/financial-express-hindi/media/media_files/Bj1CY9MJ2isYhvKzUK07.jpg)
देश का पहला ऑल-इन-वन फ्रॉड प्रिवेंशन सॉल्यूशन लॉन्च , आर्थिक धोखाधड़ी से बचाने का दावा. (Image : Pixabay)
All-in-One Fraud Prevention Solution: डिजिटल दुनिया के विस्तार के साथ ही साथ ऑनलाइन या फोन पर धोखाधड़ी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इंडियन साइबरक्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर के अनुसार, जनवरी से अप्रैल 2024 के बीच भारतीयों ने करीब 1750 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का सामना किया. 740,000 से अधिक शिकायतें राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज की गईं. ये आंकड़े बताते हैं कि इस वक्त देश में साइबर सुरक्षा और फ्रॉड प्रिवेंशन के लिए नए-नए सॉल्यूशन की कितनी जरूरत है.
क्विक हील टेक्नोलॉजीज ने इसी जरूरत को पूरा करने के लिए देश का पहला ऑल-इन-वन फ्रॉड प्रिवेंशन सॉल्यूशन AntiFraud.AI लॉन्च करने का दावा किया है. कंपनी का कहना है कि उसका यह ‘मेड इन इंडिया’ सॉल्यूशन डिज़िटल सुरक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो लोगों को लगातार बढ़ रही आर्थिक धोखाधड़ी के खतरों से बचाने में बेहद कारगर साबित होगा.
धोखाधड़ी से कैसे बचाएगा AntiFraud.AI
क्विक हील टेक्नोलॉजीज का कहना है कि उसके AntiFraud.AI का उद्देश्य इस खतरे को कम करना और यूजर्स को धोखाधड़ी से बचाने के लिए बेहतर सॉल्यूशन मुहैया कराना है. कंपनी के मुताबिक AntiFraud.AI इन तरीकों से यूजर्स की मदद करता है :
यूजर्स के रिस्क प्रोफ़ाइल का आकलव करके धोखाधड़ी से बचने के लिए जरूरी सुझाव देना.
फ्रॉड कॉल अलर्ट यानी संदिग्ध कॉल्स आने पर तुरंत सतर्क करना.
स्कैम प्रोटेक्शन यानी एडवांस एल्गोरिदम का उपयोग करके फ़िशिंग लिंक और धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों को ब्लॉक करना.
बैंकिंग फ्रॉड अलर्ट यानी रीयल-टाइम बैंकिंग धोखाधड़ी की संभावनाओं का पता लगाकर सतर्क करना.
फ्रॉड प्रोटेक्ट बडी (Fraud Protect Buddy) की मदद से यूजर के करीबी लोगों को धोखाधड़ी से बचने के लिए सुझाव और अलर्ट भेजना.
फ्रॉड ऐप डिटेक्टर की मदद से यूजर्स के डिवाइस पर लगातार मालवेयर या हानिकारक ऐप्स की निगरानी करना और उनसे सावधान करना.
सिक्योर पेमेंट्स यानी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को सुरक्षित करना और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना.
अनऑथोराइज्ड एक्सेस अलर्ट यानी आपके डिवाइस का माइक्रोफोन या कैमरा आपकी जानकारी के बिना एक्टिव हो जाने पर अलर्ट भेजना.
डार्क वेब मॉनिटरिंग के जरिये डार्क वेब पर आपकी संवेदनशील जानकारी के संभावित दुरुपयोग की आशंका होने पर सावधान करना.
कॉल फॉरवर्डिंग अलर्ट के तहत अगर आपके कॉल्स बिना आपकी इजाजत के फॉरवर्ड कर दिए जाने पर सतर्क करना.
धोखाधड़ी से बचने का नया तरीका : साल्वी
क्विक हील टेक्नोलॉजीज के सीईओ विशाल साल्वी ने कहा, "AntiFraud.AI के साथ, हम सिर्फ एक नया समाधान नहीं दे रहे हैं, बल्कि धोखाधड़ी से बचने का एक नया तरीका भी पेश कर रहे हैं. हमें उपभोक्ताओं के साथ होने वाली धोखाधड़ी और बदलते खतरों की गहरी समझ है. जैसे हमने 1995 में अपने एंटीवायरस सॉल्यूशंस से वायरस की बड़ी समस्याओं का हल निकाला था, उसी तरह अब हम बढ़ती धोखाधड़ी के जोखिम से निपटने की जिम्मेदारी उठा रहे हैं."
इन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है AntiFraud.AI
AntiFraud.AI, आईओएस (IOS), एंड्रॉयड और विंडोज़ प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है. इसके फीचर्स, जैसे कि स्क्रीन शेयर अलर्ट, स्पाई अलर्ट और ब्राउज़िंग प्रोटेक्शन, इसे डिजिटल सुरक्षा का एक व्यापक समाधान बनाते हैं. इसके साथ ही, यह यूजर्स को अपनी और अपने प्रियजनों की सुरक्षा करने के लिए एक ताकतवर टूल मुहैया कराता है. क्विक हील का कहना है कि उसका AntiFraud.AI सॉल्यूशन एक नई कैटेगरी की शुरुआत है, जो डिजिटलीकरण के इस दौर में यूजर्स को वित्तीय धोखाधड़ी से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. कंपनी का दावा है कि AntiFraud.AI के हाईटेक सेफ्टी फीचर्स और आसानी से उपलब्ध सुविधाएं इसे एक बेहतरीन सॉल्यूशन बनाती हैं, जिससे आप अपनी डिजिटल जर्नी को सुरक्षित कर सकते हैं.