/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/02/2AMzNHXQS0v4eoThmamp.jpg)
टीम इंडिया के रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर. Photograph: (ICC)
India vs New Zealand Who will Win Champions Trophy Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने अंतिम चरण में है. टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच आज दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि ग्रुप A की दोनों हीं टीमें पहले से ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और अब वे अपनी जीत की लय को बनाए रखना चाहेंगी. अब से कुछ घंटे बाद दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा. चैंपियन्स ट्रॉफी मैच में किसकी जीत होगी? अपनी टीम के लिए कौन खिलाड़ी तुरुप का इक्का साबित होगा? आइए एक नजर डालते हैं.
टीम के लिए कौन साबित होगा तुरुप का इक्का?
दुबई में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी कमाल कर सकती है. दोनों खिलाड़ियों ने पिछले मैच में टीम को अच्छी शुरूआत दी थी. तीसरे नंबर पर विराट कोहली आएंगे, जो पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपना 51वां वनडे शतक और चैंपियंस ट्राफी में पहली सेंचुरी जड़ चुके हैं.
आज के मुकाबले में श्रेयस अय्यर कमाल कर सकते हैं. बीते मैच में उन्होंने 50 रन बनाए थे. बॉलिंग की बात करें तो हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव जैसे दिग्गज स्पिन से कमाल कर सकते हैं. आज के मैच के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह को जगह मिल सकती है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के अगुवाई वाली टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दोनों मैचों में विजय पताका फहराकर चार-चार अंक के साथ प्वॉइंट टेबल में पहले और दूसरे स्थान हैं. दुबई में आज जो भी टीम जीतेगी वह ग्रुप-ए में टॉप पर रहेगी. न्यूजीलैंड की कमान मिचेल सैंटनर संभाल रहे हैं. आइए एक नजर देखते हैं भारत और न्यूजीलैंड का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड.
भारत और न्यूजीलैंड अबतक कुल 118 वनडे मैच में आमने-सामने हुए हैं. भारत ने जहां 60 मैच जीते वहीं न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते. दोनों टीमों के बीच सात वनडे मैच का कोई नतीजा नहीं निकला और एक मैच टाई रहा. वनडे फॉर्मेट में भारत और न्यूजीलैंड आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुए थे. भारत ने तब टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच जीते थे.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का अबतक कैसा रहा है प्रदर्शन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो इस टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत सिर्फ एक बार हुई है. दोनों ने साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला था. नैरोबी में हुए फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने न्यूजीलैंड को 264 रनों का टारगेट दिया था. कीवी टीम ने दो गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया. उस वक्त टीम इंडिया का नेतृत्व कप्तान सौरव गांगुली कर रहे थे और वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग थे. चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के हाथों सालों पहले मिली हार का बदला आज रोहित की सेना लेने उतरेगी.
चैंपियंस ट्रॉफी में अबतक भारत का कैसा प्रदर्शन रहा है इसकी बात करें तो भारतीय टीम ने आईसीसी के दूसरे सबसे बड़े इवेट में कुल 31 मैच खेल चुकी है, जिनमें से 20 में टीम ने जीत हासिल की है और 8 मैच हारे हैं. वहीं 3 बेनतीजा रहे हैं. टूर्नामेंट में ये किसी भी टीम द्वारा जीते गए सबसे ज्यादा मैच हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अबतक 10 टीमों से मुक़ाबला खेल चुका है. इनमें से पांच टीम ऐसी हैं, जिनसे वह अबतक एक भी मैच नहीं हारा है. यह टीमें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, केन्या, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे हैं.
बात करें पिच की तो भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 साल बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की धरती पर आज वनडे मैच खेलेगी. दोनों टीमों ने 1986 से 1998 के बीच यूएई में पांच वनडे मैच खेले, जिनमें से भारत ने चार जीते और न्यूजीलैंड ने सिर्फ एक जीता. दोनों टीमें पहली बार यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कोई वनडे मैच खेलेंगी. बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है लेकिन भारत अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में खेल रहा है.
दुबई में आज खेले जाने वाले मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
टीम इंडिया
कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, विकेट कीपर केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
न्यूजीलैंड
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमिएसन, मैट हेनरी, विल ओरूर्क