/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/27/amazon-prime-day-2025-sale-ai-2025-06-27-19-06-31.jpg)
Amazon Prime Day की सभी डील्स और ऑफर्स सिर्फ Amazon Prime सब्सक्रिप्शन वालों के लिए ही होंगे. (AI Generated Image)
Amazon Prime Day Sale 2025: अगर आप नया स्मार्टफोन या कोई और इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. Amazon India ने अपनी Prime Day Sale की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह सेल 12 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई 2025 तक चलेगी. इन तीन दिनों की सेल में मोबाइल फोन और अन्य कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर 40% तक की छूट मिलने की उम्मीद की जा रही है.
सेल में स्मार्टफोन्स पर खास फोकस
2025 की Amazon Prime Day Sale में सबसे ज़्यादा फोकस स्मार्टफोन कैटेगरी पर किया जाएगा. इस बार कई फ्लैगशिप फोन्स जैसे iPhone 15 और Samsung Galaxy S24 Ultra पर भारी छूट मिलने की उम्मीद है.
iPhone 15 और Galaxy S24 Ultra जैसे हाई-एंड स्मार्टफोन्स की कीमत में अच्छी-खासी कटौती हो सकती है. इसके अलावा 2025 में लॉन्च हुए कुछ अन्य प्रीमियम फोन्स पर भी बेहतरीन डील्स मिल सकती हैं. हालांकि, अमेज़न ने अभी तक सभी ऑफर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन 12 जुलाई से पहले सभी डील्स सामने आ जाएंगी.
OnePlus, iQOO और Realme के कई मॉडल भी शामिल
Prime Day Sale में सिर्फ iPhone या Samsung ही नहीं, बल्कि OnePlus 13s, iQOO Neo 10, OnePlus 13, iQOO 13, Realme GT 7 और Xiaomi 14 Civi जैसे नए और चर्चित मॉडल्स पर भी छूट मिलेगी.
जो ग्राहक लिमिटेड बजट में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, उनके लिए भी ढेरों विकल्प होंगे. OnePlus, iQOO, Realme और Samsung के मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोन्स पर भी अच्छी-खासी छूट दी जाएगी.
iPhone 16 और Galaxy S25 Ultra पर छूट नहीं
हालांकि इस सेल में ज्यादातर नए स्मार्टफोन्स को शामिल किया गया है, लेकिन iPhone 16 और Samsung Galaxy S25 Ultra जैसी नई डिवाइसेज़ इस बार छूट की लिस्ट में नहीं हैं.
अगर आप इन नए मॉडल्स पर डील का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको अक्टूबर 2025 में होने वाली Great Indian Sale तक इंतजार करना होगा.
ऑडियो और स्मार्ट गैजेट्स भी होंगे सस्ते
Amazon Prime Day Sale में सिर्फ मोबाइल ही नहीं, बल्कि Samsung Galaxy Buds 3 Pro जैसे प्रीमियम ऑडियो डिवाइसेज़ और स्मार्ट वियरेबल्स, लैपटॉप्स, होम इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा.
अगर आप स्मार्टवॉच, ईयरबड्स या लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह समय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
Also read : 0.5% से भी कम एक्सपेंस रेशियो वाले 5 फंड, सभी ने 5 साल में 4.5 से 5 गुना तक किए पैसे
प्राइम मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर
एक जरूरी बात यह है कि Amazon Prime Day की सभी डील्स और ऑफर्स सिर्फ Amazon Prime सब्सक्रिप्शन वालों के लिए ही उपलब्ध होंगे. अगर आप अभी तक प्राइम मेंबर नहीं हैं, तो डील्स का फायदा उठाने के लिए मेंबरशिप ले सकते हैं. ऑफर्स और छूट से जुड़ी ज्यादा जानकारी सेल शुरू होने से कुछ दिन पहले तक सामने आ जाएगी.