/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/25/7z8A0n7djtzBLyW5V6q7.jpg)
LIC MF Infrastructure Fund : देश के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में पिछले कुछ वर्षों के दौरान तेज ग्रोथ देखने को मिली है. और इसका फायदा इस सेक्टर की कंपनियों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड्स को भी मिल रहा है. एलआईसी म्यूचुअल फंड का इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (LIC MF Infrastructure Fund) भी ऐसी ही स्कीम है, जिसने इस सेक्टर में निवेश की बदौलत भारी मुनाफा कमाया है. इस स्कीम ने 3 वर्षों में निवेशकों की दौलत को डबल से ज्यादा और 5 साल में तीन गुने से ज्यादा करके अपना दमखम दिखाया है. स्कीम के रिटर्न की विस्तार से जानकारी आगे देंगे, लेकिन पहले जान लेते हैं इस स्कीम के बारे में कुछ और जरूरी बातें.
ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम
एलआईसी म्यूचुअल फंड का इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (LIC MF Infrastructure Fund) एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़े कंपनियों में निवेश करती है. इस स्कीम का प्रमुख उद्देश्य लॉन्ग टर्म ग्रोथ को बढ़ावा देना है, ताकि निवेशक अपनी पूंजी पर अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकें.
LIC इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का पिछला प्रदर्शन
लंपसम निवेश पर कितना मिला रिटर्न (CAGR)
- 1 साल में : 73.48%
- 3 साल में : 34.47%
- 5 साल में : 29.58%
- स्कीम की शुरुआत से (16 साल में) : 10.50%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू
- 1 साल में: 1,73,220 रुपये
- 3 साल में: 2,42,730 रुपये (2.4 गुना ग्रोथ)
- 5 साल में: 3,65,130 रुपये (3.6 गुना)
16 साल में (स्कीम की शुरुआत से): 5,20,280 रुपये (5.2 गुना)
SIP निवेश पर कितना मिला मुनाफा
LIC एमएफ इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने SIP के जरिए निवेश करने वालों को भी मोटा मुनाफा दिया है. इसका कैलकुलेशन आप यहां देख सकते हैं.
- मंथली SIP : 10,000 रुपये
- 3 साल में कुल निवेश : 3.60 लाख रुपये
- 3 साल में SIP निवेश पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 47.26%
- 3 साल बाद फंड वैल्यू : 6,90,701 रुपये (6.90 रुपये)
- मंथली SIP : 10,000 रुपये
- 5 साल में कुल निवेश : 6 लाख रुपये
- 5 साल में SIP निवेश पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 39.30%
- 5 साल बाद फंड वैल्यू : 15,57,615 रुपये (15.57 लाख रुपये)
स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें
LIC एमएफ इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के कॉर्पस का कुल 97.44% हिस्सा इक्विटी में निवेश किया गया है. इसका 19.30% हिस्सा लार्ज कैप में, 23.09% हिस्सा मिड कैप में और सबसे ज्यादा 55.05% हिस्सा स्मॉल कैप स्टॉक्स में लगा है. इक्विटी में भारी एक्सपोजर और खास तौर पर स्मॉल कैप में अधिकांश निवेश करने के कारण इस स्कीम का रिस्क लेवल काफी ऊंचा (Very High) है. स्कीम का एक्सपेंस रेशियो रेगुलर प्लान के लिए 2.40% और डायरेक्ट प्लान के लिए 1.38% है, जो काफी ऊंचा है. स्कीम के फंड मैनेजर योगेश पाटिल और महेश बेंद्रे हैं. योगेश के पास 22 से ज्यादा वर्षों का अनुभव है, जबकि महेश भी 12 साल से अधिक का तजुर्बा रखते हैं.
एग्ज़िट लोड (Exit Load)
- 90 दिनों के अंदर 12% यूनिट्स के रिडेम्प्शन पर कोई एग्ज़िट लोड नहीं लगेगा.
- 90 दिनों के अंदर 12% से अधिक यूनिट्स के रिडेम्प्शन पर 1% एग्ज़िट लोड लगेगा.
- 90 दिनों के बाद कोई एग्ज़िट लोड नहीं है.
मिनिमम इनवेस्टमेंट
LIC एमएफ इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में एक मुश्त निवेश कम से 5,000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है, और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. वहीं मिनिमम SIP इनवेस्टमेंट महज 200 रुपये से शुरू होता है.
किनके लिए सही है ये स्कीम
LIC एमएफ इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का पिछला रिटर्न देश के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनियों में नजर आ रही तेजी का संकेत देता है. इस स्कीम ने सही निवेश रणनीति पर चलते हुए निवेशकों को लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न दिए हैं. यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकती है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश करके लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना चाहते हैं. हालांकि किसी भी इक्विटी फंड में पिछले प्रदर्शन को भविष्य में भी दोहराए जाने की कोई गारंटी नहीं होती. साथ ही इस स्कीम का रिस्क लेवल भी ‘वेरी हाई‘ है. लिहाजा, निवेश का फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को अच्छी तरह समझना जरूरी है. यह भी देखना होगा कि LIC MF की यह स्कीम आपके निवेश के लक्ष्य और रिस्क प्रोफाइल के हिसाब से सही है या नहीं.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है, किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड स्कीम का पिछला प्रदर्शन भविष्य में वैसे ही रिटर्न की गारंटी नहीं है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)