scorecardresearch

IPO News : एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस आईपीओ का कितना है प्राइस बैंड? ग्रे मार्केट में अभी से क्रेज, खत्‍म होगा प्राइमरी मार्केट का सूखा

IPOI Alert : DRHP के अनुसार इस आईपीओ में सिर्फ फ्रेश इश्‍यू होगा, इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) नहीं होगा. कंपनी 2 रुपये के फेस वैल्‍यू पर 2,85,71,728 शेयर जारी करेगी. आज प्राइस बैंड का एलान होने वाला है.

IPOI Alert : DRHP के अनुसार इस आईपीओ में सिर्फ फ्रेश इश्‍यू होगा, इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) नहीं होगा. कंपनी 2 रुपये के फेस वैल्‍यू पर 2,85,71,728 शेयर जारी करेगी. आज प्राइस बैंड का एलान होने वाला है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
vikram solar ipo, IPO Alert, ipo update, vikram solar ipo rating, brokerage on vikram solar ipo, price band of vikram solar ipo

Upcoming IPO : एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस एक बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) तकनीक-सक्षम कंपनी है, जो बढ़ते कंस्‍ट्रक्‍शन मैटेरियल मार्केट में काम कर रही है. (Pixabay)

Arisinfra Solutions IPO Price Band : आईपीओ मार्केट में 14 फरवरी 2025 के बाद से ही चल रहा सूखा अब खत्‍म होने वाला है. 1 महीने से भी ज्‍यादा समय के बाद कोई मेनबोर्ड आईपीओ (IPO)खुलने जा रहा है. एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ 20 मार्च को खुल रहा है और इसे 25 मार्च तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. 26 मार्च को शेयर अलॉट होंगे, जबकि 27 मार्च को डीमैट अकाउंट में क्रेडट होगा. 28 मार्च को शेयर में बीएसई और एनएसई पर ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी. 

Also Read : IndusInd Bank का येस बैंक जैसा होगा हाल या कुछ पॉजिटिव भी दिख रहा है? ब्रोकरेज ने बताया शेयर का भविष्‍य

प्राइस बैंड और इश्‍यू साइज

Advertisment

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस ने पिछले साल अगस्त में 600 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए सेबी (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था. DRHP के अनुसार इस आईपीओ में सिर्फ फ्रेश इश्‍यू होगा, इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) नहीं होगा. कंपनी 2 रुपये के फेस वैल्‍यू पर 2,85,71,728 शेयर जारी करेगी. कंपनी ने आईपीओ के एि अभी प्राइस बैंड का एलान नहीं किया है, लेकिन आज इसका एलान होने जा रहा है. प्राइस बेंड का एलान होते ही इस खबर में अपडेट किया जाएगा. 

Also Read : TCS : भारी डिस्‍काउंट पर मिल रहा है टीसीएस का स्‍टॉक, 2 दिग्‍गज ब्रोकरेज ने खरीदने की दी सलाह, कितना लगाया रिटर्न अनुमान?

किसके लिए कितना रिजर्व 

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस के आईपीओ में 75 फीसदी हिस्‍सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व किया गया है. जबकि 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स (NII) के लिए, और 10 फीसदी हिस्‍सा हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है. कंपनी आईपीओ से मिलने वाले फंड का यूज कर्ज चुकाने, अपनी वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने और अपनी सब्सिडियरी कंपनी बिल्डमेक्स-इंफ्रा में निवेश करने के लिए करेगी.

Also Read : Tata Motors : टाटा मोटर्स पर नुवामा का भरोसा कायम, 861 रुपये टारगेट के साथ स्‍टॉक खरीदने की सलाह, गिनाए ये 7 ट्रिगर्स

Arisinfra Solutions IPO : GMP

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस के आईपीओ के लिए अभी प्राइस बैंड की डिटेल नहीं आई है, लेकिन ग्रे मार्केट में अभी से इसका क्रेज दिखने लगा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक 100 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है; लंबे समय तक आईपीओ मार्केट में सूखा रहने की वपह से ग्रे मार्केट में इस तरह का क्रेज दिख रहा है. Link Intime India इस आईपीओ के लिए रजिस्‍ट्रार है, जबकि JM Financial, IIFL Securities, और Nuvama Wealth Management इसके लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. 

Also Read : Gold Rate Today : सोना एमसीएक्‍स पर 89,000 रुपये के करीब, चांदी भी आल टाइम हाई पर, कैसे बनाएं मुनाफे की स्‍ट्रैटेजी?

कंपनी के बारे में

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस एक बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) तकनीक-सक्षम कंपनी है, जो बढ़ते कंस्‍ट्रक्‍शन मैटेरियल मार्केट में काम कर रही है. कंपनी वैरिएस कंस्‍ट्रक्‍शन मैटेरियल्‍स की थोक मात्रा खरीदने के लिए खरीद प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए टेक्‍नोलॉजी और ह्यूमन एक्‍सपर्टीज के मिक्‍स का उपयोग करती है. DRHP के अनुसार, 1 अप्रैल, 2021 और 31 मार्च, 2024 के बीच, एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस ने मुंबई (महाराष्ट्र), बेंगलुरु (कर्नाटक) और चेन्नई (तमिलनाडु) सहित अलग अलग शहरों में एग्रीगेट्स, रेडी-मिक्स कंक्रीट (RMC), स्टील, सीमेंट, कंस्‍ट्रक्‍शन केमिकल्‍स और वालिंग सॉल्‍यूशंस सहित 10.35 मिलियन मीट्रिक टन (MT) कंस्‍ट्रक्‍शन मैटेरियल वितरित की.

Sebi stock market listing IPO Market Ipo