scorecardresearch

Gold Survey: डिजिटल गोल्ड की युवाओं में ज्यादा डिमांड, 35 साल से कम उम्र के 75% लोगों की यही है पहली पसंद

Moneyview Gold Survey: 65% मिलेनियल फिजिकल गोल्ड के मुकाबले डिजिटल गोल्ड खरीदना पसंद करते हैं, जबकि 35 साल से कम उम्र के लोगों में यह अनुपात 75% से ज्यादा है.

Moneyview Gold Survey: 65% मिलेनियल फिजिकल गोल्ड के मुकाबले डिजिटल गोल्ड खरीदना पसंद करते हैं, जबकि 35 साल से कम उम्र के लोगों में यह अनुपात 75% से ज्यादा है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold, digital gold, millennials prefer digital gold, gold survey, investment in gold, digital gold advantages, Moneyview survey, Moneyview gold survey, मनीव्यू गोल्ड सर्वे, डिजिटल गोल्ड की डिमांड, मिलेनियल्स की पसंद, सोने में निवेश, डिजिटल गोल्ड फायदे

Gold Survey: देश के ज्यादातर युवा अब फिजिकल गोल्ड की तुलना में डिजिटल गोल्ड खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. (Image : Pixabay)

Latest Gold Survey: देश के ज्यादातर युवा अब फिजिकल गोल्ड की तुलना में डिजिटल गोल्ड खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. यह जानकारी फेस्टिव सीजन के दौरान कराए गए एक ताजा सर्वे में सामने आई है.  सर्वे के मुताबिक देश के 65% मिलेनियल्स फिजिकल गोल्ड के मुकाबले डिजिटल गोल्ड खरीदना पसंद करते हैं, जबकि 35 साल कम उम्र के लोगों में यह अनुपात 75% से भी ज्यादा है. यह सर्वेक्षण फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी मनीव्यू ने देश में सोने की खरीदारी से जुड़े ताजा रुझान का पता लगाने के लिए कराया है.

सोने को सुरक्षित निवेश मानते हैं 85% से ज्यादा लोग

सर्वे में शामिल 85% से ज्यादा लोगों ने बताया कि वे सोने को वेल्थ को सुरक्षित रखने का जरिया मानते हैं और इस पर उन्हें काफी भरोसा है. सर्वे के मुताबिक 25-40 साल की उम्र के लोग सोने में निवेश करने के लिए फिजिकल और डिजिटल गोल्ड, दोनों पर भरोसा करते हैं. हालांकि डिजिटल इकॉनमी के दौर में डिजिटल गोल्ड का आकर्षण तेजी से बढ़ रहा है. सर्वे में शामिल 70% लोगों ने कहा कि वे सोने को एक सुरक्षित एसेट समझते हैं और इसका उनकी बचत की आदतों पर अच्छा असर पड़ता है.  

Advertisment

Also read : Gold Investment : इस NFO में सिर्फ 99 रुपये की SIP दिला सकती है गोल्डेन रिटर्न, मिरे एसेट गोल्ड ETF FOF में सब्सक्रिप्शन शुरू

हाई इनकम ग्रुप में फिजिकल गोल्ड ज्यादा लोकप्रिय

करीब 3000 लोगों के बीच कराए गए इस सर्वे के मुताबिक 65% मिलेनियल्स यानी 25-40 साल के युवाओं ने कहा कि वे पारंपरिक गोल्ड की तुलना में डिजिटल गोल्ड को अधिक पसंद करते हैं. इसका मुख्य कारण डिजिटल गोल्ड की सुविधा और आसानी से उपलब्धता है. सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि हाई इनकम ग्रुप में शामिल लोग अब भी फिजिकल गोल्ड को प्राथमिकता देते हैं, जबकि मध्यम-आय वर्ग यानी मिडिल इनकम ग्रुप तेजी से डिजिटल गोल्ड की ओर बढ़ रहा है.

Also read : Rule of 80-20: क्या है 80-20 का फाइनेंशियल रूल? आर्थिक सफलता के लिए कैसे करें इसका इस्तेमाल

डिजिटल गोल्ड में फ्रैक्शनल ओनरशिप का लाभ

सोना भारतीयों के लिए एक महत्वपूर्ण निवेश विकल्प रहा है. हालांकि, पारंपरिक सोने में निवेश करने पर आपको भरोसेमंद दुकान ढूंढनी पड़ती है और खरीदे गए गोल्ड को सुरक्षित रखने की व्यवस्था भी करनी पड़ती है. वहीं, डिजिटल गोल्ड में सोने को खरीदते समय उसकी शुद्धता और खरीदने के बाद उसे सुरक्षित रखने की चिंता नहीं करनी पड़ती. साथ ही डिजिटल गोल्ड फ्रैक्शनल ओनरशिप (आंशिक स्वामित्व) की सुविधा भी देता है, जिससे इसे कम लागत में खरीदा जा सकता है. फ्रैक्शनल ओनरशिप के जरिये डिजिटल गोल्ड में आप कम से कम 10 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. यह सुविधा इसे छोटे निवेशकों के लिए अधिक सुलभ बनाती है.  यही वजह है कि फिजिकल गोल्ड छोटे और मिडिल इनकम ग्रुप के लोगों के लिए आकर्षक विकल्प बन गया है. शहरी क्षेत्रों में डिजिटल साक्षरता और इंटरनेट की पहुंच अधिक होने के कारण यहां के युवा डिजिटल गोल्ड को अधिक तेजी से अपना रहे हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मोबाइल ऐप्स और फिनटेक प्लेटफार्म्स के माध्यम से लोग अब डिजिटल गोल्ड के लाभों से परिचित हो रहे हैं.

Also read : NPS New Fund: एनपीएस के बैलेंस्ड लाइफ साइकल फंड की क्या है खूबी, आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए कितना सही है ये ऑप्शन

सर्वे के अहम नतीजे

- 65% मिलेनियल्स डिजिटल गोल्ड को पसंद करते हैं: युवाओं के बीच डिजिटल गोल्ड की बढ़ती लोकप्रियता की बड़ी वजह इसका सुविधाजनक और आसानी से उपलब्ध होना है.

- हाई इनकम ग्रुप में पारंपरिक गोल्ड की प्राथमिकता: हाई इनकम ग्रुप अब भी बड़े पैमाने पर फिजिकल गोल्ड खरीदने में दिलचस्पी रखता है, जबकि मिडिल इनकम ग्रुप डिजिटल गोल्ड में छोटे-छोटे निवेश की सुविधा की ओर आकर्षित हो रहा है.

- 70% लोगों को सोना एक सुरक्षित निवेश लगता है: सर्वेक्षण में शामिल 70% लोगों का मानना है कि सोना एक सुरक्षित एसेट है जो उनके बचत की आदतों पर सकारात्मक प्रभाव डालता है.

Also read : Top 21 ELSS फंड्स ने 5 साल में SIP पर दिया 36% तक सालाना रिटर्न, 5 स्कीम्स ने डबल किए पैसे, फिर भी कैटेगरी में क्यों घटा निवेश?

डिजिटल गोल्ड के फायदे

1. सुरक्षित स्टोरेज: डिजिटल गोल्ड के लिए फिजिकल रूप से स्टोरेज की जरूरत नहीं होती. यह 24 कैरेट शुद्ध सोने पर आधारित होता है जिसे सुरक्षित वॉल्ट्स में रखा जाता है.

3. इंश्योर्ड सुरक्षा: डिजिटल प्लेटफार्म्स आपको इंश्योर्ड सुरक्षा प्रदान करते हैं जिससे आपके निवेश का जोखिम कम हो जाता है.

4. लिक्विडिटी: डिजिटल गोल्ड को आप आसानी से नकदी में बदल सकते हैं या बिना अधिक ट्रांजैक्शन लागत या देरी के फिजिकल गोल्ड भी हासिल कर सकते हैं.

मनीव्यू का सर्वे साफ बताता है कि डिजिटल गोल्ड अब एक महत्वपूर्ण निवेश विकल्प बनता जा रहा है. खास तौर पर युवाओं के बीच इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है. इसके सुरक्षित और सुविधाजनक होने के कारण मिलेनियल्स इसे फिजिकल गोल्ड की तुलना में ज्यादा पसंद कर रहे हैं. जैसे-जैसे फिनटेक प्लेटफार्म्स और इन्नोवेटिव प्रोडक्ट्स का दायरा बढ़ेगा, डिजिटल गोल्ड का महत्व और भी बढ़ेगा, जिससे यह भविष्य में निवेशकों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा.

Gold Digital Gold Gold Investment