scorecardresearch

10 साल के दबंग ! इन 7 इक्विटी फंड ने SIP पर 27% तो लंपसम पर 23% तक दिया सालाना रिटर्न, रेटिंग भी हाई

Best Return in 10 Years : पिछले 10 साल में एकमुश्त निवेश पर इन 7 इक्विटी फंड्स का सालाना रिटर्न 19 से 23% तक रहा है, जबकि SIP पर इनका एन्युलाइज्ड रिटर्न 22 से 27% तक है.

Best Return in 10 Years : पिछले 10 साल में एकमुश्त निवेश पर इन 7 इक्विटी फंड्स का सालाना रिटर्न 19 से 23% तक रहा है, जबकि SIP पर इनका एन्युलाइज्ड रिटर्न 22 से 27% तक है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Best Equity Funds, 10 year highest return schems, 10 year SIP return, top performing mutual funds, high return SIP funds

Best Equity Funds : 10 साल में बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले इन 7 इक्विटी फंड्स में 4 मिडकैप फंड, 2 स्मॉल कैप फंड और एक ELSS फंड है. (Image : Pixabay)

Best Mutual Funds With Highest Return in 10 Years : इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में हमेशा लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगाने की बात कही जाती है. आंकड़े भी यही बताते हैं कि इक्विटी फंड्स में 10 साल के लिए निवेश करने पर पॉजिटिव रिटर्न की पूरी संभावना रहती है, जबकि निगेटिव रिटर्न की आशंका ना के बराबर रह जाती है. यहां हम सात ऐसे इक्विटी फंड्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पिछले 10 साल में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा रिटर्न दिए हैं. इन इक्विटी फंड्स ने न सिर्फ लंपसम इनवेस्टमेंट पर सालाना 19 से 23 फीसदी तक फायदा कराया है, बल्कि SIP करने वालों को भी 22 से 27 फीसदी तक एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है. हमने यहां सिर्फ उन्हीं फंड्स को लिया है, जिनकी वैल्यू रिसर्च की रेटिंग 4 या 5 स्टार है.

10 साल में बेस्ट रिटर्न देने वाले इक्विटी फंड

यहां हम जिन 7 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की जानकारी दे रहे हैं, उनमें एसआईपी पर सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम में अगर किसी ने 10 साल पहले हर महीने 10,000 रुपये की SIP की शुरू की होगी, तो उनके 12 लाख के निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू 49 लाख रुपये तक पहुंच गई होगी. इन सभी फंड्स ने SIP और लंपसम दोनों में अच्छा-खासा मुनाफा दिया है. वह भी अच्छी रेटिंग के साथ.

Advertisment

Also read : Best SIP Return: एसआईपी पर 5 साल में पैसे डबल करने वाले 7 फंड, 30 से 32% तक सालाना रिटर्न, 4 से 5 स्टार रेटिंग

1. निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Nippon India Small Cap Fund - Direct Plan) 

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार

लंपसम निवेश पर 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 22.76%

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 7,77,138 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 25.02%

10,000 रुपये मंथली SIP से 10 साल में कुल निवेश : 12 लाख रुपये

10,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 44,53,987 रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.64%

2. क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड - डायरेक्ट प्लान

(Quant ELSS Tax Saver Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार

लंपसम निवेश पर 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 21.65%

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 7,09,694 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 23.59%

10,000 रुपये मंथली SIP से 10 साल में कुल निवेश : 12 लाख रुपये

10,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 41,25,214 रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.51%

Also read : High Rating, High Return: 5 साल में 1 लाख को 5 से 6 लाख में बदलने वाले 5 इक्विटी फंड, रेटिंग भी जबरदस्त

3. क्वांट स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Quant Small Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार

लंपसम निवेश पर 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 20.83%

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 6,63,497 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 26.83%

10,000 रुपये मंथली SIP से 10 साल में कुल निवेश : 12 लाख रुपये

10,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू :  49,08,676 रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.66%

4. इनवेस्को इंडिया मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Invesco India Mid Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार

लंपसम निवेश पर 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 19.67%

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 6,02,320 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 23.24%

10,000 रुपये मंथली SIP से 10 साल में कुल निवेश : 12 लाख रुपये

10,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू :  40,48,537 रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.63%

Also read : Nippon India Top Funds : निप्पॉन इंडिया के टॉप 5 परफॉर्मर, 5 साल में 5 गुना तक किए पैसे, 39% तक पहुंचा सालाना रिटर्न

5. कोटक मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान 

(Kotak Midcap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार

लंपसम निवेश पर 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 19.45%

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 5,91,346 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 21.92%

10,000 रुपये मंथली SIP से 10 साल में कुल निवेश : 12 लाख रुपये

10,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू :  37,71,502 रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.38%

Also read : NFO Review: क्वांट म्यूचुअल फंड के एनएफओ में सब्सक्रिप्शन शुरू, इस नए इक्विटी सेविंग फंड की खूबियां और रिस्क फैक्टर

6. एडलवाइज मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Edelweiss Mid Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार

लंपसम निवेश पर 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 19.44%

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 5,90,999 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 23.47%

10,000 रुपये मंथली SIP से 10 साल में कुल निवेश : 12 लाख रुपये

10,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 40,98,172 रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.39%

Also read : शेयर, बॉन्ड, गोल्ड, सिल्वर समेत हर एसेट क्लास में एक साथ लगाने हैं पैसे? म्यूचुअल फंड की ये कैटेगरी आएगी काम

7. एचडीएफसी मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान 

(HDFC Mid Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार

लंपसम निवेश पर 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 19.03%

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 5,70,794 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 22.09%

10,000 रुपये मंथली SIP से 10 साल में कुल निवेश : 12 लाख रुपये

10,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 38,07,119 रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.75%

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)

क्या बता रहे हैं आंकड़े

10 साल में बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले इन 7 इक्विटी फंड्स में 4 मिडकैप फंड, 2 स्मॉल कैप फंड और एक ईएलएसएस फंड है. इन सभी के रिटर्न के आंकड़ों से एक बात तो साफ है, कि अगर निवेशक सही स्कीम में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें तो काफी अच्छा मुनाफा ले सकते हैं. फिर चाहे वो लंपसम इनवेस्टमेंट हो या मंथली SIP के जरिये किया गया निवेश. हालांकि म्यूचुअल फंड में पिछले रिटर्न के भविष्य में जारी रहने की गारंटी नहीं होती, लेकिन लंबी अवधि के लिए किया गया रेगुलर इनवेस्टमेंट आमतौर पर फायदेमंद साबित होता है. लेकिन स्टॉक्स में एक्सपोजर की वजह से इन सभी इक्विटी फंड्स (Equity Mutual Fund) को बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की रेटिंग मिली हुई है. लिहाजा निवेश के बारे में कोई भी फैसला करने से पहले अपने रिस्क प्रोफाइल यानी जोखिम बर्दाश्त करने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखें.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले करने से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें.)

Quant Mutual Fund Nippon India Mutual Fund HDFC Mutual Fund Best Mutual Funds Equity Mutual Fund