/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/28/asia-cup-final-2025-india-vs-pakistan-2025-09-28-13-54-12.jpg)
एशिया कप में भारत और पाक लगातार तीसर संडे को भिड़ेंगे. यह इस टूर्नामेंट का आखिरी यानी फाइनल मैच होगा. (Image: X/@ACCMedia1)
India vs Pakistan, Asia Cup Final 2025, IND vs PAK Match at Dubai: एशिया कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा और इसे टूर्नामेंट का सबसे अहम मुकाबला माना जा रहा है. आँकड़े भले ही भारत के पक्ष में हों, टीम अपराजित है, पिछले दो मुकाबलों में पाकिस्तान को हरा चुकी है और लगातार आठ मैच जीत चुकी है, लेकिन फाइनल में पुराने रिकॉर्ड की अहमियत कम हो जाती है. दबाव, मानसिक मजबूती और बड़े खिलाड़ियों की भिड़ंत ही खेल का रुख तय करेगी.
पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के बीच मुश्किल हालात से उभरकर बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की और जुझारूपन दिखाया है. उनके स्टार गेंदबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी ने भी पुरानी धार वापस पाई है. भारत के गेंदबाज़ी कोच मॉर्ने मोर्कल ने कहा कि शाहीन और भारत के युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा की टक्कर दर्शकों के लिए रोमांचक होगी.
एशिया कप फाइनल में पहली बार भिड़ेंगी भारत और पाक की टीमें
टीम इंडिया 12वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है और अब तक 8 बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 4 बार फाइनल में पहुंची और 2 बार विजयी रही है. एशिया कप के 41 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दो बार आमने-सामने हो चुके हैं और दोनों बार जीत भारत के खाते में गई है. हालांकि, आंकड़े बताते हैं कि फाइनल मुकाबलों में पाकिस्तान भारत पर भारी पड़ता रहा है.
दोनों देशों की टीमें अब तक 12 बार किसी टूर्नामेंट या कप के फाइनल में भिड़ चुकी हैं. इनमें से 8 बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है, जबकि भारत सिर्फ 4 बार विजेता बना है. पांच या उससे अधिक टीमों वाले टूर्नामेंट में दोनों टीमें पांच बार फाइनल खेल चुकी हैं, जिनमें से तीन बार भारत को हार का सामना करना पड़ा है. इतिहास में भारत ने 1985 की वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट और 2007 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान को हराया था. वहीं पाकिस्तान ने 1986 और 1994 के ऑस्ट्रल-एशिया कप फाइनल और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को मात दी थी.
रिकॉर्ड भले ही पाकिस्तान के पक्ष में हों, लेकिन मौजूदा टीम की ताकत और हालिया प्रदर्शन को देखते हुए भारत का पलड़ा इस बार भारी माना जा रहा है.
फाइनल में क्या देखने मिलेगा बदलाव?
एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर सभी की निगाहें होंगी. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के दोनों मैचों में धमाकेदार बल्लेबाजी की है. ग्रुप स्टेज में उन्होंने 13 गेंद में 31 रन बनाए थे, जबकि सुपर-4 में 39 गेंद में 74 रन ठोके, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उनकी इसी पारी की बदौलत भारत ने 172 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया. फाइनल में भी टीम इंडिया उनसे इसी तरह की पारी की उम्मीद कर रही है.
वहीं, भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे की वापसी तय है. उनकी जगह सुपर-4 में खेले अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा बाहर हो सकते हैं. अर्शदीप ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की थी और श्रीलंका को महज 2 रन पर रोक दिया था, लेकिन टीम संतुलन के कारण उन्हें फाइनल में जगह नहीं मिल सकती.
पाकिस्तान टीम में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन फाइनल के लिए फायर पॉवर बढ़ाने पर विचार चल रहा है. चर्चा है कि हार्ड हिटर हसन नवाज को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. ओपनिंग की जिम्मेदारी साहिबजादा फरहान और फखर जमान संभालेंगे. सैम अयूब की स्थिति भी सवालों में है, क्योंकि वह टूर्नामेंट में चार बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पाकिस्तान को उनसे रन की ज्यादा जरूरत है.
T20 फार्मेट में किसका पलड़ा भारी
टी20 इंटरनेशनल में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने भारत और पाकिस्तान अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 बार भिड़े हैं. इनमें से 12 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत मिली है. पिछले 5 टी20 मैचों की बात करें तो भारत ने 4 बार बाजी मारी है. पाकिस्तान की झोली में सिर्फ एक जीत गई है, जो 2022 एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में दर्ज हुई थी.
भारत संतुलित और मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरेगा, जबकि पाकिस्तान नई ऊर्जा और सब कुछ दाँव पर लगाने वाली मानसिकता लेकर चुनौती पेश करेगा. रविवार का फाइनल केवल एक मैच नहीं बल्कि पूरे एशिया कप का असली इम्तिहान बन चुका है.
टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.
एशिया कप के लिए संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह
पाकिस्तान की टीम
सलमान आगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम, हसन अली, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम
फाइनल के लिए संभावित प्लेइंग 11
साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, सलमान आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद