/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/15/UdQtDgsCDUQhSbQRpJMu.jpg)
आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत कल यानी बुधवार से होने जा रही है. Photograph: (X/ICC)
ICC Champions Trophy 2025, India All Matches, IND vs BAG, IND vs PAK, IND vs NZ: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत कल यानी बुधवार से होने जा रही है. टूर्नामेंट के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामनें होंगी. यह मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच बांग्लादेश और भारत के बीच दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में होगा. बात करें टूर्नामेंट के महामुकाबले की तो वह 23 फरवरी को दुंबई में देखने को मिलेगा जब टीम इंडिया और पाकिस्तान के खिलाड़ी आमने-सामने होंगे. चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी मैच यानी फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. वैसे तो इवेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन हाइब्रिड मॉडल के चलते भारतीय टीम के मैच दुबई में खेले जाएंगे
19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेले जाने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो ग्रुप -A और B की कुल 8 टीमें भाग लेंगी, जिनके बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे. इनमें 12 मैच ग्रुप स्टेज और 2 सेमीफाइनल और 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज में हर टीम 3 मैच खेलने हैं. ग्रुप A और B की टीमें अलग-अलग दिन एक दूसरे से भिड़ेंगी. ग्रुप A में बांग्लादेश, इंडिया, न्यूजीलैंड और डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान है जबकि ग्रुप B में अफगानिस्तान, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और सॉउथ अफ्रीका शामिल है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया कब किससे भिड़ेगी? टूर्नामेंट के दौरान खेले जाने वाले इन मैचों में कौन-कौन से खिलाड़ी मैदान में नजर आएंगे? चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों को कहां लाइव देख सकेंगे? ऐसे तमाम सवालों की डिटेल यहां देख सकते हैं.
Champions Trophy 2025: भारत की कब किससे टक्कर?
20 फरवरी 2025 - भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN, India vs Bangladesh)
23 फरवरी 2025 - भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK, India vs Pakistan)
3 मार्च 2025 - भारत बनाम न्यूजीलैेंड (IND vs NZ, India vs New Zealand)
Champions Trophy 2025: मैच कहां देंख सकेंगे लाइव
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा जियोहॉटस्टार पर मुकाबलों की लाइव स्ट्रीम की जाएगी. हाल ही में जियोसिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ HotStar) के मर्जर से बना जियोहॉटस्टार (JioHotStar) ओटीटी प्लेटफार्म पर फ्री में मैच देखा जा सकेगा. हालांकि यह सीमित समय के लिए है. ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध कटेंट इस समय चल रहे ऑफर के तहत बिना सब्सक्रिप्शन के देखा जा सकता है. जियोहॉटस्टार के मुताबिक ऑफर के तहत यूजर मंथली लिमिट तक ही कंटेट देख सकेंगे. ऐसे में मान लीजिए अगर मैच के दौरान आपके कोटे की वॉच टाइम लिमिट खत्म हो जाती है तो क्रिकेट का रोमांच देखने से आप चूक सकते हैं.
JioHotStar पर फ्री में उठाएं क्रिकेट का मजा
वॉच टाइम लिमिट खत्म होने के बाद क्रिकेट को लाइव देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा. जियोहॉटस्टार का मिनिमम सब्सक्रिप्शन प्लान 149 रुपये से शुरू है. हालांकि जियो के कस्टमर जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री में पा सकते हैं. बस इसके लिए उन्हें 949 रुपये वाला रिचार्ज प्लान खरीदना होगा. जियो ने हाल ही में अपने इस प्लान के साथ जियोहॉटस्टार ओटीटी प्लेटफार्म का मोबाइल सब्सक्रिप्शन देना शुरू किया है. पहले, जियो अपने 949 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करता था. प्लान की वैलिडिटी 90 दिन थी और हर दिन 2GB डेटा के साथ एक्स्ट्रा 20GB डेटा ऑफर करता था. लेकिन अब इसमें बदलाव के तहत 90 दिन की बजाय 84 दिन की वैलिडिटी, जियो सिनेमा की बजाय जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.
कितने बजे शुरू होंगे मैच?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे. मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे होगा.
चैंपियंस ट्राफी के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, विराट कोहली, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी."
चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान की टीम
खुशदिल शाह, मुहम्मद ताइब ताहिर, बाबर आजम, फखर जमान, उस्मान खान, कमरान गुलाम, आघा सलमान, फहीम अशरफ, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, अबरार अहमद और हारिस रऊफ
चैंपियंस ट्राफी के लिए बांग्लादेश की टीम
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान) बल्लेबाज, तंजिद हसन बल्लेबाज, सौम्या सरकार बल्लेबाज, तोहीद ह्रिदोय ऑल राउंडर, महमदुल्लाह ऑल राउंडर, मेहदी हसन मीरज ऑल राउंडर, नाहिद राना ऑल राउंडर, तंजिम हसन सकिब ऑल राउंडर, परवेज हुसैन एमन (विकेटकीपर) विकेटकीपर, जाकिर अली (विकेटकीपर) विकेटकीपर, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर) विकेटकीपर, रिशद हुसैन गेंदबाज, मुस्तफिजुर रहमान गेंदबाज, नासुम अहमद गेंदबाज, तक़सिन अहमद गेंदबाज.
चैंपियंस ट्राफी के लिए न्यूजीलैंड की टीम
मिचेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, केन विलियमसन, राचिन रवींद्र बल्लेबाज, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, मार्क चैपमैन, डैरेल मिशेल, देवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), टॉम लेथम (विकेटकीपर), विलियम ओ'रोरके, बेन सीयर्स, लॉकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी