 तक 34,584 करोड़ रुपये था. जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.59% था. 

Advertisment

SIP Super Stars : बच्चों के नाम पर एसआईपी के लिए बेस्ट 3 स्‍कीम, सभी में 5000 रुपये महीना जमा करने पर मिला 1 करोड़

क्‍या है निवेश का तरीका 

इस स्कीम का उद्देश्य रिसर्च बेस्ड अप्रोच के जरिए इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश कर लॉन्ग टर्म में हाई रिटर्न हासिल करना है. ग्रोथ फंड  के पोर्टफोलियो में औसत से अधिक ग्रोथ दिखाने वाली कंपनियां शामिल की जाती हैं. ये कंपनियां अपने मुनाफे का बड़ा हिस्‍सा कंपनी के एक्‍सपेंशन, अधिग्रहण और रिसर्च एंड डेवलपमेंट में रीइन्‍वेस्‍ट करती हैं. ये कंपनियां अपने अपने सेक्‍टर में लीडरशिप पोजीशन पर हो सकती हैं या लीडर्स में शामिल हो सकती हैं. अधिकांश ग्रोथ फंड हाई-रिस्क, हाई-रिवॉर्ड होते हैं. लंबी अवधि के निवेश से इनमें मौजूद जोखिम कवर हो जाते हैं. फाइनेंशियल एडवाइजर इस तरह के फंड में कम से कम 5 साल या इससे अधिक निवेश करने की सलाह देते हैं. 

SIP for Retirement : रिटायरमेंट म्यूचुअल फंड 17 से 22% दे रहे एनुअलाइज्ड रिटर्न, मंथली 10 हजार करें एसआईपी तो 25 साल में कितना मिलेगा

फंड का SIP प्रदर्शन

निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड के SIP के आंकड़े 29 साल के मौजूद हैं. 29 साल में इस स्‍कीम ने SIP करने वालों को 23.52 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस लिहाज से स्‍कीम शुरू होने पर किसी ने मंथली 3000 रुपये का निवेश किया तो अब उसके पास करीब 8 करोड़ रुपये जमा हो गए होंगे. 

29 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 23.52%
मंथली SIP अमाउंट : 3000 रुपये 
29 साल में कुल निवेश : 10,44,000 रुपये 
29 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 7,84,11,303 रुपये 

Investment : 5 साल की FD या 5 साल के लिए ELSS, 10 लाख करना है लॉक तो क्या चुनें विकल्प

फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन

निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड की शुरूआत 8 अक्‍टूबर 1995 को हुई थी. इन 29 साल में इस फंड ने एकमुश्‍त निवेश करने वालों को 22.86% फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड की शुरूआत पर अगर किसी ने इसमें 1 लाख रुपये एकमुश्‍त निवेश कर इंतजार किया होगा तो आज के पैसों की वैल्‍यू 4,05,19, 520 रुपये यानी करीब 4 करोड़ रुपये हो गई होगी. 

लॉन्‍च के बाद से एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 22.86%
1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू : 4,05,19, 520 रुपये

1 साल का रिटर्न : 36.05%    
1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू : 1,36,050 रुपये

3 साल का रिटर्न : 26.66%    सालाना
1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू : 2,03,180 रुपये

5 साल का रिटर्न : 28.91% सालाना 
1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू : 3,56,430 रुपये

Know Your Gratuity : 12 साल कर चुके हैं नौकरी, अभी 35 हजार रुपये है बेसिक सैलरी, आपके नाम पर कितनी बन चुकी है ग्रेच्‍युटी की रकम?

फंड पोर्टफोलियो : टॉप होल्डिंग्‍स 

Cholamandalam Financial : 2.78%
Power Finance Corporation : 2.68%
Persistent Systems : 2.66%
BSE : 2.49%
Fortis Healthcare : 2.44%
Voltas : 2.43%
The Federal Bank : 2.40%
Max Financial : 1.93%
NTPC : 1.82%
Tube Investment : 1.82%

Highest SIP Return : HDFC म्यूचुअल फंड की स्कीम ने 5000 रुपये की SIP को बनाया पूरे 4 करोड़, रिटर्न देने में बनी लार्जकैप कैटेगरी की नंबर 1

किन सेक्‍टर में निवेश को प्राथमिकता 

ऑटो : 10.47%
फाइनेंशियल : 7.76%
फार्मा : 7.59%
इंडस्ट्रियल : 6.53%
बैंक : 5.78%
कंज्‍यूमर : 5.62%
रिटेल : 5.27%
कैपिटल मार्केट : 4.42%
हेल्‍थकेयर : 4.40%
पावर : 4.33%

(नोट : हमने यहां एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)

Nippon India Growth Fund Return Nippon India Growth Fund SIP Return Mutual Fund