/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/26/iphone-17-leaked-image-from-fe-english-2025-06-26-20-14-41.jpg)
Apple iPhone 17 के लॉन्च से पहले ही इसके डिज़ाइन और कैमरे से जुड़े कई लीक सामने आ चुके हैं.
Apple iPhone 17 Pro design, camera leaked online ahead of September launch : ऐपल आईफोन का नया मोबाइल यानी iPhone 17 अब से दो महीने बाद, सितंबर 2025 में लॉन्च होने वाला है. लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके डिज़ाइन और कैमरे से जुड़े कई लीक सामने आ चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार कंपनी चार वेरिएंट लॉन्च करेगी - iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air, और iPhone 17 Pro Max. इस बार iPhone 17 Plus को बंद किया जा सकता है क्योंकि इसमें यूज़र्स का इंटरेस्ट घटता नजर आ रहा है और बिक्री भी कम रही है.
iPhone 17 Pro में मेटल और ग्लास का मिक्स
एक विश्वसनीय Apple टिप्सटर Majin Bu ने iPhone 17 Pro का एक मॉकअप शेयर किया है जिसमें इसका नया डिज़ाइन नजर आ रहा है. इसमें कैमरा मॉड्यूल फोन के ऊपरी हिस्से में चौड़ाई में फैला हुआ है, जो इसे एकदम नया लुक देता है. यह डमी यूनिट पुराने लीक डिज़ाइनों के समान है, जिसमें iPhone 16 Pro और 16 Pro Max की तरह कैमरा रिंग सेटअप को बरकरार रखा गया है. कैमरा हाउसिंग के दाईं ओर LiDAR सेंसर और LED फ्लैश को सेट किया गया है.
IPhone 17 Pro Black, Absolutely beautiful pic.twitter.com/tQZAGa6TGl
— Majin Bu (@MajinBuOfficial) June 24, 2025
कैमरे में बड़ा बदलाव : तीनों लेंस 48MP
लीक की मानें तो इस बार iPhone 17 Pro सीरीज में टेलीफोटो लेंस को भी 48 मेगापिक्सल का कर दिया जाएगा. इसका मतलब यह होगा कि फोन के तीनों रियर कैमरा लेंस 48MP होंगे. इससे दूर से ली गई तस्वीरों में ज्यादा डिटेल और बेहतर ज़ूम क्वालिटी मिल सकेगी.
हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि Apple अपने कैमरा ऐप में मौजूद 5x ज़ूम फीचर को भी अपग्रेड करेगा या नहीं.
परफॉर्मेंस में बूस्ट : नया कूलिंग सिस्टम
Apple इस बार iPhone 17 Pro और Pro Max में Vapor Chamber नाम का नया कूलिंग सिस्टम लाने वाला है. अभी तक Apple अपने फोन्स में हीट को कम करने के लिए Graphite Sheet का इस्तेमाल करता है, लेकिन नया सिस्टम ज्यादा प्रभावी और पावरफुल माना जा रहा है.
यह बदलाव खासतौर पर नए A19 Pro चिपसेट के लिए किया जा रहा है, जो AI और ग्राफिक्स से जुड़े भारी कामों में ज्यादा गर्मी पैदा करेगा. Android कंपनियों ने इस तकनीक को पहले ही अपना लिया है और अब Apple भी इस दिशा में कदम बढ़ा रहा है.
भारत में अनुमानित रेट
भारत में iPhone 17 सीरीज की कीमतें इस बार थोड़ी ज्यादा हो सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक:
iPhone 17 की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये हो सकती है.
नया iPhone 17 Air करीब 89,999 रुपये में आ सकता है.
iPhone 17 Pro की कीमत लगभग 1,39,900 रुपये रहने की संभावना है.
वहीं टॉप वेरिएंट iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,64,900 रुपये तक जा सकती है.
कीमतों में यह बढ़ोतरी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट और कंपोनेंट्स की महंगाई की वजह से हो सकती है.
Also read : फ्री में CCC और O लेवल कंप्यूटर कोर्स करने का मौका, 14 जुलाई है आवेदन की अंतिम तारीख
iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से पहले बना बज़
iPhone 17 Pro के लीक ने टेक वर्ल्ड में हलचल मचा दी है. नया डिज़ाइन, अपग्रेडेड कैमरा और पावरफुल परफॉर्मेंस इसे अगले स्तर पर ले जाने की तैयारी में है. अब सबकी नजर सितंबर के उस बड़े लॉन्च पर टिकी है, जब Apple आधिकारिक रूप से इन फोन्स से पर्दा उठाएगा.