scorecardresearch

Vodafone Idea ने शुरू की 5G सर्विस, जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए क्या है कंपनी का प्लान

Vodafone Idea : वोडाफोन आइडिया ने भारत में अपनी 5G सेवाएं शुरू कीं. इसकी शुरुआत मुंबई से होगी और इसके बाद पांच अन्य शहरों में सेवाएं शुरू की जाएंगी. इस कदम से कंपनी ग्राहकों को बनाए रखने पर फोकस है.

Vodafone Idea : वोडाफोन आइडिया ने भारत में अपनी 5G सेवाएं शुरू कीं. इसकी शुरुआत मुंबई से होगी और इसके बाद पांच अन्य शहरों में सेवाएं शुरू की जाएंगी. इस कदम से कंपनी ग्राहकों को बनाए रखने पर फोकस है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Vodafone Idea Stock Price, Buy or Sell Vodafone Idea, Vodafone Idea, outstanding spectrum dues

Vodafone Idea News : वोडाफोन आइडिया मुंबई से इसकी शुरुआत के बाद अप्रैल तक दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़, पटना और मैसूर में अपनी 5जी सेवाओं का विस्तार करेगी. (Reuters)

Vodafone Idea Start 5G Services : वोडाफोन आइडिया ने बुधवार को भारत में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कीं. इसकी शुरुआत मुंबई से होगी और इसके बाद पांच अन्य शहरों में सेवाएं शुरू की जाएंगी. कंपनी ने ग्राहकों की संख्या में गिरावट को रोकने और दुनिया के दूसरे सबसे बड़े दूरसंचार बाजार में बड़ी प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले मजबूत स्थिति में आने के लिए इस नई पेशकश पर दांव लगाया है. 

वोडाफोन आइडिया की 5जी सेवाएं फिलहाल 299 रुपये से शुरू होने वाले ‘प्लान’ के लिए असीमित ‘ऐड-ऑन’ के रूप में पेश की जाएंगी, हालांकि इस शुरुआती ‘ऑफर’ की अवधि निर्दिष्ट नहीं की गई है. वोडाफोन आइडिया ने कहा कि वह अगले 3 साल में 17 ‘सर्किल’ में 100 शहरों/कस्बों में सेवा शुरू करने की योजना बना रही है. उसके पास विस्तार योजना को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त पूंजी है.

Advertisment

Also Read : IPO News : एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस आईपीओ का कितना है प्राइस बैंड? ग्रे मार्केट में अभी से क्रेज, खत्‍म होगा प्राइमरी मार्केट का सूखा

Vi : आगे किन शहरों में शुरू होगी 5G सर्विस

वोडाफोन आइडिया के चीफ टेक्निकल आफिसर (सीटीओ) जगबीर सिंह ने न्यूज एजेंसी से कहा कि मुंबई से इसकी शुरुआत के बाद हम अप्रैल तक दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़, पटना और मैसूर में अपनी 5जी सेवाओं का विस्तार करेंगे. महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और चेन्नई में सेवाएं अगले चरण में शुरू की जाएंगी. उन्होंने कहा कि वोडाफोन आइडिया 5जी उपकरणों की पहुंच और सर्विसेज डिमांड के आधार पर अतिरिक्त शहरों को जोड़ना जारी रखेगा. 

सिंह ने कहा कि हमारे पास नवीनतम और एडवांस नेटवर्क मैनेजमेंट सिस्टम होने का लाभ है, जो ‘डाउनटाइम’ को इस तरह से मैनेज करने के लिए तैयार किया गया है कि नेटवर्क अपग्रेड के दौरान यूजर्स को कोई रुकावट का सामना नहीं करना होगा. 

Also Read : IndusInd Bank का येस बैंक जैसा होगा हाल या कुछ पॉजिटिव भी दिख रहा है? ब्रोकरेज ने बताया शेयर का भविष्‍य

वोडाफोन आइडिया के शेयर चढ़े

इस खबर के बाद वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea Stock Price) के शेयरों में अच्छी तेजी आ गई. शेयर फिलहाल 5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 7.50 रुपये पर पहुंच गए हैं. जबकि मंगलवार को यह 7.10 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर इस साल 7 फीसदी और 6 महीने में 28 फीसदी कमजोर हो चुके हैं.

Also Read : TCS : भारी डिस्‍काउंट पर मिल रहा है टीसीएस का स्‍टॉक, 2 दिग्‍गज ब्रोकरेज ने खरीदने की दी सलाह, कितना लगाया रिटर्न अनुमान?

5जी में पहले से रिलायंस जियो और भारती एयरटेल

वोडाफोन आइडिया के बड़े प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो (Reliance Jio) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) महत्वपूर्ण 5जी आधार के साथ बाजार पर हावी हैं. दिसंबर 2024 तक जियो के पास 17 करोड़ 5जी ग्राहक थे और भारती एयरटेल के यूजर्स की संख्या 12 करोड़ थी. वोडाफोन आइडिया के लिए यह पेशकश इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि संकटग्रस्त दूरसंचार कंपनी भारतीय दूरसंचार बाजार में अपनी स्थिति फिर से हासिल करना चाहती है, जहां अक्टूबर 2022 में 5जी नेटवर्क की घोषणा की गई थी.

Reliance Jio Vodafone Idea Bharti Airtel 5g