scorecardresearch

Jio SoundPay: 26 जनवरी से शुरू हो रही है साउंड पे सेवा, जियोफोन फोन पर फ्री में मिलेगा हर UPI पेमेंट का ऑडियो अलर्ट, सालाना बचेंगे 1500 रुपये

Jio Bharat phones with Sound Pay Features: जियोसाउंडपे से बिना किसी ‘साउंड बॉक्स’ के यूपीआई पेमेंट अलर्ट जियो भारत फोन यूजर को मिल सकेगी. कंपनी का दावा है कि देश में यह किसी भी मोबाइल फोन पर उपलब्ध अपनी तरह की पहली सुविधा है.

Jio Bharat phones with Sound Pay Features: जियोसाउंडपे से बिना किसी ‘साउंड बॉक्स’ के यूपीआई पेमेंट अलर्ट जियो भारत फोन यूजर को मिल सकेगी. कंपनी का दावा है कि देश में यह किसी भी मोबाइल फोन पर उपलब्ध अपनी तरह की पहली सुविधा है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Jio Bharat Phone, Jio Sound Pay, Jio New Features

Jio Bharat फोन पर फ्री में मिलेगा हर डिजिटल पेमेंट यानी यूपीआई पेमेंट का अलर्ट. Photograph: (X/@RIL_Updates)

Jio Bharat phones with sound Pay Alert Features: भारत में कल 76वां गणतंत्र दिवस यानी रिपब्लिक डे मनाया जाएगा. इसी के गणतंत्र भारत 75 साल पूरे हो जाएंगे. खास मौके को अपने ग्राहकों के साथ मनाने के लिए टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो 26 जनवरी को जियोसाउंडपे सेवा (Jio Sound Pay) शुरू करेगी. समाचार एजेंसी भाषा ने शनिवार को यह जानकारी दी है. यूपीआई पेमेंट के एक्सपीरियंस को जियो भारत फोन यूजर के लिए बेहतर बनाने के लिए शुरू की जा रही सुविधा आजीवन फ्री में उपलब्ध रहेगी.

कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि जियोसाउंडपे से बिना किसी ‘साउंड बॉक्स’ के यूपीआई पेमेंट अलर्ट जियो भारत फोन यूजर को मिल सकेगी. कंपनी का दावा है कि देश में यह किसी भी मोबाइल फोन पर उपलब्ध अपने तरह की पहली सुविधा है.  देश के 5 करोड़ से अधिक छोटे कारोबारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

Advertisment

Also read : NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, MBBS, BDS कोर्स में दाखिले के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को जानना जरूरी

करोड़ो छोटे व्यापारियों को फ्री में मिलेगा लाभ

जियो का कहना है कि देशभर के 5 करोड़ छोटे व्यापारियों के लिए जियो साउंड पे सेवा बिना किसी चार्ज के उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि यह नया जियोसाउंडपे फीचर छोटे कारोबारियों के अनुभव को बदल देगा, क्योंकि यह हर UPI पेमेंट के लिए तुरंत ऑडियो अलर्ट उपलब्ध करता है, जिससे सबसे छोटे किराना स्टोर, सब्जी विक्रेता और सड़क किनारे की खाने-पीने की दुकानों के लिए व्यापार संचालन आसान और प्रभावी हो जाता है.

हर साल 1500 रुपये की होगी बचत

कंपनी के मुताबिक, जियोसाउंडपे हर यूपीआई पेमेंट का तत्काल, बहुभाषी संदेश देगा. इससे छोटे से छोटे किराना स्टोर, सब्जी विक्रेता और सड़क किनारे खाने-पीने की दुकानदारों के लिए व्यवसाय करना और आसान हो जाएगा. बयान के अनुसार फिलहाल, छोटे व्यापारी यूपीआई भुगतान की जानकारी सुनने के उपकरण के लिए हर महीने करीब 125 रुपये का भुगतान करते हैं. अब यह सेवा जियोसाउंडपे पर मुफ्त उपलब्ध होने के कारण जियोभारत फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर सालाना 1,500 रुपये तक बचा पाएंगे.

Also read : Flipkart Sale: कम दाम पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मौका, TVS iQube पर मिल रहा 16800 रुपये तक डिस्काउंट, फुल डिटेल

जियो भारत फोन में जुड़े नए साउंडपे फीचर की शासियत

  • जियोसाउंडपे फीचर बिना किसी साउंड बॉक्स के UPI पेमेंट पर जियो भारत फोन यूजर को ऑडियो अलर्ट उपलब्ध कराएगा.
  • नए फीचर के आने से पहले करीब 5 करोड़ छोटे व्यापारियों और कारोबारियों की हर साल 1,500 बचेंगे. दरअसल इस फीचर के न होने पर जियो भारत फोन यूजर को अबतक साउंड बॉक्स के लिए इतने पैसे खर्च करने पड़ते थे.
  • जियो हर भारतीय के लिए अपनी 'हम ध्यान रखते हैं' नीति को मजबूत करता है.
  • गणतंत्र दिवस के खास मौके पर कंपनी ने जियोसाउंडपे फीचर के साथ वंदे मातरम का लेटेस्ट एडिशन भी पेश किया है.

Also read : Republic Day: 26 जनवरी को कितने बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो, रिपब्लिक डे को लेकर DMRC की क्या है लेटेस्ट अपडेट?

जियोभारत फोन को करीब एक साल पहले लॉन्च किया गया था. यह अपनी तरह का सबसे सस्ता 4G फोन है, जिसकी कीमत सिर्फ 699 रुपये है. इस प्रकार, कोई भी व्यापारी जो नया जियोभारत फोन खरीदेगा, वह सिर्फ 6 महीने में फोन की पूरी कीमत वसूल कर सकता है. कंपनी अपने एक बयान में कहा कि यह पहल डिजिटल इंडिया पर जियो के अडिग ध्यान और भारत को एक डिजिटल समाज में बदलने का प्रमाण है, यह सुनिश्चित करती है कि प्रौद्योगिकी के लाभ हमारे देश के मेहनती उद्यमियों तक पहुंचे.

भारत के गणतंत्र के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए, कंपनी ने जियोसाउंडपे पर वंदे मातरम के समकालीन एडिशन को लॉन्च किया. जियो ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक विशेष पहल की है, जिसमें वंदे मातरम का नया संस्करण पेश किया गया है. यह पहल न सिर्फ राष्ट्रीय भावना को बढ़ावा देती है, बल्कि जियो यूजर्स के लिए एक सांस्कृतिक अनुभव भी प्रदान करती है. जियो अपने इस पहल के माध्यम से यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर भारतीय इस संगीत का आनंद ले सके और इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल कर सके. वंदे मातरम का नया वर्जन MyJio ऐप या JioSaavn पर उपलब्ध है. जियो यूजर चाहें तो इसे अपने जियोट्यून के रूप में सेट कर सकते हैं. 

जियो के अध्यक्ष सुनील दत्त ने कहा कि जियो हर भारतीय को सशक्त बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने में विश्वास करती है। जियोभारत पर मुफ्त जियोसाउंडपे सुविधा के साथ हम भारत की भावना का जश्न मना रहे हैं और एक सच्चे डिजिटल भारत के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि कर रहे हैं.

Digital Payments Upi Reliance Jio Mobile Phones