/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/10/amazon-prime-day-2025-early-offers-reuters-2025-07-10-15-17-16.jpg)
Amazon Prime Day 2025 : अमेजन इंडिया की प्राइम डे सेल 12 जुलाई से शुरू होने जा रही है, लेकिन कई अर्ली डील्स अभी से लाइव हो गई हैं. (File Photo : Reuters)
Amazon Prime Day 2025 Sale, Early Deals : अमेजन इंडिया की साल की सबसे बड़ी ‘प्राइम डे सेल’ 12 जुलाई से शुरू होने जा रही है, लेकिन इसका क्रेज अभी से देखने को मिल रहा है. प्राइम मेंबर्स के लिए खास तौर पर कई अर्ली डील्स (Early Deals) पहले से ही लाइव हो चुकी हैं, जिससे ग्राहक अभी से अपनी पसंद की चीजें खरीदने में जुट गए हैं. स्मार्टफोन्स से लेकर एप्पल डिवाइसेज और गैजेट्स तक पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है.
12 से 14 जुलाई तक चलेगी Amazon Prime Day Sale
इस साल Amazon Prime Day सेल 12 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेगी. तीन दिन तक चलने वाली इस सेल में ग्राहकों को ढेरों प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जाएगी. खास बात ये है कि ये सेल सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए होती है, जिससे उन्हें एक्सक्लूसिव डील्स का फायदा मिलता है. इससे पहले ही Amazon ने अर्ली डील्स शुरू कर दी हैं, ताकि ग्राहक समय से पहले ही अपनी शॉपिंग कर सकें.
iPhone से लेकर MacBook तक आकर्षक ऑफर
अर्ली डील्स की सबसे बड़ी हाइलाइट Apple की डिवाइसेज हैं. iPhone 16 (128GB) अब 73,500 रुपये में और iPhone 16e (128GB) 53,600 रुपये में मिल रहा है. वहीं, iPad Air (11 इंच) पर 12 प्रतिशत और 2024 Mac Mini पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. MacBook Air पर तो पूरे 24 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे प्रीमियम ग्राहकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
स्मार्टफोन लवर्स के लिए ढेरों ऑप्शन
OnePlus, Oppo, iQoo, Tecno, Redmi, Vivo और Lava जैसे ब्रांड्स भी इस बार प्राइम डे सेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इन ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर एक्सक्लूसिव ऑफर मिल रहे हैं और ICICI और SBI कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा.
गैजेट और रीडिंग लवर्स के लिए भी मौका
जो लोग ट्रैवल और आउटडोर एक्टिविटी पसंद करते हैं उनके लिए DJI Osmo Action 4 Adventure Combo कैमरा पर 47 प्रतिशत की छूट मिल रही है. वहीं, किताबों के शौकीनों के लिए 16GB वाला नया Kindle Paperwhite अब 37 फीसदी छूट के साथ उपलब्ध है. Fire TV Stick, HP Smart Tank प्रिंटर और Fujifilm Instax Mini 12 कैमरा जैसी तमाम और चीजें भी अर्ली डील्स में शामिल हैं.
Also read : 12,500 रुपये में चाहिए शानदार स्मार्टफोन? ये रहे 2025 के टॉप 5 बजट ऑप्शन
स्टॉक रहने तक चलेंगी अर्ली डील्स
ये सभी अर्ली डील्स सीमित समय के लिए हैं और स्टॉक खत्म होते ही ऑफर भी खत्म हो जाएंगे. अगर आप अमेजन प्राइम मेंबर हैं तो अभी Amazon India के Prime Day सेक्शन में जाकर सभी डील्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं और बेस्ट डील अपने नाम कर सकते हैं.
उधर, अमेरिका में 8 से 11 जुलाई तक जारी अमेजन प्राइम डे 2025 सेल की शुरुआत अच्छी नहीं रहने की खबरें आ रही हैं. फोर्ब्स ने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि इस सेल की शुरुआती बिक्री 41% कम रही. हालांकि कंपनी ने इन आंकड़ों को गलत बताया है.