scorecardresearch

IND vs AUS Match: भारत आस्ट्रेलिया मैच कल, सेमीफाइनल की जंग में किसकी होगी जीत? हेड टू हेड में इस टीम का पलड़ा भारी

India Australia match: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सेमीफाइनल खेला जाएगा. इस जंग में किस टीम की जीत होगी, हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी है? यहां डिटेल देखें.

India Australia match: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सेमीफाइनल खेला जाएगा. इस जंग में किस टीम की जीत होगी, हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी है? यहां डिटेल देखें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
IND vs AUS, India Australia Match, Champions Trophy Semifinal Match

India Australia semifinal match: दुबई में आस्ट्रेलिया और भारत के बीत मंगलवार को सेमीफाइनल मैच में भिड़त होगी. Photograph: (PTI)

IND vs AUS ICC Champions Trophy 13th Match, India Australia Semi Final Match at Dubai: चैंपियंस ट्राफी में मंगलवार को टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेंगी. 2025 चैंपियंस ट्राफी में टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व अबतक अजेय रही है. टीम रोहित ने अपने पिछले तीनों मैचों में जीत दर्ज की है. भारत ने पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया. पिछले दिन टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में रोहित शर्मा की टीम ने न्यूजिलैंड को 44 रन हराकर ग्रुप ए में टॉप पर बरकार रही. वहीं ग्रुप बी की टीम आस्ट्रेलिया प्वाइंट टेबल में 4 अंक के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है.

चैंपियंस ट्राफी में ग्रुप ए की नंबर 1 टीम और ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाना तय था. इस हिसाब से टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया टूर्नामेंट का 13वां मैच यानी सेमीफाइनल खेलने के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. भारत आस्ट्रेलिया मैच में किसकी जीत होगी? वनडे फार्मेंट में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड क्या कहते हैं? सेमीफाइनल मैच के लिए क्या संभावित इलेवन होगी? आइए जानते हैं.

Advertisment

Also read : Rohit Sharma: रोहित शर्मा पर कांग्रेस प्रवक्ता का विवादित बयान, कहा - मोटा और बेअसर कप्तान

आस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड

वनडे फार्मेंट में भारत और आस्ट्रेलिया अबतक 151 बार आमने-सामने आ चुके हैं. इनमें से 84 मुकाबलों में आस्ट्रेलिया को जीत मिली है जबकि टीम इंडिया 57 मैच जीतने में कामयाब रही है. दोनों टीमों के बीच 10 वनडे मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.

वनडे मैच

कुल मैच - 151

आस्ट्रेलिया की जीत - 84

भारती की जात - 57

बेनतीजा - 10

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप

कुल 14 मैच

आस्ट्रेलिया की जीत -9

भारती की जात - 5

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार मैच खेले गए हैं. जिनमें से दो मैच भारत ने जीते और आस्ट्रेलियन टीम ने एक मुकाबला अपने नाम किया. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा. भारत ने साल 1998 में ढाका में खेले गए चैंपियंस ट्राफी मैच में आस्ट्रेलिया को 44 रनों से पटखनी दी थी. दो साल बाद साल 2000 के चैंपियंस ट्राफी मैच में भारत ने नैरोबी में आस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया था. इस लेवल के टूर्मामेंट में कल यानी मंगलवार 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइल मैच खेलने उतरेगी.

अगला मैच - आईसीसी चैंपियंस ट्राफी सेमीफाइनल मैच (ICC Champions Trophy 2025 semifinal)

IND vs AUS Semifinal: कहां और कब खेला जाएगा सेमीफाइनल

डेट : 4 मार्च, 2025

मैदान : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

टाइम : 2:30 PM IST (भारतीय समय के अनुसार)

टॉस : 2:00 PM IST (भारतीय समय के अनुसार)

India vs Australia Semifinal: कहां देख सकेंगे मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी में अगर भारत और आस्ट्रेलिया का मुकाबला देखना है तो  Star Sports Network और Sports18 channels पर आप इसका सीधा प्रसारण को देख सकेंगे. इसके अलावा आप यह मुकाबला JioHotstar की वेबसाइट पर भी लाइव देख सकेंगे.

Also read : Ola Electric layoff: ओला इलेक्ट्रिक में 1000 से अधिक कर्मचारियों की होगी छंटनी

आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के लिए कौन साबित होगा तुरुप का इक्का?

दुंबई में पिछले दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और वह टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए. वरुण ने कीवी टीम के 5 कीमती विकेट झटके. जिसके चलते टीम इंडिया की मैच पर अच्छी पकड़ बन गई और रोहित बिग्रेड ने न्यूजीलैंड को मैच हराने में कामयाब हो गई. अब आस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच के लिए भारतीय टीम में फिर एक बार बदलाव देखने को मिल सकता है. आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत का प्रदर्शन शानदार रहा है ऐसे में उन्हें केएल राहुल की जगह मौका मिल सकता है. बॉलिंग में मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह को आजमाया जा सकता है. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा आस्ट्रेलिया के खिलाफ किस स्टैटेजी के तहत मैदान में उतरेंगे.

Also read : Stock Market Fraud Case: माधबी बुच समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR के आदेश को चुनौती देंगे SEBI और BSE, क्या है पूरा मामला

सेमीफाइनल मैच के लिए संभावित टीम

टीम इंडिया

कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, विकेट कीपर केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

संभावित बदलाव - केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह

आस्ट्रेलिया

मैथ्‍यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, कप्तान स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, विकेट कीपर जॉश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारश्विस, नेथन एलिस , ऐडम ज़ैम्पा और स्पेंसर जॉनसन

India Vs Australia Steve Smith Australia Rohit Sharma Champions Trophy 2025