/financial-express-hindi/media/media_files/deDtVgFjA5KUuMQSrXB4.jpg)
Google Wallet को लॉन्च करने के लिए नई दिल्ली में आयोजित इवेंट में गूगल इंडिया के अधिकारी राम पापटला (ANI Photo)
Google Wallet India launch: How to use it and how it is different from Google Pay: गूगल ने अपना नया प्रोडक्ट गूगल वॉलेट (Google Wallet) बुधवार को भारत में लॉन्च कर दिया. यह एक डिजिटल वॉलेट है जो आपको फ्लाइट बोर्डिंग पास, सिनेमा या दूसरे इवेंट्स के टिकट, बस टिकट, ब्रांड लॉयल्टी कार्ड, महत्वपूर्ण क्रेडेंशियल्स की तस्वीरों जैसी रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजों को एक्सेस करने की सुविधा मुहैया कराता है. गूगल वॉलेट को एक्सेस करने के लिए आपको इसे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर डाउनलोड करना होगा. यूजर्स को यह बात भी ध्यान में रखनी होगी कि गूगल वॉलेट और गूगल पे (Google Pay) दो अलग-अलग एप्लिकेशन हैं, जिनके जरिये अलग-अलग सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है. गूगल इंडिया (Google India) के अधिकारियों ने बुधवार को दिल्ली में आयोजित इवेंट में अपने नए प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.
गूगल वॉलेट का फायदा
गूगल वॉलेट (Google Wallet) का इस्तेमाल आप अपने एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट्स के बोर्डिंग पास स्टोर करने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसमें पीवीआर और आईनॉक्स सिनेमा के टिकटों को भी स्टोर कर पाएंगे. दरअसल गूगल ने अपने वॉलेट को कारगर बनाने भारत के 20 टॉप ब्रांड्स के साथ साझेदारी की है, जिनमें PVR और INOX, एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, पाइन लैब्स, हैदराबाद मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, VRL ट्रेवल्स, अभीबस और डोमिनोज़ शामिल हैं. आने वाले महीनों में कंपनी शॉपर्स स्टॉप समेत और कई अन्य ब्रांड्स को भी इस लिस्ट में जोड़ने की योजना बना रही है.
‘गूगल वॉलेट’ और ‘गूगल पे’ में अंतर
गूगल वॉलेट (Google Wallet) ऐप में पेमेंट से जुड़ी सुविधा नहीं दी गई है, जबकि गूगल पे (Google Pay) का इस्तेमाल मुख्य रूप से अलग-अलग तरह के पेमेंट्स के लिए किया जाता है. गूगल की तरफ जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि गूगल वॉलेट दरअसल गूगल पे का पूरक है. गूगल पे पहले की तरह यूजर्स की पेमेंट से जुड़ी सभी जरूरतें पूरी करता रहेगा.
Also read : Gold price today: सोने की कीमतों में 150 रुपये की गिरावट, चांदी भी 300 रुपये टूटी
कैसे करें गूगल वॉलेट का इस्तेमाल
अगर आप एंड्रॉयड 7.0 (Google Android 7.0) या उससे बाद के किसी डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो प्ले स्टोर पर जाकर 'Google Wallet' को डाउनलोड कर सकते हैं. एक बार डाउनलोड होने के बाद, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: अगर आप पहले से ही अपने Google खाते में लॉग इन हैं, तो आपको Google वॉलेट ऐप में लॉग इन करने के लिए कोई और विवरण देने की जरूरत नहीं है. यह आपको सीधे 'Add Items' पेज पर ले जाएगा. इस पेज पर आपको 'Add to Wallet' बटन मिलेगा, जिस पर क्लिक करना होगा. इसे क्लिक करने पर आपको उन आइटम्स की लिस्ट दिखाई देगी जिन्हें आप ऐड कर सकते हैं.
स्टेप 2: आपको आइटम्स की 4 कैटेगरी दिखाई देगी : फोटो (Photo), लॉयल्टी (Loyalty), गिफ्ट कार्ड (Gift Card) और ट्रांसपोर्ट पास (Transport Pass). आप इनमें से किसी भी कैटेगरी को सेलेक्ट कर सकते हैं. मिसाल के तौर पर अगर आपने 'ट्रांसपोर्ट पास' को सेलेक्ट करके क्लिक किया तो ऑप्शन्स की एक नई लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी. मान लीजिए आपने कोच्चि मेट्रो सेलेक्ट किया, तो वहां क्लिक करने पर आपको कोच्चि मेट्रो वेबसाइट पर री-डायरेक्ट कर दिया जाएगा. वहां आपको अपने गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा, जिसके बाद ही आप मेट्रो टिकट को अपने गूगल वॉलेट में जोड़ पाएंगे.