/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/27/0RUfS04UrMFDh4EkOntp.jpg)
रियलमी ने GT सीरीज में 3 नए प्रीमियम स्मार्टफोन शामिल किए. (Image: Realme )
realme GT 7, realme GT 7 Dream Edition, realme GT 7T, New Premium Smartphone launched: रियलमी जीटी (Realme GT) सीरीज का विस्तार हुआ. फोन निर्माता कंपनी ने 3 नए स्मार्टफोन Realme GT 7, Realme GT 7T, और GT 7 Dream Edition लॉन्च किए. इन स्मार्टफोन्स को पावरफुल फीचर्स, फॉस्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी और प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इन डिवाइस की कितनी कीमत है? कब से सेल शुरू होगी. हर एक फोन क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं आइए एक-एक कर जानते हैं.
Realme GT 7 फोन इन खूबियों से है लैस
Realme GT 7 भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसमें MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट दिया गया है. इसमें 6.78-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है. कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP + 50MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा है. यह फोन 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग से सिर्फ 40 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. इसमें AI ग्लेयर रिमूवल, लैंडस्केप+ और ट्रांसलेटर जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं, और यह IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है.
प्रोसेसर - भारत का पहला स्मार्टफोन जिसमें MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट है.
डिस्प्ले - 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले, 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस.
कैमरा - 50MP + 50MP + 8MP ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा.
बैटरी - 7,000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग (0 से 100% सिर्फ़ 40 मिनट में).
AI फीचर्स - AI ग्लेयर रिमूवल, लैंडस्केप+ और ट्रांसलेटर जैसी स्मार्ट सुविधाएं.
IP रेटिंग - IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस.
Realme GT 7 की कीमत
Realme GT 7 की कीमत 39,999 रुपये से शुरू है. इसके मिड वेरिएंट को 42,999 रुपये और टॉप वेरिएंट को 46,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
वेरिएंट - कीमत
8GB + 256GB - 39,999 रुपये
12GB + 256GB - 42,999 रुपये
12GB + 512GB - 46,999 रुपये
लेटेस्ट फोन दो कलर विकल्प - आइससेंस ब्लैक और आइससेंस ब्लू में लॉन्च किया गया है.
कब से शुरू हो रही है सेल
Realme GT 7 फोन की सेल 30 मई 2025 से शुरू होगी. इस दिन दोपहर 12 बजे के बिक्री शुरू हो जाएगी. ग्राहक अमेजन (Amazon) और रियलमी (Realme) स्टोर पर से ऑर्डर दे सकेंगे.
Realme GT 7T हैंडसेट में मिलेंगे ये फीचर्स
Realme GT 7T में 6.80-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद व्यूइंग अनुभव प्रदान करता है. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8400-Max प्रोसेसर से लैस है, जो पावरफुल परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 7,000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग की सुविधा इसे लंबे समय तक उपयोग के लिए उपयुक्त बनाती है. बेहतर कूलिंग के लिए इसमें 7,700 mm² का सिंगल यूनिट वेपर चेंबर भी मौजूद है, जो थर्मल मैनेजमेंट को प्रभावी बनाता है.
डिस्प्ले - 6.80-इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर - MediaTek Dimensity 8400-Max
कैमरा - 50MP + 8MP डुअल रियर कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा
बैटरी - 7,000mAh + 120W फास्ट चार्जिंग
थर्मल - 7,700 mm² सिंगल यूनिट वेपर चेंबर
Realme GT 7T की कीमत
वेरिएंट - कीमत
8GB + 256GB - 34,999 रुपये
12GB + 256GB - 37,999 रुपये
12GB + 512GB - 41,999 रुपये
कलर विकल्प - तीन - आइससेंस ब्लैक, आइससेंस ब्लू, रेसिंग येलो
इसकी बिक्री भी 30 मई से शुरू हो रही है.
13 जून से Realme GT 7 Dream Edition की होगी सेल
Realme ने Aston Martin Aramco F1 Team के साथ मिलकर खासतौर पर डिजाइन किया गया GT 7 Dream Edition लॉन्च किया है, जो 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ मिलेगा. इसकी कीमत 49,999 रुपये रखी गई है और यह आकर्षक Aston Martin Racing Green कलर विकल्प में उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन F1 कार से प्रेरित डिजाइन, खास सिम पिन और सिल्वर विंग केस जैसे प्रीमियम एक्सेसरीज़ के साथ आता है. GT 7 Dream Edition की बिक्री 13 जून से शुरू होगी.
बुकिंग और डिस्काउंट
लॉन्च के साथ ही Realme GT 7 सीरीज की अमेजन पर प्री-बुकिंग शुरू हो गई है, जिसे 999 रुपये में बुक किया जा सकता है. GT 7 पर Realme यूजर्स को 10 हजार और Non-Realme यूजर्स को 8 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. GT 7T पर 9 हजार और 8 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है. पहली सेल 29 मई को होगी. इन डिवाइस के साथ 4 साल तक OS अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी पैच भी मिलेगा.