/financial-express-hindi/media/media_files/dEM5iSSiXsD1PevZh8bY.jpg)
Amazon Great Republic Day sale 2024: अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 13 जनवरी से शुरू हुई है और यह 18 जनवरी तक चलेगी. (Express Photo)
Amazon Great Republic Day sale 2024:नए साल में नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन पर इन दिनों ग्रेट रिपब्लिक डे सेल चल रहा है. इस सेल के दौरान कम कीमत में फोन खरीदने का मौका है. इस सेल में अमेजन पर वनप्लस, सैमसंग, ऐपल जैसे तमाम टॉप ब्रांड्स के लगभग सभी रेंज के फोन- एंट्री-लेवल, मिड-रेंज और हाई-एंड स्मार्टफोन पर भारी छूट मिल रहा है. ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2024 के दौरान अमेजन पर कम कीमत में बिक रहे टॉप फोन डील की डिटेल यहां देखकर खरीदने का फैसला ले सकते हैं.
Honor 90
इस सेल के दौरान बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदने के तमाम विकल्पों में से एक हॉनर 90 है. शानदार डिस्प्ले और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी वाला कंपनी का कॉम्बेबैक स्मार्टफोन अब 19,249 रुपये में उपलब्ध है. ऐसे में ग्राहक 20,000 रुपये से कम बजट में बेस्ट स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.
OnePlus Nord CE 3
अगर आप नए मिड रेंज में वनप्लस स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो Nord CE 3 अब अमेज़न पर 24,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. कीमत के लिहाज देखें तो प्रीमियम डिजाइन वाला वनप्लस फोन OxygenOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जल्द ही इसे Android 14 आधारित OxygenOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम में अपग्रेड किया जाना है.
iQOO Neo 7 Pro
अमेजन सेल के दौरान iQOO's Neo 7 Pro फोन 29,999 रुपये में उपलब्ध है. इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 SoC चिपसेट और FHD+ AMOLED स्क्रीन के साथ दिया गया है. ग्राहकों के लिए इस सेल में यह 30,000 रुपये की कीमत में एक अच्छा डील साबित हो सकता है. फोन के बैक में प्रीमियम क्वालिटी का लेदर पैनल मिलता है और इसमें कई हाई-एंड iQOO स्मार्टफोन की तरह 120W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है.
OnePlus 11
OnePlus 11 फोन को पहली बार कीमत में कटौती मिली है. Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से लैस फोन अब 49,999 रुपये में उपलब्ध है. यह प्रीमियम डिज़ाइन, अच्छे कैमरे और शानदार परफार्मेंस के साथ आने वाला वनप्लस का एक खास फोन है. यह उन स्मार्टफोन में से एक है जिसे Android 14 आधारित OxygenOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट किया गया है.
iQOO 10
अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में विचार करने के लिए एक और दिलचस्प Snapdragon 8 Gen 2 SoC चिपसेट से लैस संचालित स्मार्टफोन iQOO 10 फोन है, जो अब 42,999 रुपये में उपलब्ध है. यह सेल बाजार में इसे सबसे सस्ता Snapdragon 8 Gen 2 SoC चिपसेट से लैस स्मार्टफोन में से एक बनाता है.
Motorola Razr 40
Motorola Razr 40 फिलहाल सबसे सस्ता फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में से एक है. अमेजन रिपब्लिक डे सेल के दौरान स्मार्टफोन 44,999 रुपये में उपलब्ध होगा. फोन Snapdragon 7 Gen 1 SoC चिपसेट से लैस है. इसमें 4,200 mAh की बैटरी भी है, जो फ्लिप-स्टाइल स्मार्टफोन पर असामान्य है.
iPhone 14
iPhone 15 हैंडसेट कीमत कटौती के बाद ऑनलाइन प्लेटफार्म पर 57,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. फिलहाल iPhone 15 हैंडसेट अमेजन पर आउट-ऑफ-स्टॉक है. यह आईफोन उसी A16 Bionic चिपसेट से लैस है जो iPhone 15 को पावर देता है. हालांकि, इसमें नॉच डिस्प्ले तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X एक्स के जरिए सोनी इंडिया ने कहा कि अमेजन इंडिया की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान खरीदारी करने के लिए तैयार हो जाइए. सोनी ने बताया कि सेल के दौरान अपने पसंदीदा सोनी प्रोडक्ट पर भारी बचत करने का बेहतर मौका है. अमेजन पर सेल 13 जनवरी से शुरू हुई है.
Get ready to shop till you drop at Amazon India's Great Republic Day Sale with Sony.
— Sony India (@sony_india) January 12, 2024
Experience the joy of superior sound and picture while saving big!
Wishlist or add your favourite Sony products to cart, sale begins 13th January.
Add to Cart Now: https://t.co/wGh3XlLY5gpic.twitter.com/z0ShYnN0Nm